Ak Result April 4, 2022April 5, 2022 Computer Gk Online Test Computer Gk Online Test Hindi for GK Akresult Objective Questions Answers, General Current Affairs, Gk on Computer and its History, Geography and Culture. Includes wide range of Computer GK Questions Computer Online Test Computer क्विज़ टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे निम्नलिखित में से कौन सा एक आउटपुट डिवाइस है? (a) Joystick/जॉयस्टिक (b) Plotter/प्लॉटर (c) Light Pen /लाइट पेन (d) Bar Code Reader /बारकोड रीडर Q. 'माइक्रो-साफ्ट वर्ड" उदाहरण है- (a) एक ऑपरेशन सिस्टम का (b) एक इनपुट डिवाइस का (c) एक प्रोसेसिंग डिवाइस का (d) एप्लीकेशन साफ्टवेयर का अस्थिर मेमोरी (वोलेटाइल मेमोरी) का उदाहरण है:- (a) Flash Drive/फ्लैश ड्राइव (b) Magnetic Tape/मैग्रेटिक (चुम्बकीय) टेप (c) RAM (d) Hard disk/हार्ड डिस्क विंडोज 7 में, 'टास्कबार और स्टार्टमेनू प्रॉपर्टीजडायलॉग बॉक्स में 'टास्कबार' टैब के तहत कितनेचेक बॉक्स उपलब्ध है? (a) 4 (b) 2 (c) 5 (d) 3 निम्नलिखित में से उस क्षेत्र का नाम बताएं जो किकम्प्यूटर को टेलीफोन लाइन से जोड़ती है? (a) स्कैनर (b) मॉडेम (c) सी. डी. रोम (d) प्रिंटर Q. एमएस वर्ड में, .........के लिए Ctrl + Z का प्रयोग किया जाता है। (a) डू कमांड (b) स्टेप और रिपीट कमांड (c) पेस्ट कमांड (d) अनडू कमांड इनमें से कौन-सा एक कनेक्टिंग डिवाइस है? (a) राउटर (b) हब (c)गेटवे और रिपीटर्स (d) ये सभी कम्प्यूटर को संचालित करने के लिए सामान्यआवश्यकता है- (a) ओरेकल (b) एम एस ऑफिस (c) ऑपरेटिंग सिस्टम (d) एण्टीवायरस कम्प्यूटर पर कई दूजर्स को एक साथ कार्य करने की सुविधा देताहै। लाइनक्स, विंडोज 2000 आदि मल्टीयूजर ऑपरेटिंग सिस्टमके अन्य उदाहरण है। (a) Real-time operating system मकाल प्रचालन तर (b) Single-user operating system एकल उपयोगकर्ता प्रचालन का (c) Multi-tasking operating system मल्टीटास्किा प्रचालन तर (d) Distributed operating system वितरण प्रचालन ता तत्काल मैसेजिंग एप्लिकेशन जोकि विंडोज ओएस मेंआता है उसे क्या कहा जाता है? (a) Windows Messenger / विंडोज मैसेंजर (b) Windows Chat/ विंडोज चैट (c) Talk! (d) Microsoft Outlook / माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक बाइनरी भाषा कितने अंकों की बनी है? (a) 2 (b) 3 (C) 4 (d) 16 निम्नलिखित में से कौन एप्लिकेशन (Application )साॅफ्टवेयर( Softwar) का उदाहरण नहीं है ? (A) डाटाबेस(database)साफ्टवेयर (B) वर्ड प्रोसेसिंग साफ्टवेय (C) आपरेटिंग सिस्टम साफ्टवेयर (D) ग्राफिक्स साफ्टवेयर निम्नलिखित में से कौन सा अति शक्तिशाली प्रकारका कम्प्यूटर है? (a) सुपर माइक्रो (b) सुपर कम्प्यूटर (c) माइक्रो कम्प्यूटर (d) मिनी कम्प्यूटर इंटरनेट पर प्रयुक्त कम्प्यूटर लैंग्वेज है- (a) जावा (b) बेसिक (c) कोबोल (d) पास्कल निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज एवंसबसे महँगा कम्प्यूटर है? (a) पर्सनल कम्प्यूटर (b) सुपर कम्प्यूटर (c) लेपटॉप (d) नोटबुक सएक स्प्रेडशीट में कितनी सख्या हाेती है (a) 257 (b) 254 (c) 256 (d) 255 सामान्यतः कम्प्यूटर प्रोग्राम किस कोड लैंग्वेज मेंलिखा जाता है? (a) बाइनरी (b) डेसीमल (c) ऑक्टल (d) हेक्सागोनल Q. MS वर्ड में, निम्नलिखित में से किस 'की' कॉम्बिनेशन या समुच्चय को दबाकर पेज ब्रेक इंसर्ट किया जा सकता है? (a) Ctrl + F1 (b) Shift + Enter (C) Shift + F1 (d) Ctrl + Enter किस देश में सर्वाधिक इन्टरनेट उपयोगकर्ता हैं? (a) USA/संयुक्त राज्य अमरीका B)China/चीन (c) India/भारत (d) Russia/रुस वेब ब्राउजर का एक उदाहरण है? (a) Chrome (b) माइक्रोसॉफ्ट (c) Safari (d) Firefox निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है? (a) मॉडेम एक सॉफ्टवेयर होता है। (b) मॉडेम वोल्टेज का स्थायीकरण करता है। (c) मॉडेम प्रचालन तंत्र होता है। (d) मॉडेम एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में तथा डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में बदलता है। एक्सेल में डोनट चार्ट के समान है- (a) Bubble chart/बबल चार्ट (b) Bar chart/बार चार्ट (c) Scatter chart/स्कैटर चार्ट (d) Piechart/पाई चार्ट किस खास विशेषता के माध्यम से एक्सेल डाटा सेपरिणामों की डायनामिकली गणना कर पाता है? (a) गोटू (b) टेबल (c) चार्ट (D) फार्मूला एवं फंक्शन इनमें से कौन एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टमा(प्रचालन तंत्र) का उदाहरण नहीं है? (a) Android/एंड्राइड (b) Bada/बाडा (c) Fedora/फेडोरा (d) Symbian/सिम्बियन एक डिवाइस को डाटा और इंसट्रक्शन लोकेट करनेऔर उन्हें सीपीयू को उपलब्ध कराने में लगा समयकहलाता है- (a) क्लॉक स्पीड (b) प्रोसेसिंग टाइम (c) सीपीयू स्पीड (d) एक्सेस टाइम निम्नलिखित में से कौन-सा एक सेन्ट्रल प्रसिसिंग यूनिट का एक हिस्सा है? a.एक्यूमुलेटर का एक समाकलित घटक है- (b) की-बोर्ड (c) माउस (d) ए. एल. यू. एक्सेल में स्क्रॉलिंग करते हुए भी........... का उपयोगकरके हैडिंग को दृश्यमान बनाया जा सकता है। (a) Free Pane/फ्री-पेन (b) Paradox/पैराडॉक्स (c) Fixed Pane/फिक्स्ड-पेन (d) Carousel/कैरो- यूजल कम्प्यूटर में स्टोरेज से सम्बन्धित RAM का पूर्ण रूपक्या है? (a) रैंडम एक्सेस मेमोरी (b) रियल एक्सेस टू मेमोरी c) रैंडमली अवेलेबल मेमोरी (d) रैंडम एक्सेस मशीन Q. Excel कार्यपुस्तिकाओं का फाइल (a) .txt (b) .jpg (C) .zip (d) .xls . स्प्रेडशीट अनुप्रयोग क्रमादेश निम्नलिखित में से कौन सा है? (a) MS Word/एमएस वर्ड (b) MS Excel/एमएस एक्सल (c) MS Access/एमएस एक्सेस (d) MS Powerpoint/एमएस पॉवरप्वाइंट स्लाइड शो प्रस्तुत करते समय, आप अगली स्लाइड केरूप में कोई विशिष्ट स्लाइड दर्शाने के लिए उसकाचयन करने के लिए दबा सकते है। (a) Ctrl + J (b) Ctrl+s (c) Ctrl+N (d) Ctrl+G निम्न में से कौन-सा बाइनरी नंबर का उदाहरण है? (a) 6AHI (b) 100101 (c) 005 (d) ABCD सुपर कम्प्यूटर्स प्राथमिक रूप से किसके लिएउपयोगी है? (a) इनपुट-आउटपुट इन्टेसिव प्रोसेसिंग के लिए (b) डाटा-रिट्राइवल ऑपरेशन्स के लिए (c) लेपटॉप (d) इन सबके लिए जावा है एक- निम्नस्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा असेम्बली भाषा मशीनी भाषा आपस में जुड़े सरकारी, शैक्षणिक, कॉरिट,सार्वजनिक और निजी कंप्यूटर की एक वैश्विक प्रणाली है। (a) Intranet/इंट्रानेट (b) Internet/इंटरनेट (c) Extranet/एक्स्ट्रानेट d) Darknet/डार्कनेट ईथरनेट को अन्य किस रूप में भी जाना जाता है- (a) 803.2 (b) 802.3 (c) 802.5 (d) 802.11b स्टेटसबार माइक्रोसॉफ्ट वर्ड विंडो के पर प्रदर्शित होता है। (a) शीर्ष (b) बाएँ भाग (C) तल (d) दाएँ भाग निम्नलिखित में से किस समूह में केवल आउटपुट डिवाइस है- (a) स्कैनर, प्रिंटर, मॉनीटर (b) की-बोर्ड, प्रिंटर, मॉनीटर (c) माउस, प्रिंटर, मॉनीटर (d) प्लाटर, प्रिंटर, मॉनीटर Q.