[ आपात उपबन्ध ] Aapat Upbandh Gk Questions In Hindi

[ आपात उपबन्ध ] Aapat Upbandh Gk Questions In Hindi is very important topic of Indian Polity / Indian Constituion (भारतीय राजव्यवस्था / भारतीय संविधान ) in the exam point of view. We are going to share the set of 20 Multiple Choice Questions in this post. Complete the all practice set of this topic that are provided by Akresult

यहाँ प्रकाशित किए आपात उपबन्ध सवाल जवाब सेट ( Indian Polity Constitution GK Mcq Quiz In Hindi) के आधार पर बनाये गए है जिनमें लगभग 10 प्रश्न और उत्तर दिए है जिनमे आप आपात उपबन्ध के सभी विषयों की प्रश्नोत्तरी पढ़ सकते हो| These All Constitution Quiz is an Important for SSC, UPSC, Railway, Bank, IBPS, Patwari, police, REET, RAS, Examination

507
Created on By Ak Result

आपात उपबन्ध GK Questions

इस पोस्ट अथवा क्विज़ टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे

1 / 11

जिस दिन राष्ट्रपति, वित्तीय आपातकाल की घोषणा करता है उसके ........ के अंदर ही इसको संसद के दोनों सदनों द्वारा अनुमोदित किया जाना चाहिए.

2 / 11

निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है?

3 / 11

अभी तक भारत में कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल लागू किया गया है ?

4 / 11

निम्न में से कौन सा कथन सत्य नही है ?

5 / 11

राष्ट्रीय आपातकाल की दशा में कौन से मूल अधिकार स्वतः निरस्त नही होते हैं ?

6 / 11

भारत में वित्तीय आपात अभी तक कितनी बार लगाया गया है ?

7 / 11

युद्ध, बाह्य आक्रमण और सशस्त्र विद्रोह की स्थिति में कौन सा आपातकाल लगाया जायेगा ?

8 / 11

यदि संसद के दोनों सदनों द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा का अनुमोदन हो गया हो तो यह कितने समय तक प्रभावी रहेगा ?

9 / 11

भारतीय संविधान के किस आर्टिकल में वित्तीय आपातकाल के प्रावधान हैं?

10 / 11

भारत में राष्ट्रीय आपातकाल पहली बार कब लगाया गया था?

11 / 11

निम्नलिखित में से किस संवैधानिक संशोधन ने राष्ट्रपति को भारत के किसी विशेष हिस्से पर राष्ट्रीय आपातकाल लगाने के लिए अधिकार दिया है?

Your score is

The average score is 52%

0%

[ आपात उपबन्ध ] Aapat Upbandh Gk Questions In Hindi का Objective Questions share करने जा रहा हूं आपात उपबन्ध Objective Questions को cover किया गया है


Note : इस टेस्ट से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा अपने सुझाव कमेंट में प्रस्तुत करें।

27
29
28
26
25
24
23
22
21
20

[ आपात उपबन्ध ] Aapat Upbandh Gk Questions In Hindi इसमें जितने भी Multiple Choice Questions (MCQ) and Answers on the Indian Constitution (आपात उपबन्ध) को cover किया गया है सारे questions differentdifferent Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|

Join Telegram Channel

[Note यदि आपलोगों को Akresult के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके]

Join Whatsapp Group

[ आपात उपबन्ध ] Aapat Upbandh Gk Questions In Hindi – इस भाग में आपात उपबन्ध संबंधित बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर हिंदी भाषा में ( Indian Constitution Questions with Answers in Hindi) प्रकाशित किये गए हैं जिसका अध्ययन कर विधार्थी आगामी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है.

Q .जिस दिन राष्ट्रपति, वित्तीय आपातकाल की घोषणा करता है उसके …….. के अंदर ही इसको संसद के दोनों सदनों द्वारा अनुमोदित किया जाना चाहिए.
【a】2  माह
【b】 3  माह
【c】 6  माह
【d】 6 सप्ताह

【a】2  माह

Q.निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
【a】आर्टिकल 352: राष्ट्रीय आपातकाल
【b】 आर्टिकल 368: संविधान संशोधन
【c】 आर्टिकल 356: राज्य में आपातकाल (राष्ट्रपति शासन)
【d】 आर्टिकल अनुच्छेद 358: देश में वित्तीय आपातकाल

【d】 आर्टिकल अनुच्छेद 358: देश में वित्तीय आपातकाल

Q .निम्नलिखित में से किस संवैधानिक संशोधन ने राष्ट्रपति को भारत के किसी विशेष हिस्से पर राष्ट्रीय आपातकाल लगाने के लिए अधिकार दिया है?
【a】 38th
【b】 40th
【c】42nd
【d】 62nd

【c】42nd

Q.भारत में राष्ट्रीय आपातकाल पहली बार कब लगाया गया था?
【a】 1965
【b】 1991
【c】 1975
【d】 कभी नहीं.

【d】 कभी नहीं.

Q.भारतीय संविधान के किस आर्टिकल में वित्तीय आपातकाल के प्रावधान हैं?
【a】 आर्टिकल 352
【b】 आर्टिकल 356
【c】 आर्टिकल 360
【d】 उपर्युक्त में से कोई नहीं

【c】 आर्टिकल 360

Q. यदि संसद के दोनों सदनों द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा का अनुमोदन हो गया हो तो यह कितने समय तक प्रभावी रहेगा ?
【a】 1 माह
【b】 2 माह
【c】 6 माह
【d】 3 माह

【c】 6 माह

Q. युद्ध, बाह्य आक्रमण और सशस्त्र विद्रोह की स्थिति में कौन सा आपातकाल लगाया जायेगा ?
【a】 356
【b】 352
【c】 360
【d】 निम्न में से कोई नही

【b】 352

Q. भारत में वित्तीय आपात अभी तक कितनी बार लगाया गया है ?
【a】 1
【b】 2
【c】 3
【d】 कभी नही

【d】 कभी नही

Q. राष्ट्रीय आपातकाल की दशा में कौन से मूल अधिकार स्वतः निरस्त नही होते हैं ?
【a】 अनुच्छेद 19
【b】 20
【c】 21
【d】 b और c दोनो

【d】 b और c दोनों

Q. निम्न में से कौन सा कथन सत्य नही है ?
【a】 अनुच्छेद 19 के मूल अधिकारों को युद्ध अथवा बाह्य आक्रमण के आधार पर घोषित राष्ट्रीय आपातकाल में ही निलंबित किया जा सकता है
【b】 अनुच्छेद 19 के मूल अधिकारों को सशस्त्र विद्रोह के आधार पर घोषित राष्ट्रीय आपातकाल में निलंबित नही किया जा सकता है
【c】 जब राष्ट्रीय आपातकाल समाप्त हो जाता है तो अनुच्छेद 19 स्वतः पुनर्जीवित हो जाता है
【d】 जब राष्ट्रीय आपातकाल लागू किया जाता है तो अनुच्छेद 19 के मूल अधिकार राष्ट्रपति के आदेश के बाद निरस्त होते हैं

【d】 जब राष्ट्रीय आपातकाल लागू किया जाता है तो अनुच्छेद 19 के मूल अधिकार राष्ट्रपति के आदेश के बाद निरस्त होते हैं

Q. अभी तक भारत में कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल लागू किया गया है ?
【a】 2
【b】 3
【c】 4
【d】 5

【b】 3

[ आपात उपबन्ध ] Aapat Upbandh Gk Questions In Hindi, Most Important Indian Constitution Question Answer in Hindi, विद्यार्थियो आज हम आप सभी प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए (Indian Polity Constitution GK Mcq Quiz In Hindi आपात उपबन्ध प्रश्न-उत्तर ) को आप सभी छात्र-छात्राओ से साझा कर रहे हैं।

जो आपके सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण ‘आपात उपबन्ध में लेकर आए है। जिन्हें आप सभी अभ्यर्थी नीच दिए गए लेख के माध्यम से पढ़ सकते है, और आने वाले आगामी परीक्षा की तयारी अच्छे से कर सकते है।


आपातकाल कहाँ से लिया गया
भारत में आपातकाल का सिध्दांत जर्मनी के संविधान से लिया गया है। यह संविधान के भाग 18 में है। इसके अनुसार जब आंतरिक अथवा बाह्य कारणों से देश की सुरक्षा को खतरा हो तो राष्ट्रपति पूरा देश अपने हाथ में ले सकता है।


तीसरी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा राष्ट्रपति ने किस आधार पर की ?
आंतरिक अशांति


भारतीय संविधान के किस भाग में आपातकालीन प्रावधान हैं?


‘आपातकालीन प्रावधान’ ‘संविधान के भाग XVIII में अनुच्छेद 352 से 360 तक उपलब्ध हैं। आपातकाल के तीन प्रकार हैं – राष्ट्रीय आपातकाल (अनुच्छेद 352), राज्य आपातकाल (अनुच्छेद 356), और वित्तीय आपातकाल (अनुच्छेद 360)। आपातकालीन प्रावधान जर्मनी के वीमर संविधान से लिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *