India Gk Question के प्रश्न परीक्षा में पूछे जाने वाले बुनियादी विषयों में से एक है। बेसिक सामान्य ज्ञान आपको सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद करेगा। ओर हम हर दिन India Gk Quiz लाते है
जो आपके आगे आने वाले परीक्षा में मददगार होगा। तो India Gk Question In Hindi के प्रश्न और उत्तर पढ़ें और अपना नॉलेज बड़ाए।
India Gk Question
हमने यहा प्रसिद्ध व्यक्तित्व, खेल, राजनीति आदि जैसे कई विषयों पर आधारित सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर प्रदान किए हैं, साथ ही, रसायन विज्ञान, भौतिकी, कंप्यूटर जैसे सामान्य विषयों पर हमारे जीके पृष्ठ देखें और प्रश्नोत्तरी लें।
निम्नलिखित में से कौन-सा शहर कर्क रेखा से सबसे निकटस्थ है?
(a) Jabalpur/जबलपुर
(b) Ahmedabad/अहमदाबाद
(c) Ujjain/उज्जैन
(d) Varanasi/वाराणसी
निम्नलिखित जोड़ों में से कौन सा जोड़ा सही नहीं है?
(a) भारत का कुल क्षेत्रफल – 3.28 मिलियन वर्ग किलोमीटर
(b) भारत का अक्षांशीय विस्तार – 8°4′ उ.से 37°6 उ. .
(c) भारत का रेखांशीय विस्तार – 68°7′ पू.-97°25 पू.
(d) भारत में राज्यों की संख्या – 26
निम्न नगरों में से कौन-सा कर्क रेखा के निकटतम है?
(a) Delhi/दिल्ली
(b) Kolkata/कोलकाता
(c) Jodhpur/जोधपुर (d) Nagpur/नागपुर
निम्नांकित नगरों में कर्क रेखा से निकटतम दूरी पर स्थित है?
(a) Agartala/अगरतला
(b) Gandhinagar/गाँधीनगर
(c) Jabalpur/जबलपुर
(d) Ujjain/उज्जैन
कितने भारतीय प्रदेशों से होकर कर्क रेखा (Tropic Cancer) गुजरती है?
(a) 6
(b)8
(c)7
(d) 9
भारतीय मानक समय की याम्योत्तर नहीं गुजरती है –
(a) Andhra Pradesh/आन्ध्र प्रदेश से
(b) Chhattisgarh/छत्तीसगढ़ से
(c) Maharashtra/महाराष्ट्र से
(d) Uttar Pradesh/उत्तर प्रदेश से
निम्नलिखित में से कौन सा एक स्थान भारतीय मानक
समय याम्योत्तर के सबसे नजदीक स्थित है?
(a) Bilaspur/बिलासपुर (b) Faizabad/फैजाबाद
(c) Koraput/कोरापुट (d) Mirzapur/मिर्जापुर
The Nine Degree Channel is located-
नाइन डिग्री चैनल अविस्थत है-
(a) कवरत्ती तथा मिनीकाय के बीच
(b) in between Ameendiv and Great Nicobar
अमीनदीवी तथा करवत्ती के बीच
(c) in between Car Nicobar and Great Nicobar
कारनिकोबार तथा ग्रेट निकोबार के बीच
(d) in between Andaman and Nicobar Islands
अंडमान तथा निकोबार द्वीपों के बीच
डंकन जलसन्धि किसके बीच स्थित है-
(a) Minicoy and Amindiv/मिनिकॉय और अमीनदीव
(b) South Andaman and Little Andaman
दक्षिण अंडमान और छोटा अंडमान
(c) Minicoy and Maldives/मिनिकॉय और मालदीव
(d) Little Andaman and car Nicobar
लिटिल अंडमान और कार निकोबार
भारत का सुदूर पश्चिम का बिन्दु है –
(a) 68° 7’West, Gujarat/68° 7′ पश्चिम, गुजरात में
(b) 68° 7’West, Rajasthan/68° 7′ पश्चिम, राजस्थान में
(c) 68° 7’East, Gujarat/68° 7′ पूर्व, गुजरात में
(d) 68° 7’East, Rajasthan/68° 7′ पूर्व, राजस्थान में
India Gk Question हम सभी एग्जामओं को ध्यान में रखते हुए भारत के पर्वत एवं पठार से संबंधित 10 महत्वपूर्ण प्रश्नों को इस टॉपिक में कवर किया है जो आपको प्रत्येक एग्जाम में बार-बार पूछे जाते हैं
Nice
Very good
Grate questions
Class is a very exlent sir
Questions is great
Class is very important sir
Nice work sir
Too good
Good
Bahut badhiya questions
Nice
Wow aishe hi aur question dijiye sir