ऊष्मा एवं ताप के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, Physics Heat and Temprature MCQ Questions In Hindi नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारी वेबसाइट Akresult पर स्वागत है दोस्तों आज हम इस पोस्ट में ऊष्मा एवं ताप संबंधित के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर को देखेंगे जो आपके आगे आने वाली परीक्षाएं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और इस पोस्ट में हम आज ऊष्मा एवं ताप से संबंधित पिछले पेपरों में पूछे जाने वाले क्वेश्चन को सॉल्व करेंगे
Physics Heat and Temprature MCQ Questions आगे आने वाले पेपरों में आने की संभावना ज्यादा बनी रहती है प्रकाश के ऊष्मा एवं ताप में गति Question In Hindi परीक्षा में पूछे जाते है जैसे Railway, Upsc, SSC Exams, Police, Rpsc Exams, All Exams आदि परीक्षा में
Physics Heat and Temprature MCQ Questions , Most Important Science GK Question Answer in Hindi And You can give more test from the link of Science gk quiz given below
ऊष्मा एवं ताप संबंधित के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, Physics Heat and Temprature MCQ Questions
Physics Heat and Temprature MCQ Questions In Hindi
आपके सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण ‘ Physics Heat and Temprature MCQ Questions में लेकर आए है। जिन्हें आप सभी अभ्यर्थी नीच दिए गए लेख के माध्यम से पढ़ सकते है, और आने वाले आगामी परीक्षा की तयारी अच्छे से कर सकते है।
Q भूमि के अंदर जाने पर औसत कितनी गहराई पर 1°C तापमान की वृद्धि होती जाती है?
[A] 24 मीटर
[B] 40 मीटर
[C] 32 मीटर
[D] 20 मीटर
[C] 32 मीटर
Q विकिरण पायरोमीटर से कितना तापक्रम नापा जा सकता है?
[A] 100-250°C
[B] 100°C तक
[C] 250-500°C
[D] 500°C से ऊपर
[D] 500°C से ऊपर
Q शीशे की छड़ जब भाप में रखी जाती है, इसकी लम्बाई बढ़ जाती है, परन्तु इसकी चौड़ाई –
[A] अप्रभावित रहती है
[B] घटती है
[C] बढ़ती है
[D] अव्यवस्थित होती है
[D] अव्यवस्थित होती है
Q आण्विक संघटन के द्वारा ऊष्मा का सम्प्रेषण क्या कहलाता है?
[A] चालन
[B] सहवन
[C] विकिरण
[D] प्रकीर्णन
[B] सहवन
Q तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती है, क्योंकि-
[A] वाष्पीकरण की दर तेज होती है
[B] हवा में नमी कम होती है
[C] तापमान ऊँचा रहता है
[D] आकाश साफ नहीं होता है
[A] वाष्पीकरण की दर तेज होती है
Q रेफ्रीजरेटर में थर्मोस्टेट (Thermostat) का कार्य है-
[A] तापमान को कम करना
[B] हिमायन ताप को बढ़ाना
[C] एक समान तापमान बनाये रखना
[D] गलनांक को घटाना
[C] एक समान तापमान बनाये रखना
Q प्रकाश में TIR का पूर्णरूप क्या है?.
[A] Total Internal Radiation
[B] Total Internal Reflection
[C] Total Intellectual Reflection
[D] Total Internal Reduction
[B] Total Internal Reflection
Q खिड़की की सामग्री के लिए, बाहरी के ताप से बचने के लिए सर्वोत्तम विकल्प क्या होगा?
[A] एकल फलक कांच
[B] दोहरा फलक कांच जिनके बीच कोई रिक्ति न हो
[C] दोहरा फलक कांच जिनके बीच जल भरा हो
[D] दोहरा फलक कांच जिनके बीच वायु हो
[D] दोहरा फलक कांच जिनके बीच वायु हो
Q सूर्य का प्रभामण्डल (Halo) प्रकाश के अपवर्तन से उत्पन्न होता है-
[A] स्तरी मेघों के जलवाष्प में
[B] पक्षाभ-कपासी मेघों के हिम स्फोटकों में
[C] पक्षाभ मेघों के हिम स्फोटकों में
[D] स्तरी मेघों के धूल कणों में
[D] स्तरी मेघों के धूल कणों में
Q ‘चन्दा’ एक्स-रे दूरबीन का नाम किस वैज्ञानिक के सम्मान में रखा गया ?
[A] चन्द्रशेखर वेंकट रमन
[B] जगदीश चंद्र बोस
[C] प्रफुल्ल चंद्र राय
[D] सुब्रमण्यन चन्द्रशेखर
[D] सुब्रमण्यन चन्द्रशेखर
Physics Heat and Temprature MCQ Questions हम सभी एग्जामओं को ध्यान में रखते हुए से संबंधित 10 महत्वपूर्ण प्रश्नों को इस टॉपिक में कवर किया है जो आपको प्रत्येक एग्जाम में बार-बार पूछे जाते हैं
आज इस पोस्ट में Physics Heat and Temprature MCQ Questions से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में आपको जानकारी दी गई अगर आपको Akresult की टीम द्वारा बनाई गई यह बहुत प्रश्नोत्तरी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे