पर्यायवाची शब्द MCQ Paryayvachi Shabd Quiz Questions In Hindi

सरकारी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के लिए हम र्यायवाची शब्द MCQ (Paryayvachi Shabd Quiz Questions In Hindi) के ऑनलाइन मॉक टेस्ट सीरीज लेकर आए हैं यह सीरीज आपको को सभी सरकारी परीक्षाओं में हिन्दी व्याकरण में पूछे जाने वाले प्रश्नों के अभ्यास करने में मदद करेगा। 

Paryayvachi Shabd MCQ Quiz Questions

इन क्वेश्चन  मॉक टेस्ट में हमें पिछले वर्षो में आये हुवे क्वेश्चन को ही शामिल किये हैं, इन क्वेश्चन से आगे आने वाली एग्जाम में अच्छी तैयार हो जाएगी हैं।

Q. मरीचि, कर अर्चि, कला आदि पर्याय है-
(a) किरण
(b) सूर्य
(c) नाव
(d) चाँद

Ans (a)

Q. किस समूह के सभी शब्द ‘गरुड़’ के पर्यायवाची हैं?
(a) कमनैत, तीरंदाज, बानैत
(b) चश्मा, निर्झरिणी, प्रपात
(c) खगेश, वैनतेय, खगपति
(d) कनक, जातरूप, स्वर्ण

Ans (c)

Q. निम्नलिखित में से किस विकल्प के सभी शब्द परस्पर पर्यायवाची शब्द नहीं हैं?
(a) चण्डी, कालिका
(b) अम्बिका, गौरी
(c) सिन्धुजा, गिरा
(d) शची, पुलोमजा

Ans (c)

Q. निम्नलिखित में से किस विकल्प में पर्यायवाची युग्म संगत को चुनिए-
(a) कामदेव- मदन, कंदर्प, झषकेतु, अनंग
(b) विष्णु – दामोदर, रमेश, गिरीश, गदाध
(c) इन्द्र- सुरेश, शक्र, सुवन, शचीपति
(d) कृष्ण- केशव, माधव, गिरीधारी, धनकोदंड

Ans (a)

Q. ‘वायस, बलिपुष्ट’ किसके पर्यायवाची हैं?
(a) अर्जुन
(b) कौआ
(c) ऊँट
(d) ब्रह्मा

Ans (b)

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा पर्यायवाची नहीं है?
(a) तम – ध्वान्त
(b) शस्य – धान्य
(c) काम्य – कांक्षित
(d) रथ्य – वांछा

Ans (d)

Q. ‘दादुर, भेक, शालुर’ आदि किसके पर्यायवाची हैं?
(a) बन्दर
(b) मेंढक
(c) हाथी
(d) सिंह

Ans (b)

Q. ‘मायने’ शब्द किसका पर्यायवाची है?
(a) तनिक
(b) तत्पर
(c) तालमेल
(d) तात्पर्य

Ans (d)

Q. ‘हाथी’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है-
(a) पुण्डरीक
(b) नाग
(c) करि
(d) मतंग

Ans (a)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *