मानव रोग Manav Rog Mcq Questions Quiz In Hindi
Manav Rog Mcq Questions Quiz In Hindi इस क्विज में मानव स्वास्थ्य तथा मानव शरीर की विभिन्न ग्रंथियां और हार्मोन्स, तथा उनकी कमी से होने वाले मानवीय रोगों से सम्बंधित आवश्यक जानकारी को बहुवैकल्पिक प्रश्नों के रूप में प्रस्तुत किया गया है| यह जानकारी सामान्य पाठक के लिए भी उतनी ही महत्वपूर्ण है, जितनी कि किसी प्रतियोगी छात्र के लिए|

मानवीय रोगों से संबंधित प्रश्न हमारी समझ और ज्ञान को बढ़ाने में मददगार होते हैं। ये प्रश्न विभिन्न प्रतियोगिताओं, परीक्षाओं और सामान्य ज्ञान के संबंधित प्रश्नों में भी आ सकते हैं। इन प्रश्नों में आमतौर पर मानवीय रोगों के कारण, लक्षण, उपचार, बचाव और इनके संबंधित तथ्यों के बारे में पूछा जाता है।
मानव रोग Questions and Answers
Q. डिफ्थीरिया किसके कारण होता है?
a) बैक्टीरिया
b) वायरस
c) कीटाणु
d) फफूंदी
उत्तर: a) बैक्टीरिया
Q. मलेरिया किसके कारण होता है?
a) वायरस
b) बैक्टीरिया
c) कीटाणु
d) फफूंदी
उत्तर: c) कीटाणु
Q. टीबी किसके कारण होता है?
a) बैक्टीरिया
b) वायरस
c) कीटाणु
d) फफूंदी
उत्तर: a) बैक्टीरिया
Q. डेंगू बुखार किसके कारण होता है?
a) बैक्टीरिया
b) वायरस
c) कीटाणु
d) फफूंदी
उत्तर: b) वायरस
Q. हृदय रोग के लिए सबसे बढ़िया खानपान का चयन कौन सा है?
a) तली हुई फलियां
b) दूध
c) सब्जियां
d) अंडे
उत्तर: c) सब्जियां
Q. एचआईवी किस रक्त के माध्यम से फैलता है?
a) कम वजन वाले लोगों के रक्त से
b) नशे करने वालों के रक्त से
c) अधिक वजन वाले लोगों के रक्त से
d) स्वस्थ लोगों के रक्त से
उत्तर: d) स्वस्थ लोगों के रक्त से