हिंदी व्याकरण संधि Sandhi MCQ Quiz Questions
प्यारे पाठको में आज आपको इस पोस्ट में संधि से समन्धित प्रशनोत्तरी के बारे में बताहुगा संधि, हिंदी व्याकरण का बहुत चर्चित और लोकप्रिय टॉपिकों में से एक है क्या आपको संधि का अर्थ-मतलब पता है? यदि नहीं जानते हैं तो आपको हमारे इस लेख के जरिए संधि के बारे में बहुत कुछ जानने और सीखने को मिलेगा.

संधि हिंदी व्याकरण का एक महत्वपूर्ण भाग है, जो दो वर्णों या शब्दों के मेल से उनमें परिवर्तन लाता है। संधि के द्वारा दो वर्णों या शब्दों के साथ-साथ उच्चारण भी सुधरता है।
संधि sandhi Quiz test in hindi
Q. निम्न में से व्यंजन संधि का सही उदाहरण है ?
(1) सु + उक्ति सूक्ति
(2) शुभ + इच्छा = शुभेच्छा
(3) हित + इच्छा = हितेच्छा
(4) सम् + गठन = संगठन ✅
Q. ‘दिगम्बर’ शब्द का संधि विच्छेद है
(1) दि + अम्बर
(2) दिगम् + अम्बर
(3) दिग् + अम्बर
(4) दिक् + अम्बर ✅
Q. निम्न में से ‘घुड़दौड़’ शब्द का संधि विच्छेद है –
(1) घुड़-दौड़
(2) घोड़ा + दौड़ ✅
(3) घोड + दौड़
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘उद्धरण’ का संधि विच्छेद होगा
(1) उत् + हरण ✅
(2) उत् + अण
(3) उत् + धरण
(4) उत् + रण
Q. निम्न में से ‘जगत् + आनन्द’ के योग से शब्द बनेगा ?
(1) जगतानन्द
(2) जगदानन्द ✅
(3) जगतनन्द
(4) जगदनन्द
Q. निम्न में से किस में अधिष्ठाता का सही संधि विच्छेद है?
(1) अधि + ठाता
(2) अधि + स्थाता ✅
(3) अधि + स्ठाता
(4) अधि + थाता
Q. प्रमाण में कौनसी संधि है?
(1) व्यंजन संधि ✅
(2) विसर्ग संधि
(3) गुण संधि
(4) दीर्घ संधि
Q. इनमें से एक पद में संधि व समास दोनों हैं
(1) दिनरात
(2) पंचवटी
(3) चन्द्रमुखी
(4) रामानुज ✅
Q. ‘चिन्मय’ शब्द का संधि विच्छेद है –
(1) चिन् + मय
(2) चित् + मय ✅
(3) चित्र + मय
(4) म्चित्र + मय
Q. विसर्ग संधि का उदाहरण है?
(1) हरिश्चन्द्र ✅
(2) हरिशचन्द्र
(3) हरीशचन्द्र
(4) दिनेशचन्द्र
सारांश
आज की इस पोस्ट में हमने संधि से समन्धित प्रशनोत्तरी को देखा और संधि के क्वेश्चन का टेस्ट भी दिया होगा हम आशा करते की आपने टेस्ट को अच्छी तरह से पास किया होगा ये टेस्ट सीरीज आपके आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण होगी
Best of luck
Nice ????