एक बड़ी मात्रा में विस्तृत डेटा को व्यक्त करने के लिए सबसे श्रेष्ठ एप्लीकेशन क्या होगी (a) Outlook/आउटलुक (b) Excel/एक्सेल (c) Word/वर्ड (d) PowerPoint/पॉवरपॉइंट इनमें से क्या प्रचालन प्रणाली (ऑपरेटिंगनहीं है? (a) काली लिनक्स (Kali Linux) (b) विंडोज (Windows) (c) जे.वी.एम. (JVM) (d) मैक ओ.एस. (Mac OS) निम्नलिखित में से कौन विंडोज सेटअल के लिए एकप्रक्रिया नहीं है? (a) Offline configuration (b) Online configuration (C) Windows PE (d) Down-level What is the short key for insertion of a newslide in MS-Power Point ?MS-पावर प्वाइंट में नई स्लाइड को प्रविष्ट के लिएशॉर्ट की कौन सी है? (a) Ctrl + Insert (b) Ctrl+N (C) Ctrl + O (d) Ctrl+M कम्प्यूटर में RAM है- (a) नान-वोलाटाइल मेमोरी b) वोलाटाइल तथा नॉन वोलाटाइल दोनों मेमोरी (c) इनमें से कोई नहीं (d) वोलाटाइल मेमोरी Q. Microsoft Word प्रलेख में, परिच्छेद का चयन करने के लिए लघुतम संभव तकनीक कौन सी है? (a) आरंभिक बिंदु का चयन करते हुए, परिच्छेद का चयन करें तथा माउस को अंतिम बिंदु तक सरका कर लाएँ। (b) कर्सर को पैराग्राफ में कहीं भी रखें और Ctrl + S को दबाएं (c) कर्सर को परिच्छेद में कहीं भी रखें तथा माउस के बाएँ क्लिक बटन को तीन बार दबाएँ। (d) कर्सर को परिच्छेद में कहीं भी रखें तथा Ctrl + P दबाएँ परम पम (Param Padam) जो हाल में चर्चा का विषयथा- (a) भारत सरकार द्वारा स्थापित एक 'नवीन नागरिक पुरस्कार' (New Civilian Award) है (b) भारत द्वारा विकसित महाअभिकलित्र (Super Computer) का नाम है (c) भारत की उत्तरी तथा दक्षिणी नदियों को जोड़ने के लिए of ‘प्रस्तावित नहरों के तन्त्र' (Proposed Canal System) का (d) मध्य प्रदेश में ई-प्रशासन (E-governance) को सुकर दूर के स्थानों पर स्थित दो कंप्यूटरों के बीच फ़ाइलोंको स्थानांतरित करने के लिए, वे आपस में किसकेद्वारा कनेक्ट करना चाहिए? a) इंटरनेट (b) हद (c) रिपीटर (d) मोडम लिए स्क्रीन के टॉप पर FILE-EDIT-FONT-TOOLS जैसी कमांड क्या होती है? (a) मेन्यू बार (b) टूल बार (c) यूजर फ्रेडली (d) वर्ड प्रोसेसर Q.निम्न में से कौन-सा हाइपर मीडिया संरचनाओं के माध्यम से नेविगेट करने के लिए उपयोग किया जाता है? (a) Nodes/नोड्स (b) Keys/कीज (c) None of these/इनमें से कोई भी नहीं (d) Buttons/बटन्स वेब अस्तित्व में आया- (a) अमेरिका में (b) भारत में (c) स्विट्जरलैण्ड में (d) जापान में इनमें से कौन सी स्क्रिप्टिंग भाषा है? (a) Pascal/ पास्कल (b) Perl / पर्ल (c) X86 (d) C# जटिल वैज्ञानिक गणनाओं के लिए प्रयोग किया जाता है? (a) BASIC (b) FORTRAN (C) COBOL (d) PASCAL 12009 को एक घोषणा द्वारा इसे संशोधित किया गया।विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क कौन-सा है? (a) इंटरनेट (b) इंट्रानेट (c) वी.पी.एन. (VPN) (d) डब्ल्यू. ए. एन. (WAN) Q.माइक्रोसॉफ्ट वर्ड तालिका में एक क्रम में एक सेल से दूसरे सेल में आगे बढ़ने के लिए दबाना होता है। (a) Shift (b) Spacebar (C) Enter (d) Tab मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जाता है? (a) जिंग-जैग (b) हॉरिजॉन्टली (c) डायगोनली (d) केंद्र से सबसे दूर के कोने तक निम्नलिखित में से किसका प्रयोग आब्जेक्टिव आंसर- सीट को सुधारने के लिए किया जाता है- (a) सीडी-रोम (b) MICR (c) बार कोड (d) OCR लीज्ड कनेक्शन माना जाता है - (a) स्तर एक कनेक्शन (b) स्तर दो कनेक्शन (c) स्तर तीन कनेक्शन (d) स्तर चार कनेक्शन एक साधारण डेटा संचार प्रणाली आम तौर पर एक या (a) LAN (b) मॉडेम (c) WAN (d) केवल Q.फाइल खोलने के लिए शॉर्टकट क्या है? (a) Ctrl + Alt (b) Shift +05) (c) Alt + O (d) Ctrl + O Both RAM and ROM are-रैम और रोम दोनों हैं- (a) Random access memory (b) Sequential access memory c) Read and write memory (d) Read only memory सुपर कम्प्यूटर के लिए शब्द लम्बाई की परास होती (a) 16 बिट तक (b) 32 बिट तक (c) 64 बिट तक (d) 128 बिट तक कम्प्यूटर का मॉनीटर होता है- (a) स्टोरेज डिवाइस (b) प्रोसेसिंग डिवाइस (c) इनपुट डिवाइस (d) आउटपुट डिवाइस स्क्रीन या मॉनीटर डिवाइसेज है-Screen or Monitor Devices is- (a) हार्ड कापी/Hard copy (b) साफ्ट कापी/Soft copy (c) इनपुट डिवाइसेज/ Input devices (d) डिस्प्ले डिवाइसज/Display devices Q.एक बड़ी मात्रा में विस्तृत डेटा को व्यक्त करने के लिए सबसे श्रेष्ठ एप्लीकेशन क्या होगी (a) Outlook/आउटलुक (b) Excel/एक्सेल (c) Word/वर्ड (d) PowerPoint/पॉवरपॉइंट गूगल ने किस वेब ब्राउजर को विकसित किया था? (a) इंटरनेट एक्सप्लोरर (b) फायरफॉक्स (C) सफारी (d) क्रोम Explorer, Google Chrome आदि द्वारा प्रयोग कीजाने वाली शॉर्टकट की क्या है? (a) F10 (b) F8 (C) FII (d) F12 सबसे पहले इंटरनेट का नाम क्या था? (a) UNIVNET (b) USNET (c) ARPANET (d) EURONET Q. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2013 में किस मेनू में पंक्ति की ऊँचाई को बदलने के लिए टेबल रो हाइट शामिल है? (a) Page layout (b) Design (c) Layout (d) Insert Q. एम.एस. वर्ड डाक्यूमेंट में अक्षरों के नीचे लाल लहर (Red Wavy Underline) का निशान दर्शाता है- (a) स्पेलिंग की त्रुटि (b) ग्रामर त्रुटि (c) एड्रेस ब्लॉक (d) प्रिंटिंग त्रुटि निम्नलिखित में से कौन-सी कम्प्यूटर की अस्थास्मृति है? (a) Hard disk/हार्ड डिस्क (b) ROM (C) RAM (d) Floopy disk/फ्लॉपी डिस निम्नांकित में से कौन सिस्टम सॉफ्टवेयर का उदाहरण है? (a) MS-Word/एमएस-वर्ड (b) UNIX/यूनिक्स (c) Anti-virusarएंटीवायरस (d) Marita firefo/मोजिला फायरफॉक्स निम्न में से कौन सा विकल्प लोकल एरिया नेटवर्क(LAN) और इंटरनेट के बीच बैरियर के रूप में कार्यकरता है? (a) SQL Injection/एसक्यूएल इंजेक्शन (b) Hashing/हशिंग (c) Firewall/फ़ायरवॉल (d) Cross Server Scripting/क्रॉस सर्वर स्क्रिप्टिंग आपकी मूल फ़ाइल को अधिलेखित किये बिना- (a) New/न्यू (b) Save/सेव (c) Save As/सेव ऐज (d) Open/ओपन माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2013 में, एक सेल में कुलवर्ण हो सकते है। (a) 32,767 (b) 16,384 (c) 409 (d) 255 कोन अपूर्ण तथ्य (Raw facts) को बताता हैऔर किसमे डाटा अर्थपूर्ण बन जाता है। (a) सूचना, रिपोटिंग (b) डाटा, सूचना (c) सूचना, बिट्स (d) रिकार्ड, बाइट्स लाइनक्स LAMP प्रोग्राम का एक लोकप्रिय बेबसर्वरसेट है, जहाँ पर 'A' का तात्पर्यसे है। (a) Apache/ अपाचे (b) Android/पॉयड (c) Adobe/एडाव (d) Apple/एणत बाउजर खोलने के बाद किसी वेबसाइट को देखने केलिए निम्नलिखित में से पहला चरण क्या है? (a) ब्राउज़र विंडो को रि-फ्रेश करना (b) इंटरनेट ब्राउजर सेटिंग्स खोलना (c) ब्राउज़ एड्रेस बार में वेबसाइड ऐड्स टाइप करना (d) "बैक" बटन पर क्लिक करना ROM?