भारतीय संसद Sansad Mcq Quiz in hindi

Sansad Mcq Quiz in hindi

Q. निम्न में से कौन सा संसद से सम्बन्धित नहीं है ?
(A) आमुख
(C) भंग करना
(B) स्थगन
(D) बरखास्त करना

Ans. (A) संसद की बैठक का स्थगन पीठासीन अधिकारी करते हैं और भंग (लोकसभा) राष्ट्रपति करते हैं। अससदीय कार्य करने पर एक सदस्य को अध्यक्ष बरखास्त कर सकते हैं

Q. निम्न में से कौन सी समिति संसद की स्थायी समिति नहीं है ?
(A) लोक लेखा समिति
(B) प्राक्कलन समिति
(C) लोक उपक्रम समिति
(D) वित्त मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति

Ans. (D) वित्त मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति संसद की स्थायी समिति नहीं है, जबकि अन्य तीनों संसदीय समिति है।

Q. शून्य काल किसका विवेकाधिकार होता है ?
(A) प्रधान मंत्री
(C) विपक्ष के नेता
(B) स्पीकर
(D) राष्ट्रपति

Ans. (B) शून्य काल में स्पीकर की अनुमति से लोक महत्व के विषय पर चर्चा की जाती है। शून्य काल भारतीय संसद की देन है, प्रश्न काल के ठीक बाद का काल शून्य काल कहलाता है

Q. संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन का सभापतित्व कौन करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) लोकसभा का अध्यक्ष
(D) प्रधानमंत्री

Ans. (C) संसद के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता लोकसभाध्यक्ष करता है और लोकसभाध्यक्ष की अनुपस्थिति में लोकसभा उपाध्यक्ष करता है। अनुच्छेद 108 के आधार पर राष्ट्रपति संसद का संयुक्त अधिवेशन को बुलाते हैं।

Q. कौन सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के विषयों पर कानून बनाने का अधिकार देता है ?
(A) 115
(C) 221
(B) 183
(D) 249

Ans. (D) अनुच्छेद 249 के आधार पर राज्य सभा के सिफारिश पर संसद राज्य सूची के विषय पर कानून बनाता है।
अनुच्छेद 221 न्यायाधीश की नियुक्ति के पश्चात उसके वेतन भत्ते को कम नहीं किया जा सकता
अनुच्छेद 183 विधान परिषद के सभापति को पदमुक्त करने का माध्यम
अनुच्छेद 115 संसद में पेश अनुपूरक अनुदान मांग

Q. राज्य सभा का पीठासीन अधिकारी कौन है ?
(A) भारत का राष्ट्रपति
(B) लोक सभा का अध्यक्ष/स्पीकर
(C) भारत का प्रधान मंत्री
(D) भारत का उप-राष्ट्रपति

Ans. (D) अनुच्छेद 64 के आधार पर उपराष्ट्रपति राज्य सभा का पदेन सभापति होता है। सभापति को ही पीठासीन अधिकारी कहा
जाता है

Q. किस समिति का अध्यक्ष प्रायः विपक्षी दल से होता है ?
(A) आकलन समिति
(C) लोक उपक्रम समिति
(B) लोक लेखा समिति
(D) आश्वासन समिति

Ans. (B) लोक लेखा समिति का अध्यक्ष मान्यताप्राप्त मुख्य विपक्षी दल । से होता है, जिसे लोकसभाध्यक्ष नियुक्त करते हैं जिसमें 22 सदस्य
होते हैं। लोक उपक्रम समिति 22 सदस्य (15 लोकसभा से और 7 राज्य सभा का) यह सरकारी उपक्रमों के लेखा एवं रिपोर्ट का परीक्षण है। 1964 से कृष्ण मेनन समिति के सिफारिश से
करता

Q. प्राक्कलन समिति में कौन सम्मिलित किए जाते हैं ?
(A) लोक सभा से 30 सदस्य
(B) राज्य सभा से 30 सदस्य
(C) दोनों सभाओं से 30 सदस्य
(D) लोक सभा से 22 सदस्य

Ans. (A) प्राक्कलन समिति लोकसभा की समिति है। इसमें राज्य सभा का सदस्य शामिल नहीं होता है।

Q. राक्कलन समिति आर्थिक मामलों की समिति है जो यह जाँच करता है कि नीति अनुमानों के अनुसार धन अपनी सीमाओं में ही है एवं प्रशासन में प्रभावित और मितव्ययिता लाने पर सुझाव देता है। लोक सभा के अध्यक्ष का चयन किसके द्वारा किया जाता है ?
(A) संसद के सभी सदस्य
(B) सीधे जनता द्वारा
(C) लोक सभा के सभी सदस्य
(D) लोक सभा के सदस्यों द्वारा

Ans. (C) लोकसभा अपनी पहली बैठक में अपने में से एक को अध्यक्ष चुनता है। (अनुच्छेद-93) जो लोक सभाध्यक्ष के रूप में अलग से शपथ नहीं लेता है।

Q. एक दल लोकसभा में विपक्षी दल होने का दावा करता है। इसके पास न्यूनतम कितने सांसद लोकसभा में होने चाहिए ?
(A) 55
(B) 65
(C) 60
(D) 100

Ans. (A) लोकसभा या राज्यसभा या विधान सभा के उस दल को मुख्य विपक्षी दल का मान्यता दी जाती है जो दल सम्बन्धित सदन का 1/10 स्थान प्राप्त किया । जहाँ मुख्य विपक्षी दल के नेता को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होता है। लोकसभा को 1/10 अर्थात् 55 स्थान प्राप्त करना आवश्यक है।

Q. भारत में स्वतंत्रता के बाद प्रथम आम चुनाव कब सम्पन्न कराये गये ?
(A) 1947 ई०
(B) 1948 ई०
(C) 1952 ई०
(D) 1956 ई०

Ans. (C) स्वतंत्रता के पश्चात प्रथम आम चुनाव 1951 से प्रारम्भ होकर
1952 में सम्पन्न हुआ और 13 मई, 1952 को लोकसभा का प्रथम बैठक हुआ।

Q. प्रथम लोक सभा के स्पीकर कौन थे ?
(A) जी. वी. मावलंकार
(B) गुरुदलाल सिंह ढिल्लों
(C) एम. ए. आयंगर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans. (A) प्रथम लोक सभाध्यक्ष गणेश वासुदेव मावलंकर 1952-1956 तक
गुरु दयाल सिंह ढिल्लो-1969-75 तक
अनन्तशयनम् आयंगर- 1956-62 तक

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *