भारतीय संविधान मॉक टेस्ट Polity Constitution Online Test Hindi
आज के इस लेख में भारतीय संविधान मॉक टेस्ट Polity Constitution Online Test Hindi के बारे में चर्चा करने वाले है और इस पोस्ट में आपको संविधान के प्रश्न उतर व्याख्या के साथ देने वाले है जिसे आप क्वेश्चन को अच्छे से पढ़ और याद कर सकते हो

Q. भारतीय राज्य का दूसरा राष्ट्रपति कौन था ?
(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(B) डॉ० एस०
(C) डॉ.किर हुसैन
(D) (क) तथा (ख) दोनों
Ans. (B)
- डा. राजेन्द्र प्रसाद 1952-57
- डा. राजेन्द्र प्रसाद 1957-62
- डा. एस. राधाकृष्णन 1962-67
- डा. जाकिर हुसैन 1967-69
Q. निम्नलिखित में से किसने राष्ट्रपति पद ग्रहण करने से पूर्व भारतरत्न प्राप्त किया।
(A) डॉ० शंकर दाल शर्मा
(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
10) श्री वी० वी० गिरी
(D) डॉ० एस० राधाकृष्णन
Ans. (D) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण को 1954 में भारत रत्न पुरस्कार सी.वी. रमन के साथ दिया गया था।
Q मृत्यु अथवा त्यागपत्र के कारण राष्ट्रपति पद रिक्त होने पर उपराष्ट्रपति के पद से सम्बन्धित का को
(A) राष्ट्रपति की शेष अवधि
(B) अधिक से अधिक एक वर्ष
(C) अधिक से अधिक 6 मास तक
(D) अधिक से अधिक 4 मास तक
Ans. (C) राष्ट्रपति की मृत्यु या पद त्याग या पद से हटाए जाने की स्थिति में उपराष्ट्रपति उस तिथि से लेकर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के पद ग्रहण करने तक राष्ट्रपति के पद पर रहकर कार्य करेगा (अनुच्छेद- 65) अनुच्छेद 62 के आधार पर राष्ट्रपति का पद रिक्त होने के छः माह के अन्दर नया राष्ट्रपतिका निर्वाचन हो जाना चाहिए।
Q. यदि भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त होता है तो उसे
(A) 6 महीने के भीतर भर देना चाहिए।
(B) 3 महीने के भीतर भर देना चाहिए।
(C) एक वर्ष के भीतर भर देना चाहिए।
(D) 18 पास के भीतर भर देना चाहिए
Ans. (A) अनुच्छेद 62 के आधार पर यदि राष्ट्रपति का पद रिक्त हो है तो छः मास के अन्दर गये राष्ट्रपति का निर्वाचन कर दिया जएगा तथा उसका कार्यकाल पद ग्रहण करने की तिथि से पूरे पांच वर्ष के लिए होगा।
Q. कानूनी तौर पर शुद्ध की घोषणा करने तथा शान्ति स्थापित करने का अधिकार किसे प्राप्त है?
(A) राष्ट्रपति को
(B) संसद को
(C) मंत्री परिषद को
(D) प्रधानमंत्री को
Ans. (A) राष्ट्रपति तीनों सेना का प्रधान सेनापति होता है, महासेनापति होने के नाते राष्ट्रपति ही किसी देश के साथ युद्ध एवं शान्ति की घोषणा करता है।
Q. आपातकालीन परिस्थितियों की घोषणा करने का अन्तिम अधिकार
(A) संसद के पास है
(B) राष्ट्रपति के पास हैं
(C) मंत्रि परिषद के पास है
(D) प्रधानमंत्री के पास है
Ans. (B) अनुच्छेद 352 के आधार पर मंत्रिमंडल के सिफारिश पर राष्ट्रपति आपातकाल की घोषणा करता है।
Q राष्ट्रपति को अध्यादेशों द्वारा कानून बनाने का अधिकार है
(A) यदि का अधिवेशन न चल रहा हो
(B) वह कुछ विषयों पर संसद के अधिवेशन में होते हुए भी अध्यादेश करी कर सकता है।
(C) केवल समवर्ती सूची में दिए गए विषयों पर अध्यादेश जानी कर सकता है।
(D) किन्हीं भी परिस्थितियों में अध्यादेश जारी नहीं कर सकता।
Ans. (A) अनुच्छेद-123 के आधार पर जब संसद की बैठक न हो रही है तो राष्ट्रपति अध्यादेश जारी कर सकते हैं जो अधिकतम छः माह या संसर की बैठक प्रारंभ होने के सप्ताह तक प्रभावी होता है।
Q. राष्ट्रपति को निम्नलिखित में से कौनसी वित्तीय शक्ति प्राप्त है ?
(A) संसद में विधेयक केवल राष्ट्रपति की पूर्व अनुमति से हो प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
(B) राष्ट्रपति भारत की आकस्मिक निधि से पैसा उधार दे सकता है।
(C) केन्द्र सरकार व राज्य सरकारों के मध्य करों के सारे के लिए राष्ट्रपति वित्तीय आयोग नियुक्त कर सकता है।
(D) उपरोक्त सभी
Ans. (D) अनुच्छेद 110 धन विधेयक राष्ट्रपति के अनुमति से ही लोक सभा में पेश किया जा सकता है। अनुच्छेद 267 आकस्मिक निधि से राष्ट्रपति को धन व्यय करने की स्वीकृति प्रदान करने का अधिकार है। अनुच्छेद 280 के आधार पर राष्ट्रपति वित्त आयोग का गठन करता है।
Q संविधान में कितने प्रकार की आपातकालीन स्थितियों की कल्पना की गई है ?
(A) एक
(C) तीन
(B) दो
(D) चार
Ans. (C)
- अनुच्छेद 352 राष्ट्रीय आपातकाल अनुच्छेद
- 356 राज्यों में राष्ट्रपति शासन अनुच्छेद
- 360 राष्ट्रीय वित्तीय आपातकाल
Q राष्ट्रपति राष्ट्रीय संकट की घोषणा
(A) स्वयं कर सकता है
(B) मंत्रिमंडल की सिफारिश पर कर सकता है।
(C) प्रधानमंत्री की सिफारिश पर कर सकता है।
(D) संसद की सिफारिश पर कर सकता है।
Ans. (B) राष्ट्रपति राष्ट्रीय संकट की घोषणा अनुच्छेद 352 के आधार पर मंत्रिमंडल (मंत्रिपरिषद की सिफारिश पर कर सकता है।
Q. अब तक राष्ट्रपति ने कितनी बार राष्ट्रीय संकट की घोषणा की है?
(A) केवल एक बार
(B) दोबारा
(C) तीन बार
(D) कभी भी नहीं।
Ans. (C) अबतक देश में तीन बार राष्ट्रीय संकट की घोषणा की गयी है। पहली बार 1962 में भारत-चीन युद्ध जो 1968 तक लागू रहा, दूसरी बार 1971 में भारत-पाक युद्ध एवं तृतीय बार 1975 में इन्दिरा गाँधी को सरकार के काल में आन्तरिक अशान्ति के नाम पर अन्तिम दोनों आपात काल को 1977 में वापस लिया गया।