/निम्नलिखित में से कौन-सा रोम का वर्णनकरता है? (a) Read Once Memory/रीड वन्स मेमोरी (b) Read On Memory/रीड ऑन मेमोरी (c) Read Other Memory/रीड अदर मेमोरी (d) Read Only Memory/रीड ओनली मेमोरी Q. MS एक्सेल 2016 में, ओपन डायलॉग बॉक्स खोलने हेतु शॉर्टकट 'की' क्या है? (a) Alt + F12 (b) Ctrl + F12 (c) Shift + F12 (d) F12 वह आदमी जो कम्प्यूटर का जनक समझा जाता है (a) चार्ल्स बैबेज (b) होलरिप (c) लेबनिज (d) ब्लेज पास्क जावा को किस कम्पनी ने विकसित किया था? (a) Microsoft/माइक्रोसॉफ्ट (b) Sun/सन (c) Novell/नोवेल (d) Oracle/ऑरेकल कौन सा आउटपुट डिवाइस पेन का उपयोग करके कंप्यूटर से दिए गए कमांड के आधार पर पेपर पर चित्र बनाता है? (a) Scanner/स्कैनर (b) Monitor/मॉनिटर (c) Inkjet printer/इंक जेट प्रिंटर (d) Drum plotter/ड्रम प्लॉटर LAN (स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क) से जुड़े कम्प्यूटर......सकते हैं। (a) तेज चलते हैं (b) ऑनलाइन हो जाते हैं (c) सूचना और या पेरिफरल इक्विपमेंट शेयर करते हैं (d) ई-मेल करते हैं। Q.MS-वर्ड का प्रयोग मूलतः निम्नलिखित के लिए किया जाता है- (a) creating databases/डाटाबेस सृजित करने (b) analyzing the data/डाटा का विश्लेषण करने (C) preparing the various documents विभिन्न प्रलेख तैयार करने (d) preparing slides/स्लाइड तैयार करने प्रोग्राम के निर्देशों को बाइनरी में दर्शाया गया है और किसमे संग्रहीत किया गया है जिसमें से वे सीपीयू द्वारा प्राप्त, डिकोड और निष्पादित किए गए हैं। (a) memory (b) memory and chip (c) chip (d) control unit यूनिक्स (UNIN) प्रचालन सिस्टम किसके लिए। उपयुक्त होता है? (a) वास्तविक समय संसाधन (b) वितरित संसाधन (c) एकल प्रयोक्ता (d) बहु-प्रयोक्ता सुपर कम्प्यूटर का प्रयोग निम्नलिखित में से किसअनुप्रयोग के लिए किया जाएगा? (a) बिजनेस कम्प्यूटिंग (b) डेस्कटॉप पब्लिशिंग (c) मौसम पूर्वानुमान (d) कम्प्यूटर साधित डिजाइनिंग प्रत्येक स्प्रेडशीट फाइल को वर्कबुक कहते हैं, क्योंकि- (a) यह चार्ट और ग्राफ से युक्त होता है (b) इसमें टेक्स्ट और डाटा सम्मिलित होता है (c) यह संशोधित किया जा सकता है (d) यह वर्कशीटों और चार्टशीटों से युक्त बहुत-सी शीटों को सम्मिलित करता है Q. वर्ड दस्तावेज में निम्न में से कौन एक पैराग्राफ के ऊपर या नीचे स्पेस की मात्रा को निर्धारित करता है? (a) पंक्ति स्पेसिंग (Line Spacing) (b) पैराग्राफ स्पेसिंग (Paragraph spacing) (c) वर्ण स्पेसिंग (Character spacing) (d) शब्द स्पेसिंग (Word spacing) जॉयस्टिक है एक- (a) Input device/इनपुट डिवाइस (b) Output device/आउटपुट डिवाइस (c) Storage device/स्टोरेज डिवाइस (d) दोनों इनपुट और आउटपुट डिवाइस निम्नलिखित में से कौन-सा कम्प्यूटरों को टेलीफोनलाइनों का प्रयोग कर डाटा अंतरित करने की अनुमतिदेता है- (a) कुंजी पटल (b) सीपीयू (c) माडेम (d) प्रिंटर बाइनरी प्रणाली के दो अंक कौन-कौन से होते हैं? (a) 1 एवं 9 (b) 1 एवं 0 (c) 1 एवं 4 (d) 1 एवं 2 OCR का पूरा रूप है- (a) Optical Character Recognition (b) Optical CPU Recognition (c) Optimal Character Rendesing (d) Other Character Recognition CPU वर्तमान में जिन प्रोग्रामों और डाटा को प्रोसैसकर रहा है उन्हें स्टोर करने के लिए किस कम्प्यूटरमेमोरी का प्रयोग किया जाता है? (a) मास मेमोरी (b) इंटर्नल मेमोरी (c) नॉन-वोलेटाइल मेमोरी (d) PROM निम्नलिखित के विकास के लिए उत्तरदायी है- (a) वेबसाइट (b) ऑनलाइन (c) ई-मेल (d) इंटरनेट माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2013 में, निम्न में से किस मेनू में इन्सर्ट रो/कॉलम टेबल सम्मिलित है? (a) Design (b) Insert (c) Layout (d) Page Layout Which command is used to start a slide show?स्लाइड शो शुरू करने के लिए कौन सी कमांड काप्रयोग होता है? (a) Template/टेम्पलेट (b) Slide Show/स्लाइड शो (c) File/फाइल (d) Tools/टूल्स राउटर (Router) किस प्रकार की युक्ति है ? (a) आगत (Input) (b) निर्गत (Output) (c) तन्त्रजाल (Networking) (d) टेलिनेट (Telinet) एमएस-एक्सेल में टेक्स्ट का डिफाल्ट संरेखण है- (a) Left/qiy (b) Right/दाएं (c) Centre/बीच में (d) Justify/जस्टिफाइ पी.यू. का तात्पर्य है- (a) कन्ट्रोल प्रोसेसिंग यूनिट (b) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (c) करंट प्रोसेसिंग यूनिट (d) इनमें से कोई नहीं आपके सिस्टम को बूट करने के बारे में निर्देश इसमें संग्रहीत किये जाते हैं- (a) RAM/रैम (b) BIOS/बायोस (C) CPU/सी पी यू (d) Registers/रजिस्टर निम्नलिखित में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है? (a) OS X (b) Windows7 (c) DOS (d) Ct+ आउटपुट डिवाइसेज संभव बनाते हैं- (a) डाटा देखना या प्रिंट करना (b) डाटा स्कैन करना (c) डाटा इनपुट करना (d) डाटा भेजना निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है? (a) राउटर (b) ब्रिज्स (c) गेटवेज (d) डायल-अप-यूटर्स निम्न में से कौन प्रिंटर का एक प्रकार नहीं है? (a) Drum/ड्रम (b) Daisy wheel/डेज़ी-व्हील (c) Laser/लेजर (d) Switch/स्विच आउटपुट क्या होता है? (a) जो प्रोसेसर यूजर से लेता है (b) जो यूजर प्रोसेसर को देता है (c) जो प्रोसेसर को यूजर से मिलता (d) जो प्रोसेसर यूजर को देता है दो प्रचलित आउटपुट डिवाइस हैं- (a) मॉनीटर व प्रिंटर (b) की-बोर्ड और माउस (c) सीडी और फ्लापी (d) स्कैनर व प्रिंटर निम्न में से क्या एक हार्डवेयर यूनिट नहीं है? (a) MICR (b) Light pen/लाइट पेन (c) Operating system/ऑपरेटिंग सिस्टम (d) Barcode reader/बारकोड रीडर निम्न में से कौन-सा स्टारज माध्यम नहीं है? (a) हार्ड डिस्क (B) कीबोर्ड (c) DVD (d) CD पहले किए गए लिखित काम को बदलने को क्याकहते हैं? (a) फाइल (b) एडिट (c) कट (D) इनमें से कोई नहीं Q. निम्नलिखित में से वर्ड प्रोसेसर में पैराग्राफ फॉर्मेटिंग में क्या शामिल हैं? (a) subscript/पादांक (b) font/फॉन्ट (c) underline colour/अधोरेखांकन का रंग (d) line spacing/पंक्ति अन्तराल MS word में कौन-सी कुंजी संयोजन का प्रयोग एक कार्य को पहले जैसा करने के लिए किया जाता है? (a) Ctrl+ v (b) Ctrl + z (c) Ctrl + y (d) Ctrl + x Q. MS वर्ड एप्लीकेशन में एक हाइपरलिंक जोड़ने के लिए निम्नलिखित में से कौन से विकल्प को एक शॉर्टकट के रूप में प्रयोग किया जाता है? (a) Ctrl+S (b) Ctrl + K (c) Ctrl+H (d) Ctrl + O एक हैंडआउट में मुद्रित की जा सकने वाली स्लाइड कीअधिकतम संख्या कितनी है? (a) 2 (b) 4 (c) 8 (d) 9 द्वि-आधारी (बाइनरी) संख्याएं है- (a) 0 और 1 (b) 0 और 10 (c) 1 और 10 (d) 1 और 100 निम्न परत में से कौन सा डेटा संपीड़न करता है? (a) Network/नेटवर्क (b) Physical/फिजिकल (c) Presentation/प्रदर्शन (d) Data link/डेटा लिंक विश्व का द्रुततम कम्प्यूटर निष्पादित कर पाया है (a) 10 संक्रियाएँ प्रति सेकेण्ड (b) 10% संक्रियाएँ प्रति सेकेण्ड (C) 102 संक्रियाएँ प्रति सेकेण्ड (d) 10% संक्रियाएँ प्रति सेकेण्ड निम्नलिखित विंडो की पहचान करें- (a) Task Bar/टास्क बार (b) Title Bar /टाइटल बार (c) Status Bar/स्टेटस बार (d) Start Menu/स्टार्ट मेनू विंडोज 7 में, टास्कबार उन सभी प्रोग्राम ओर फाइल्सको सूचीबद्ध करता है जो है। (a) deleted (b) open (c) closed (d) moved गुगल क्रोम है- एप्लीकेशन लेयर प्रोटोकॉल वेब सर्च इंजन वेब ब्राउजर वेब डाटा स्टोर कम्प्यूटर प्रोसेसर में निम्न भाग सम्मिलित है...... (a) सीपीयू व प्रमुख मेमोरी (b) हार्ड डिस्क व फ्लॉपी ड्राइव (c) ऑपरेटिंग प्रणाली व अॅप्लिकेशन (D) कंट्रोल यूनिट व एएलयू (ALU) हार्डवेयर का वह अंग जो आपके कम्प्यूटर के अंकीयसिग्नलों को अनुरूप सिग्नलों में परिवर्तित करता हैऔर जो टेलीफोन लाइनों के जरिए प्रेषित होता है।कहलाता है- (a) translator/ट्रांसलेटर (b) blue cord/ब्लू कोर्ड (c) converter/कन्वर्टर (d) modem/मॉडेम किस प्रकार का सॉफ्टवेयर लेखाकार के वर्कशीट जैसाहोता है? (a) वर्ड प्रोसेसिंग (b) डाटाबेस (c) स्प्रेडशीट्स (D) फाइल मैनेजर Q. एम. एस. वर्ड (M.S. Word) प्रयोग किया जाता है- (a) चित्र डाटा संशोधन हेतु (b) पद्यांश (Text) डाटा संशोधन हेतु (c) संख्यात्मक डाटा संशोधन हेतु (d) इनमें से कोई नहीं एक्सेल में, कैंसिल बटन कहाँ स्थित होता है? (a) Tool Bar/टूल बार (b) Menu Bar/मेनू बार (C) Title Bar/टाइटल बार (d) Formula Bar/फार्मूला बार कोई व्यक्ति "कम्प्यूटर साक्षर' कहलाता है यदि वह सक्षम हो केवल (a) आवश्यक एप्लिकेशनों को चलाने में (b) एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर बनाने में (c) प्रोग्राम लिखने में (d) दूसरे कम्प्यूटर को हैक करने में निम्न में से कौन-सा आउटपुट युक्ति नहीं है? (a) ड्रम पेन प्लॉटर (b) सी. आर. टी. मॉनीटर (c) ईयर-फोन्स (d) डिजिटल कैमरा संसाधित (प्रोसेस्ड) होने वाला डेटा में रहता है। (a) सेकंडरी स्टोरेज यूनिट (माध्यमिक भंडारण इकाई) (b) मेमोरी यूनिट (स्मृति इकाई) (c) रीड प्रोटेक्टेड यूनिट (पाठन संरक्षित इकाई) (d) कंट्रोल यूनिट (नियंत्रण इकाई) इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया? (a) मार्कोनी (b) एलन एम. टूरिंग (c) एलेक्जेण्डर ग्राहम बेल (d) चार्ल्स बैबेज प्राचीन गणितीय गणना के लिए इस्तेमाल साधनकहा जाता है। (a) कैलकुलेटर (b) अबेकस (c) टेबल (d) रेखांकन ग्रे कोड में, क्रमिक संख्यात्मक मान केवलबिट/बिट्स से भिन्न होते हैं। (a) 2 (b) 4 (C) 3 (d) 1 आउटपुट डिवाइसेज संभव बनाते हैं- (a) डाटा देखना या प्रिंट करना (b) डाटा स्कैन करना (c) डाटा इनपुट करना (d) डाटा भेजना द्विआधारी (बाइनरी) डेटादर्शाया जाता है। (a) चार (b) दो (c) एक (d) तीन निम्नलिखित मेंसिस्टम का एक प्रकार नहीं है? (a) Multiprogram OS/मल्टीप्रोग्राम ओएस (b) Multiprocessing OS/मल्टीप्रोसेसिंग ओएस को (c) Multitiming OS/मल्टीटाइमिंग ओएस (d) Interactive OS/इंटरैक्टिव ओएस जावास्क्रिप्ट में निम्नलिखित में से कौन सा एक वैधडेटाटाइप है? (a) Float /फ्लोट (b) String /स्टिंग (c) Real /रियल (d) Word/वर्ड MS-एक्सेल में, निम्न में कौन-सा प्रकार्य, सूची केअन्तर्गत उच्चतम मान ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त कियाजाता है? (a) काउंट (b) मैक्स (c) प्रॉपर (d) सम क्लोरीन : फ्लूराइन : आयोडीन (a) ये निष्क्रिय गैसों के नाम हैं। (b) ये कमरे के तापमान पर गैस हैं। (c) ये संक्रमण तत्व हैं। 9(d) ये हलोजन हैं। Q. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, एप्लीकेशन केएक हिस्सा है। (a) माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ (b) ओपन ऑफिस (c) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (d) विजयुल बेसिक निम्न में से किसे कम्प्यूटर (Computer) का मस्तिष्ककहा जाता है? (a) मॉनीटर (b) माउस (c) की-बोर्ड (कुंजीपटल) (d) सी. पी. यू. कम्प्यूटर के मुख्य भाग हैं- (a) 6 (b) 7 (c) 8 (d) 9 Q. निम्न में से कौनसा विकल्प, डॉक्यूमेंट में किये बदलावों को एक नयी फाइल के रूप में सेव करता है? (a) Print Preview/प्रिंट प्रीव्यू (b) Print/प्रिंट (c) Save/सेव (d) Save As/सेव ऐज What is the mascot of Linux Operating System?लाइनमम ऑपरेटिंग सिस्टम का शुभंकर क्या है? (a) Bar/मालू (b) Penguin/पेंग्विन (c) Lion/सिंह (d) Whale/जेल माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में एक सक्रिय सेल का बॉर्डरमोटा होता है। (सामान्य ग्रिड लाइनों कीतुलनामेंमोटा) इसके निचले दायें कोने में एक छोटा सॉलिडबॉक्स होता है। इस बॉक्स को क्या कहा जाता है? (a) फिल हैंडल (b) एडिट हैंडल (c) कॉपी हैंडल (d) फाइल हैंडल निम्नलिखित में से कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है? (a) CPU (B) MS विस्टा (c) MS DOS (d) विंडोज NT अस्थिर स्मृति (वोलेटाइल मेमोरी) का उदाहरण है a) Flash Drive/ फ्लैश b) Magnetic Tape /चुम्बकीय (C) RAM d) Hard disk/हार्ड डिस्क एकदम अभी काटा या कॉपी किया गया हो उसेइन्सर्शन प्वाइंट पर क्लिपबोर्ड कंन्टेन्ट की कॉपी कोइन्सर्ट करने को कहते है। (a) पेस्ट (b) स्टिक इन (c) फिट इन (d) पुश इन शब्द संसाधन में डॉक्यूमेंट के भीतर टेक्स्ट को एकस्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने को क्या कहते हैं? (a) क्लिप आर्ट (b) सर्च एवं रिप्लेस (c) कट एवं पेस्ट (d) ब्लॉक ऑपरेशन कम्प्यूटर चिप्स के निर्माण में किस पदार्थ का उपयोग किया जाता है? (a) Silver/चांदी (b) Iron/लोहा (c) Gold/सोना (d) Semiconductor/सेमीकंडक्टर कम्प्यूटर के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है? (a) यह एक लॉजिकल मशीन है और सूचना को प्रोसेस है करती है (b) इसने जो भी कोई सूचना स्टोर की है, यह उस तक पहुँच सकता है (c) इसमें कोई भावावेग नहीं होता, इसकी अपनी कोई भावना या चाहत नहीं होती (d) यह अप्रतिबन्धित ढंग से अपनी सूचना तक पहुँचता है एक दिखाता है कि कैसे परिचालन विशेषताओं को एक साथ जोड़ा जाता है और कम्प्यूटर को साकार करने में योगदान देता है। (a) component design (b) computer architecture (c) computer working (d) computer organization वह कौन-सा डिवाइस है जिससे कम्प्यूटर आपके साथ कम्युनिकेट कर सकता है? (a) इनपुट (b) आउटपुट (c) टाइप (d) प्रिंट प्राइमरी स्टोरेज यूनिट निम्न रूप में भी संकेतिक होती है- (a) मेन मेमोरी, प्राइमरी मेमोरी (b) दोनों एक्सटर्नल स्टोरेज तथा प्राइमरी मेमोरी (c) इनमें से कोई नहीं (d) इन्टरनल स्टोरेज गीगाबिट ईथरनेट के लिए IEEE मानक क्या है? (a) IEEE 802.3gb (b) IEEE 802.3u (c) IEEE 802.3g (d) IEEE 802.37. प्रथम प्रोग्रामिंग भाषा कौन-सी है? (a) Perl/पर्ल (b) FORTRAN/फॉरट्रान (c) Visual Basic/विजुअल बेसिक (d) पास्कल निम्नलिखित में से कम्प्यूटर के लिए कौन-सा डिवाइस एक इनपुट डिवाइस नहीं है? (a) की-बोर्ड (b) माउस (c) स्कैनर (d) मॉनीटर You can set to include..आप प्रत्येक स्लाइड में...को सेट कर सकते हैं। (a) Date and Time/डेट एंड टाइम (b) All of these/सभी विकल्प (c) Footer/फूटर (d) Slide Number/स्लाइड संख्या निम्नलिखित में से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है? (a) फ्लॉपी-ड्राइव (b) माउस (c) की-बोर्ड (d) माइक्रोप्रोसेसर टेक्स्ट और अन्य डाटा को किसी टेम्परेरी एरिया मेंस्टोर किया जाता है और बाद में किसी दूसरी जगह परपेस्ट किया जाता है? (a) क्लिपबोर्ड (b) ROM (c) CD-ROM (d) हार्ड डिस्क UNIN ऑपरेटिंग सिस्टम किसका ट्रेडमार्क है? (a) माइक्रोसॉफ्ट (b) बेत तेबारेटरीज (c) ऐपत (d) मोटोरोला सी. पी. यू.' का पूरा रूप है- (a) सेन्ट्रल प्रोग्रामिंग यूनिट (b) सेन्ट्रल पब्लिक यूटिलिटी (c) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं यदि आप EIOB इलेक्ट्रॉनिक एक्सचेन्ज से जुड़ेटेलीफोन की एस.टी.डी. बन्द (लॉक) करना चाहें, तोकौन-सा कोड इस्तेमाल होगा? (a) 124, ABCD, 1 (b) 124. ABCD.2 (c) 124, ABCD.3 (d) 124, ABCD.O इनमें से कौन-सी वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है- (a) बेसिक (b) कोबोल (c) फॉरट्रॉन (d) पास्कल निम्नलिखित में से कौन-सा वर्तमान में चल रहे प्रोग्रामका आइकन डिस्प्ले करता है, जिस पर क्लिक करने सेविण्डो ऊपर आ जाएगी- (a) मेन्यू बार (b) टॉस्क बार (c) टाइटल बार (d) स्टेट्स बार टास्कबार के अनुकूलन के लिए निम्न में से कौन साविकल्प टास्कबार और स्टार्ट मेनू गुण मेंनहीं है? (a) Lock the Taskbar (b) Auto-Hide the Taskbar (c) Disable Taskbar (d) Use Small Icons Q.स्प्रेडशीट अनुप्रयोग क्रमादेश निम्नलिखित में से कौन सा है? (a) MS Word/एमएस वर्ड (b) MS Excel/एमएस एक्सल (c) MS Access/एमएस एक्सेस (d) MS Powerpoint/एमएस पॉवरप्वाइंट स्क्रीन या मॉनीटर डिवाइसेज है-. Screen or Monitor Devices (a) हार्ड कापी/Hard copy (b) साफ्ट कापी/Soft copy (c) इनपुट डिवाइसेज/ Input devices (d) डिस्प्ले डिवाइसज/Display devices एक शक्तिशाली सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोगव्यावसायिक प्रस्तुतियाँ बनाने के लिए किया जाता है। (a) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (b) माइक्रोसॉफ्ट पावरपॉइंट (c) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (d) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस भारत में इनमें से कौन एक इंटरनेट सेवा प्रदातानहीं है? (a) BSNL/बी.एस.एल.एल (b) Tata Consultancy Services(TCS) टाटा कंसलटेन्सी सर्विसेज (c) Reliance/रिलायंस (d) Airtel/एयरटेल प्रथम प्रोग्रामिंग भाषा कौन-सी है? (a) Perl/पर्ल (b) FORTRAN/फॉरट्रान (c) Visual Basic/विजुअल वेसि (d) None of these/इनमें से कोई नहीं कम्प्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है? (a) संख्या को (b) चिह्न को (c) दी गई सूचनाओं को (d) चिह्न व संख्यात्मक सूचना को डिस्क प्रबंधन के दौरान फाइलों के भंडारण, पुनरप्राप्तिऔर हटाने के कार्य संचालन को के रूप मेंजाना जाता है। (a) नेटवर्क प्रबंधन (b) सिस्टम का रखरखाव (c) फाइल सिस्टम प्रबंधन (d) उपयोगकर्ता स्पेश प्रशासन माउस, मॉनीटर आदिविंडोज 95 एक है। (a) जी.यू.आई. (b) प्रचालन प्रणाली (ऑपरेटिंग सिस्टम) (c) खेल (गेम) (d) कंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा BIOS का सही पूर्ण रूप है? (a) बेसिक इनपुट ऑपरेटिंग सिस्टम (b) बेसिक इनपुट आउटपुट सॉफ्टवेयर (c) बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम (d) इनमें से कोई भी नहीं अधिकांश कीबोर्डों का कीबोर्डों का डिफॉल्ट लेआउट क्या कहलाता है? (a) ALPHBET (b) QWERTY (c) ASCII (d) IEEE निम्नलिखित विकल्पों में से विषम विकल्प ज्ञात करें। (a) Pascal (b) Fortran (c) Python (d) Basic MS पॉवरपॉइंट 2007 के 'स्लाइड शो' मेनू में, किस'रिजॉल्यूशन' विकल्प को सबसे तेज कहा जाता है? (a) 640x480 (b) 800x600 (c) 1366x768 (d) 1024x768 स्कैनिंग की वह तकनीक जो हाथ से लिखे पाठ्य और प्रिंटेड या मुद्रित पाठ्य पहचानती है? (a) MICR (b) OMR (c) OCR (d) BCR द्विदिशी (बाईडाइरेक्शनल) बफर (उदाहरणा, दरकहते हैं। (a) ट्रांस-रिसीवर्स (b) हाई 2 बफरर्स (c) BDBs (d) ट्रांसीवर्स Q.किस कुंजी संयोजन का उपयोग एम एस वर्ड (MS Word) में पाठ्य को पेस्ट करने के लिए किया जाता है? (a) Ctrl + v (b) Ctrl+z (c) Ctrl+r (d) Ctrl + F4 निम्न में से एप्पल द्वारा कौन सा ग्राफिकल वेब ब्राउजरविकसित किया गया है? (a) सफारी (b) फायरफॉक्स (c) क्रोम (d) एज Q.माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में........... का आधारभूत कार्यदा या अधिक पाठय भाग स्ट्रिंग्स को परस्पर जोड़ना है। (a) CONCATENATE (b) VLOOKUP (c) SUMIF (d) DSUM कम्प्यूटर का जनक किसे कहा जाता है? (a) बिल गेट्स (b) होलेरिथ (c) चार्ल्स बैबेज (d) विलियम ऑट्रेड सिस्टम सॉफ्टवेयर है, जो कम्प्यूटर हार्डवेयरऔर सॉफ्टवेयर रिसोर्स का प्रबन्धन और कम्प्यूटरप्रोग्रामों के लिए कॉमन सेवाएं प्रदान करता है। (a) ऑपरेटिंग मर्जिन (b) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (c) ऑपरेटिंग सिस्टम (d) माइक्रोसॉफ्ट वर्ण एक्सेल में, एक सेल में रखे गए छोटे चार्ट को कहाजाता है- (a) Spark Lines/स्पार्क लाइंस b) Data Tray/डेटा ट्रे C)Pnor Tables/पाइवोट टेबल D) Filteryफिल्टर पॉवर प्वाइन्ट 2013 में, निम्न में से किस मेनू में रिकार्डस्लाइड शो विकल्प है? (a) Review (b) Slide show (c) Animation (d) Transition पॉवर प्वॉइंट में निम्नलिखित में से कौन-सा व्यूहोता है? (a) डाक्यूमेंट व्यू (b) स्लाइडसॉर्टर व्यू (c) स्लाइडचेंजर व्यू (d) प्ले साइड व्यू चूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को आमतौर पर किस रूपमें जाना जाता है? (a) जनरल एप्लिकेशन (b) सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम (c) मिगत यूजर एल्पिकेशन प्रोग्राम (d) मत्टी यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल एक ..........। (a) फाइनेंशियल प्लानिंग पैकेज है (b) इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट है (c) ग्राफिक्स पैकेज है (d) डाटाबेस मैनेजमेंट पैकेज है निम्न में से कौन-सा केन्द्रो (हब) का तत्कालउत्तराधिकारी है? (a) राउटर (b) Routers/राउटर्स (c) Modems (d) Switches/स्विच एम. एस. वर्ड में बहुविध शब्दों, लाइनों या पैराग्राफों का चयन कौन-सी कुंजी का (की) प्रयोग करके किया जा सकता है? (a) शिफ्ट (b) फंक्शन F5 (c) ऑल्ट (d) कंट्रोल नेटवर्क लेयर पर संचालित उपकरण को कहते हैं? (a) Bridge/सेतु (b) Router/राउटर (c) Repeater/रिपीटर (d) HUB/हब इनपुट डिवाइसेज का उदाहरण है-Example of input devices is (a) माउस/Mouse (b) जॉयस्टिक/Jovstick (c) ट्रैकबॉल/Trackball (d) इनमें से सभी/all of these एक कम्प्यूटर सिस्टम की वैचारिक डिजाइनऔर मौलिक परिचालन संरचना है (a) computer organisation (b) component design (c) computer working (d) computer architecture इंटरनेट का बीज बोने वाला पहला नेटवर्क था (a) ARPANET (b) NSFNET (c) VNET (d) INET इनमें से कौन-सी वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है- (a) बेसिक (b) कोबोल (c) फॉस्ट्रॉन (d) पास्कल Q. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड' उदाहरण है- (a) एक ऑपरेशन सिस्टम का (b) एक इनपुट डिवाइस का (c) एक प्रोसेसिंग डिवाइस का (d) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का किसी भी विण्डो में मैक्सिमाइज बटन, मिनिमाइजबटन और क्लोज बटनदिखते हैं। (a) टाइटल बार (b) मेनू बार (c) स्टेटस बार (d) रूलर बार एमएस-पॉवरपॉइंट में, किसी शब्द की वर्तनी जांचने केलिए हम दबाते हैं। (a) F7 (b) Alt + Shift + L (c) Alt + Click (d) Shift+F7 Q. कौन सी शार्टकट कुंजी एक किए गए कार्य को अन्डू करेगी? (a) Ctrl + L (b) Ctrl + z (c) Ctrl+Y (d) Ctrl + J कम्प्यूटर तंत्र के कार्य करने के लिए निम्नलिखित में सेकौन सा प्रोग्राम अनिवार्य है? (a) Operating system/प्रचालन तंत्र (b) System software/सिस्टम सॉफ्टवेयर (c) MS Word/MS वर्ड (d) MS Excel/MS एक्सल कम्प्यूटर का वह भाग जो उसके दिमाग की तरह कामकरता है, कहलाता है- (a) मेमोरी (b) सॉफ्टवेयर (c) सी.पी.यू. (d) यू.पी.एस The shortcut to add new slide in Power point isपॉवर प्वाइंट में नई स्लाइड जोड़ने के लिए शॉर्टकटहै- (a) Ctrl+N (b) Ctrl + Z (c) Alt+N (d) Ctrl+M इनमें से कौन एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है? (a) Android/एण्ड्रायड (b) IOS/आईओएस (c) Linux/लायनेक्स (d) Power point/पॉवर प्वाइंट कम्प्यूटर मेमोरी के 'रैम' (RAM) का विस्तृत रूपबताएं- a) रीड आफ्टर मेमोरी (b) रैंडम एक्सेस मेमोरी (c) रैंडम एवरेज मेमोरी (d) रीड एक्सेस मेमोरी निम्नलिखित में से कौन-सा पद कम्प्यूटर से संबंधित से नही है? (a) सी.पी.यू. (b) Humanware/ह्यूमनवेयर (c) Hardware/हार्डवेयर (d) Freeware/फ्रीवेयर निम्नलिखित में से कौन-सा पद कम्प्यूटर से संबंधित से नही है? (a) सी.पी.यू. (b) मदरबोर्ड (c) हार्ड डिस्क (d) एरीथ्रोसाइट्स उस युक्ति को क्या कहा जाता है, जो लंबी दूरी केसंचारणों के शुरू में अंकीय संकेतों को अनुरूप संकेतोंमें बदल देती है? (a) परिधीन (b) मॉडेम (c) टेलीफोन (d) एन्टेना आपके सभी चलने वाले प्रोग्राम और उनकी विंडोजपर नजर रखता है लगातार अपने चलने वाले प्रोग्राम*लिए आइकन दिखाने के लिए खुद को अपडेट*रम*ताया*करता है। (a) Contrl Panel ole (b) Taskbar (c) Windows Explorer (d) Title Bar निम्न में से किसे बैच ऑपरेटिंग सिस्टम को समर्पितकिया नहीं जा सकता है? (a) CPU निष्क्रिय समय (b) कम टर्नअराउंड समय (c) उपयोगकर्ता और जॉब के बीच पारस्परिक क्रिया का अभाव (d) प्राथमिकता परिभाषित करने में असमर्थ विकास सन् 1950 के दशक में हुआ था। (a) Object supported/वस्तु समर्थित (b) Object oriented/लक्ष्योन्मुखी (c) Structured/संरचित (d) None of these/इनमें से कोई भी नहीं ISP का तात्पर्य (a) Internet Source Provider/इंटरनेट सोर्स प्रोवाडर (b) Intermet Source Protocol/इंटरनेट सोर्स प्रोटोकॉल (c) Internet Service Provider/इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (d) Internet Service Protocol इंटरनेट सर्विस प्रोटोकॉल आपने एक ही समय में एक से अधिक विंडोखोल रखी हैं, तो आप उस विंडो के लिएचिह्न(आकड़न ) पर क्लिक करके तुरंत उनके बीच स्विचकर सकते हैं। (a) डेस्कटॉप (b) मेनू बार (c) टास्क बार (d) क्रमादेश सूची Q.एम.एस. वर्ड में अशुद्ध शब्द को.............रंग से रेखांकित किया जाता है। (a) लाल (b) हरे (c) नीले (d) पीले परिकलक (कैलकुलेटर) की उत्पत्तिथी। (a) स्लाइड रूल (b) डिफरेंस इंजिन (c) अदा (d) अवेकस निम्नलिखित में से कौन-सी आउटपुट युक्ति नहीं है? (a) Printer/प्रिंटर (b) Monitor/मॉनीटर (c) Keyboard/की-बोर्ड (d) Plotter निम्नलिखित में से किस OSI लेयर के इस्तेमाल सेडाटा का अनुवाद, एन्क्रिप्शन और कॉम्प्रेशन कियाजाता है? (a) Network Layer/नेटवर्क लेयर (b) Session Layer/सेशल लेयर (c) Presentation Layer/प्रेजेंटेशन लेयर (d) Application Layer/एप्लीकेशन लेयर एक प्रॉक्सीहोता है। (a) एक नेटवर्क स्तर का गेटवे (b) एक परिवहन स्तर का गेटवे (c) एक नेटवर्क ऐड्रेस अनुवाद उपकरण (d) एक अनुप्रयोग स्तर का गेटवे भारतीय सुपर कम्प्यूटर का नाम है (a) शुभम (b) परम (C) एस एक्स-2 (d) बीबीसी माइक्रो आईएसडीएन का विस्तारित रूप है: (a) इंटिग्रेटेड सर्विसेज डिजिटल नेटवर्क (b) इंटिग्रेटेड सर्विसेज डबल नेटवर्क (c) इंटर सर्विसेज डिजिटल नेटवर्क (d) इंटिग्रेटेड सर्वर डिजिटल नेटवर्क जब कई कम्प्यूटरों को एक छोटे से क्षेत्र में बिनाटेलीफोन के तारों को परस्पर जोड़ दिया जाता है, तोउसे क्या कहते है? (a) सुदूर संचार नेटवर्क (RCN) (b) स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क (LAN) (c) विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क (WAN) (d) मूल्य योजक नेटवर्क (VAN) एक द्विआधारी संख्या में, बाईं ओर बिट को कहाजाता है- (a) Most significant bit/सबसे महत्वपूर्ण बिट (b) Least significant bit/कम महत्वपूर्ण बिट (c) Carry bit/कैरी बिट (d) Extra bit/एक्स्ट्रा बिट निम्नलिखित में से कौन वोलाटाइल मेमोरी है? (a) RAM/रैम (b) CD-ROM (C) ROM (d) EPROM निम्न में से कौन सा एक संसाधन प्रबंधक के रूप मेंकार्य करता है जो उपयोगकर्ता और हार्डवेयर के बीचइंटरफेस प्रदान करता है? (a) ट्रांसलेशन सॉफ्टवेयर (b) ऑपरेटिंग सिस्टम (c) एंटीवायरस सॉफ्टवेयर (d) शब्द संसाधक (Word Processor कम्प्यूटर का पिता (जनक)' किसे माना जाता है? (a) बिल गेट्स को (b) चार्ल्स बैवेज को (c) नारायण मूर्ति को (d) टिम बेर्नेर्स ली को डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में परिवर्तितकरने की युक्ति है- (a) मॉडेम (b) पैकेट (c) की बोर्ड (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं डिफॉल्ट रूप से, माउस प्वॉइंटर गति निम्न पर सेट है: (a) medium (b) to slow (c) fast (d) slow निम्नलिखित में से कौन से नेटवर्क में टेलीफोन लाइनों-का प्रयोग होता है? (a) WAN (b) LAN (c) PAN (d) Wireless/वायरलैस इंटरनेट जैसे सार्वजनिक नेटवर्क पर सुरक्षित निजीकनेक्शन स्थापित करने के लिए, आप उपयोग करसकते है (a) EPN (b) DPN (c) SPN (d) VPN माउस, ट्रैकबॉल और जॉयस्टिक निम्नलिखित के उदाहरण हैं (a) pointing devices/प्वाइंटिंग डिवाइसेज (b) pen input devices/पेन इनपुट डिवाइसेज (c) data collection devices/डाटा कलेक्शन डिवाइसेज (d) multimedia devices/मल्टीमीडिया डिवाइसेज एक्यूमुलेटर का एक समाकलित घटक है- (a) CPU/सी.पी.यू. (b) Hard Disk/हार्ड डिस्क (c) RAM/रैम (d) Cache memory/कैश मेमोरी एल.ए. एन. (लैन) का तात्पर्य है- (a) लार्ज एशिया नेटवर्क (b) लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) (c) लाजिकल एरिया नेटवर्क (d) इनमें से कोई नहीं Q. निम्नलिखित विधि में से कौन-सा तरीका दाएं संरेखित करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है? (a) Ctrl + I (b) Ctrl+Z (c) Ctrl + J (d) Ctrl + R किसी एक्सेल वर्कशीट में काम करते समय जबआपको किसी कॉलम में #### दिखता है तो क्यागलत है? (a) कॉलम काफी संकीर्ण है (b) पंक्ति पर्याप्त ऊँची नहीं है c) कॉलम काफी चौड़ा है (d) (a) और (b) दोनों ब्राउजर प्रयोग किया जाता है - (a) तकनीकी लोगों के लिए (b) गैर-तकनीकी लोगों के लिए (c) ऐसे लोग जिन्हें कमांड याद रखने की जरूरत है (d) साक्षर लोगों के लिए निम्नलिखित में से कौन सी वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है? (a) BASIC (b) COBOL (c) FORTRAN (d) None of these/इनमें से कोई नहीं विश्वभर में बहुत से कम्प्यूटरों को जोड़ने वालानेटवर्क है- (a) इंट्रानेट (b) इंटरनेट (c) ARP नेट (d) नेटवर्क निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प अलग है? (a) Linux/लाइनक्स (b) Windows 98 (c) C++/C++ . (d) Windows 7/ You can set to include _in every slide.आप प्रत्येक स्लाइड में सेट कर सकते है (a) Date and time /डेट एंड टाइम (b) All of these / सभी विकल्प (c) Footer / फूटर (d) Slide number / स्लाइड संख्या Q. Microsoft Word में 'Save' डायलॉग बॉक्स दबाकर खोला जा सकता है। (a) Ctrl + F2 (b) Shift + F2 (c) Shift + F12 (d) F12 Q.एक्सेल स्प्रेडशीट की मूल इकाई, जहाँ पर डाटा एन्ट्री की जाती है, कहलाती है- (a) टेब (b) बॉक्स (c) सेल (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं वर्ड में डिफाल्ट जूम का स्तर कितने पर सेट रहता है- (a) 0% (b) 125% (C) 100% (d) 1% Q. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में 'एंड की' का उपयोग करने से प्रोसेसर कर्सर को के अंत में ले जाता है? (a) page/पेज (b) file/फाइल (c) document/डाक्यूमेंट (d) line/लाइन किस बटन पर हेल्प मेन्यू उपलब्ध होता है? (a) एण्ड (b) स्टार्ट (c) टर्न ऑफ (D) इनमें से कोई नहीं किसी कॉलेज परिसर तक सीमित कम्प्यूटर नेटवर्क कानाम है- (a) इंटरनेट (b) वाइड एरिया नेटवर्क (c) कैम्पस एरिया नेटवर्क (d) एक्ट्रानेट RAM का प्रयोग कम्प्यूटर में शॉर्ट मेमोरी के लिएकिया जाता है क्योंकि- (a) यह बहुत महंगा होता है (b) यह प्रोग्रामिंग के योग्य होता है (c) यह परिवर्तनशील होता है (d) इसमें कम क्षमता होती है निम्नलिखित माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फंक्शन कोसेल में प्रविष्ट किया जाता है, तो परिणाम क्या होगा? (a) 4 (b) 9 (c) 6 (d)-4.5 आपका कंप्यूटर अन्य कंप्यूटरों से जुड़सकता है। (a) वीडियो कार्ड (b) साउंड कार्ड (c) नेटवर्क इंटरफेस कार्ड (NIC) (d) कंट्रोलर कार्ड कम्प्यूटर में RAM का तात्पर्य है- (a) रीड ऑनली मेमोरी (b) रैंडम एक्सेस मेमोरी (c) राइट ऑनली मेमोरी (d) राइट ऑफ मेमोरी डायल-अप कनेक्शन के डेटा स्थानांतरण कीअधिकतम गति कितनी हो सकती है? (a) 512 Kbps (b) IMbps (c) 56 Kbps (d) 112 Kbps मध्यम रेंज के मौसम पूर्वानुमान के लिए भारत द्वारा सबसे पहले कौन-सा सुपर कम्प्यूटर खरीदा गया? (a) के एक्सएमपी-14 (b) मेधा-930 (c) सीडीसी साइबर 930-11 (d) परम कम्पाइलर दोनों के लिए प्रयुक्त होती है? (a)COBOL (b) OMP ALQUA (c) FORTRON (d) LOGO बैकबोन सम्बन्धित है- (a) हार्डवेयर से (b) सॉफ्टवेयर से (c) साइबर क्राइम से (d) इन्टरनेट से विंडोज 10 में 'टास्कबार सेटिंग्स' के साथ एक मेनूदिखाई देता है जब आप राइट-क्लिक करते है--- a) Taskbar (b) This PCicon (c) Windows icon (d) Desktop विषम शब्द को चुनिए। (a) एक्सेस (b) यूनिक्स (c) एम.एस-डॉस (d) विंडोज 9 आपके कम्प्यूटर के सभी कंपोनेन्ट या तो (a) सॉफ्टवेयर या CPU/RAM (b) ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर या सिस्टम सॉफ्टवेयर (c) इनपुट डिवाइस या आउटपुट डिवाइस (d) हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर इनमें से कौन सा पावर विकल्प नहीं है? (a) Shutdown / बंद करना (शटडाउन) (b) Sleep / निद्रा (स्लीप) (c) Hibernate / सीता निद्रा (हाइबरनेट) (d) Logout / लॉग आउट VB.NETप्रोग्रामिंग भाषा है। (a) Object supported/वस्तु समर्थित (b) Object oriented/लक्ष्योन्मुखी (c) Structured/संरचित (d) None of these/इनमें से कोई भी नहीं कम्प्यूटर की असेम्बली भाषा है- (a) अंग्रेजी एवं गणितीय संकेत (b) द्विआधारी (Binary) संख्या (c) निमोनिक्स (d) फोरट्रॉन जब प्रोसेसर प्रोग्रामों और डाटा को यूज कर रहा होताहै तब उन्हें कहां रखा जाता है? a) मेन मेमोरी (b) सेकंडरी मेमोरी c) डिस्क मेमोरी (d) प्रोग्राम मेमोरी वह युक्ति जिसके द्वारा आँकड़ों को टेलीफोन के माध्यम सेबाइनरी सिगनलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाता है- (a) मॉडेम (b) एनालॉग (c) मॉनीटर (d) ओ.सी. आर. कम्प्यूटर की असेम्बली भाषा है- (a) अंग्रेजी एवं गणितीय संकेत (b) द्विआधारी (Binary) संख्या (c) निमोनिक्स (d) फोरट्रॉन आपका कंप्यूटर अन्य कंप्यूटरों से जुड़सकता है। -(a) वीडियो कार्ड -(b) साउंड कार्ड -(c) नेटवर्क इंटरफेस कार्ड (NIC) (d) कंट्रोलर कार्ड किसी कारोबार के ग्राहक, इन्वेन्टरी तथारिकार्ड्स सबसे अच्छीफाइल में स्टोर किएजा सकते हैं। (a) दस्तावेज (डाक्यूमेंट (b) डाटाबेस (c) वर्कशीट (d) प्रेजेन्टेशन निम्नलिखित में से कौन-सी कम्प्यूटर अस्थायीमेमोरी है? (a) Secondary Memory/सेकेंडरी मेमोरी (b) Cache memory/कैश मेमोरी (c) RAM/रैम (d) ROM/रॉम सत्य या असत्य-) ऑपरेटिंग सिस्टम एक मानव और एक मशीन केबीच का इंटरफेस है।ii) ऑपरेटिंग सिस्टम एक एप्लीकेशन प्रोग्राम है। (a) i) True ii) False (b) i) False ii) False (c) i) True ii) True (d) i) False ii) True गूगल सर्च कंपनी की स्थापनाकी गई थी। (a) यू.एस., बिल गेट्स (b) यू.एस., लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन (c) ऑस्ट्रेलिया, बिल गेट्स (d) ऑस्ट्रिया, लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन निम्नलिखित विकल्पों में से विषम विकल्प ज्ञात करें। (a) Pascal (b) Fortran (c) Python (d) Basic Q.फॉर्मेटिंग टूलबार पर सबसे छोटा और सबसे बड़ा फॉन्ट क्या होता है? (a) निम्नतम 8 और अधिकतम 70 (b) निम्नतम 5 और अधिकतम 72 (c) निम्नतम 8 और अधिकतम 72 (d) निम्नतम 5 और अधिकतम 700 विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क कौन-सा है? (a) इंटरनेट (b) इंट्रानेट (c) वी.पी.एन. (VPN) (d) डब्ल्यू. ए. एन. (WAN) फाइल नाम के संबंध में कौन-सा कथन गलत है- (a) फाइलों का एक जैसा नाम या एक जैसा एक्स्टेंशन हो सकता है, पर दोनों एक जैसे नहीं हो सकते। (b) एक ही फोल्डर में प्रत्येक फाइल का यूनीक नाम होता (c) फाइल एक्सटेंशन फाइल के प्रकार का दूसरा नाम है। (d) फाइल एक्सटेंशन फाइल के नाम के बाद डॉट (dot) से पहले आता है आईएसडीएन का विस्तारित रूप है: (a) इंटिग्रेटेड सर्विसेज डिजिटल नेटवर्क (b) इंटिग्रेटेड सर्विसेज डबल नेटवर्क (c) इंटर सर्विसेज डिजिटल नेटवर्क (d) इंटिग्रेटेड सर्वर डिजिटल नेटवर्क कम्प्यूटर के बेसिक फंक्शन्स को कौन सा प्रोग्रामनियंत्रित करता है? (a) ऑपरेटिंग सिस्टम (b) मदर बोर्ड (c) हार्ड ड्राइव (d) सी. पी. यू. C, BASIC, COROL और JAVA उदाहरण हैं- (a) लो लेवल लैंग्वेज के (b) कम्प्यूटर के (c) सिस्टम प्रोग्राम के (d) हाई लेवल लैंग्वेज के निम्न में से किस क्षेत्र में स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर अधिकउपयोगी होता है? (a) मनोविज्ञान (b) प्रकाशन (c) सांख्यिकी (d) संदेश प्रेषण DOS में, निम्नांकित में से कौन-सा कमांड एक डिस्कके वॉल्यूम स्तर को निर्मित और संशोधित करने हेतुप्रयुक्त होता है? (a) MEMEXE (b) LABELEXE (c) VOL.EXE (d) CHK VOL EXE C, BASIC, COBOL और JAVA उदाहरण हैं- (a) लो लेवल लैंग्वेज के (b) कम्प्यूटर के (c) सिस्टम प्रोग्राम के (d) हाई लेवल लैंग्वेज के लैंग्वेज निम्न में से कौन-सी है? (a) कोबोल (b) जावा (c) बेसिक (d) एसेम्बलर माउस, ट्रैकबॉल और जॉयस्टिक निम्नलिखित के उदाहरण हैं (a) pointing devices/प्वाइंटिंग डिवाइसेज (b) pen input devices/पेन इनपुट डिवाइसेज (c) data collection devices/डाटा कलेक्शन डिवाइसेज (d) multimedia devices/मल्टीमीडिया डिवाइसेज निम्नलिखित में से कौन सा एक पर्सनल कम्प्यूटर(Personal computer) में कम्प्यूटिंग करता है? (a) CPU (b) Motherboard (c) RAM (d) BIOS एम.एस. पॉवर प्वाइंट व्यू जो केवल टेक्स्ट (शीर्षकऔर बुलेट) प्रदर्शित करता है। (a) Slide Sorter View (b) Slide Show (c) Notes Page View (d) Outline View लोकल एरिया नेटवर्क्स (LANS) में निम्न में से किसमद का प्रयोग नहीं किया जाता? (a) कम्प्यूटर (b) MAN (c) इन्टरफेस कॉर्ड (d) LAN and WAN वी बी लिपि औरजावा लिपि. .........भाषाएं हैं (a) clint-side scripting langunges/क्लाएंट साइड लिपि (b) server-side scripting languages/सर्वर साइड लिपि (c) markup languages/मार्कअप (d) Programming languages/क्रमादेशन Q. एमएस वर्ड (MS Word) उदाहरण है- (a) हार्डवेयर (b) नेटवर्क (c) साफ्टवेयर (d) फर्मवेयर वो कौन-सा उपकरण है जो एक भौतिक छवि को डिजिटल में बदल देता है? (a) Scanner/स्कैनर (b) Image Converter/छवि परिवर्तक (c) Printer/प्रिंटर (d) Recorder/रिकॉर्डर एक्सल में निम्नलिखित में से क्या बनाये जा सकते हैं? लाइन ग्राफ और पाई चार्ट केवल लाइन ग्राफ बार चार्ट, लाइन ग्राफ और पाई चार्ट बार चार्ट और लाइन ग्राफ कम्प्यूटर का जनक किसे कहा जाता है? (a) Gottfried Wilhelm विल्हेम बॉन लिबनिज (b) Joseph-Marie Jacquard/जोसेफ मेरी जैक्वार्ड (c) Charles Babbage/चार्ल्स बैबेज (d) Wilhelm Schickard/विल्हेम शिकार्ड नॉन-न्यूमेरिक डाटा का उदाहरण कौन-सा है? (a) कर्मचारी का पता (b) परीक्षा के अंक (c) बैंक शेष (d) इनमे से कोई नहीं Q. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड दस्तावेज में टेक्स्ट पर लागू किया जा सकने वाला सबसे छोटा फ़ॉन्ट आकार कितना है? (a) 10 (b) 8 (c) 12 (d) 1 कौन-सा सुपर कम्प्यूटर भारत का पहला स्वदेशीकम्प्यूटर है? (a) परम 8000 (b) परम यूवा (c) आदित्य (d) भास्कर कम्प्यूटर कार्यप्रणाली विकसित की है, जो कि बहुजनइस्तेमाल के लिए वातावरण प्रदान करती है, इसे कहते हैं- (a) बी.जी.ए (b) यूनिक्स (c) बी एल एम आई (d) यूटीए जावास्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का अविष्कार किसने कियाथा? (a) Brendan Eich/ब्रेडेन इख (b) Willem Einthoven/विलेम इन्थोवन (c) George Eastman/जॉर्ज ईस्टमैन (d) Emil Erlenmeyer/एमिल अर्लेनमेयर निम्नलिखित में से कौन-से इनपुट डिवाइस हैं? (a) Mouse/माउस (b) Keyboard/कीबोर्ड (c) Scanner/स्कैनर (d) All of these/इनमें से सभी आंकड़ों, का निरूपणनम्बर सिस्टम परआधारित है जो आंकड़ों के निरूपण के लिए दो अंकोंका उपयोग करता है। (a) बाइनरी (b) बायोमेट्रिक (c) बाइसेन्टेनियल (d) बाइट कम्प्यूटर भाषा Fortran किस क्षेत्र में उपयोगी है? (a) Business/व्यावसाय (b) Graphic/रेखाचित्र (c) Science/विज्ञान (d) Commercial दिए गए विकल्पों में से विधम को ज्ञात कीजिए। (a) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (b) वर्ड पैड (c) पिरटिंग सिस्टम (d) नोटपैड डेस्कटॉप पर तारीख व समय ...........होते हैं। (a) कीबोर्ड (b) रीसायकलबिन (c) माई कंप्यूटर (d) टास्क बार