Rajasthan Gk Online Test

Rajasthan Gk Online Test Hindi for GK Akresult Objective Questions Answers, General Current Affairs, Gk on Rajasthan and its History, Geography and Culture. Includes wide range of Rajasthan GK Questions

Created on By Ak Result

Rajasthan Gk

Rajasthan Gk Online Test

Rajasthan Gk क्विज़ टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे

निम्न में से किस नस्ल की भेड़ का कद सबसे ऊँचा होता है-

राजस्थान को प्रमुख भौतिक विभागों में कितनी बार सकते है ?

EAd जलवायु पाई जाती है

कृषि के लिए सबसे अधिक उपयुक्त मिट्टी है-

महर्षि दयानन्द का स्वर्गवास निम्न में से किस स्थान पर हुआ था?

राजस्थान में तेरह पंथ' के प्रवर्तक रहे हैं --

निम्न में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?

'सीरावन' से क्या तात्पर्य है ?

राजस्थान की राजधानी से सबसे कम दूरी पर कौनसे राज्य की

सीमा स्थित है?

Q. निम्न पंक्ति किसके लिये प्रसिद्ध है?

'चूंडावत मांगे सैनानी, सर काट दे दियो क्षत्राणी'

सिंगल सुपर फास्फेट प्लांट की स्थापना से संबंधित है

राजस्थान में सर्वाधिक तम्बाकू का उत्पादन किस जिले में होता है?

नाथद्वारा चित्रकला शैली' में चित्रण मिलता है।

In ‘Nathdwara Painting the following duiety is :

शुष्क मरुस्थलीय प्रदेश, अर्द्धशुष्क व पश्चिमी मरुस्थलीय प्रदेश

को विभाजित करने वाली समवर्षा रेखा है

निम्न में से किसने माउण्ट आबू के राजस्थान में विलय में महत्वपूर्ण

योगदान दिया?

निम्न में कौनसे जिले अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर हैं-

ऊपरी भाल का पठार मिल जाता है ?

राजस्थान के किन क्षेत्रों में वर्टीसोल्स प्रकार की मृदा पाई जाती है-

राजस्थान में गैस आधारित थर्मल पावर स्टेशन कहाँ पर स्थित है?

थार मरुस्थल का सर्वाधिक विस्तार मिलता है :

The maximum extent of thar desert is found in

अजीतसिंह को कालिन्द्री में किसके संरक्षण में रखा गया?

राजस्थान का सबसे बड़ा पवन ऊर्जा पार्क कहाँ स्थापित किया

गया है?

राजस्थान का वर्तमान में सबसे बड़ा सोलर पार्क कौनसा है?

दक्षिणी राजस्थान की जनजातियों में बड़ालिया' का क्या अर्थ है?

अलाउद्दीन खिलजी ने मेवाड़ पर आक्रमण किया था

Alauddin Khalji attack on mewar :

वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर राजस्थान के संबंध में कौन-

सा कथन सही नहीं है?

दक्षिणी अरावली प्रदेश की चोटियों का ऊँचाई की दृष्टि से

घटता हुआ क्रम है-

निम्न में से किसे मरुभूमि की कोकिला कहा जाता है?

राजस्थान का कोन सा जिला सोयाबिन का सबसे बड़ा उत्पादक है :

Which district of Rajasthan is the largest producer of Soyabeen ?

राजस्थान के किस ओर मालवा का पठार है?

मुर्रा भैंस का मूल स्थान कौनसा है?

निम्न में से राज्य के किस भाग में दोमट मिट्टी का अभाव है?

भारतीय मौसम विभाग की वेधशाला राजस्थान में कहाँ स्थित है ?

Q. इनमें से कौन सी भारत की खरीफ फसल है ?

कुल वोये गये क्षेत्र का बाजरा के अन्तर्गत अधिकतम प्रतिशत क्षेत्र राजस्थान के जिन जिलों मे वहा है :

Of the total cropped area of the pair of districts of Rajasthan having the maximum land under Bajra is :

राजस्थान में सहकारी रुपे कार्ड (भामाशाह को ब्राण्डेड रुपये

कार्ड) कब जारी किया गया?

Q. भारतीय डाक विभाग ने किस लोकदेवता की फड पर डाक टिकट जारी किया है?

पश्चिमी राजस्थान के किस जिले में मरु कला ग्राम की स्थापना

की गई है-

Q. निम्न सभी राजस्थान की रबी की तिलहन हैं, सिवाय

बैराठ में जो पुरातात्विक अवशेष मिले हैं, वे किस काल से संबंधित

निम्न में से कौनसा युग्म असंगत है?

फसल

फसल मिट्टी

राजस्थान में भूमि कटाव रोकने के लिए प्राथमिक भू-परिष्करण की कौनसी क्रिया उपयुक्त है?

Q.इनमें से कौन सा जोड़ा सही नहीं है ?

सूखा शब्द का अर्थ होता है-

निम्न में से कौनसा कार्यक्रम अकाल की समस्या से निपटने हेतु

नहीं है?

BWhw से अभिप्राप है

अरावली पर्वत के ढलानों पर मुख्यतः किस फसल की खेती की

जाती है?

राजस्थान के अरावली पर्वतीय प्रदेश में मृदा अपरदन का क्या कारण है?

Q. खेतों में जुताई के बाद भूमि को समतल करने के लिये फेरा जाने वाला मोटा पाट क्या कहलाता है?

राज्य में कृत्रिम रेशम (टसर) उद्योग के प्रमुख केन्द्र कहाँ स्थित है?

लूनी की सहायक नदी नही है ?।

वह खनिज जिसका मुख्यतः उपयोगविकिरणों से रक्षा के कार्य

में आता है-

निम्न में से किस जिले से चम्बल नदी नहीं गुजरती है?

वनस्पति तेल व खनिज तेल को साफ करने में प्रयुक्त होने वाला

खनिज है

निम्न में से कौनसा क्षेत्र राजस्थान के पूर्वी मैदानी भू-भाग का

- हिस्सा नहीं है?

वर्षा ऋतु में मानसून हवाओं की दिशा होती है

राज्य में सूखा से सर्वाधिक प्रभावित होता है-

1538 ई. में मालदेव ने वीरमदेव को पराजित कर कहाँ अधिकार

कर लिया था?

पॉवर पैक योजना का संबंध है-

.छप्पन का मैडान किन के बीच स्थिति है ?

राज्य में जल अपरदन तथा वायु अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित

 

मिट्टियाँ हैं-

Q. निम्न में से भारत का सबसे शुष्क स्थान कौन सा है ?

राजस्थान राज्य के गठन के बाद सर्वाधिक भीषण अकाल कब

पड़ा था-

बनास नदी पर कौन-सा बाँध है?

राजस्थान को 7 कमिश्नरी संभागों में विभाजित किया गया है,

उनके नाम हैं-

आमेर राजा बिहारीमल की पुत्री का विवाह अकबर के साथ कहाँ हुआ?

 

तेजाजी का मेला कहाँ आयोजित होता है?

Q. बाँसवाड़ा व डूंगरपुर के मध्य के भू-भाग को किस नाम से जाता है?

अवनालिका अपरदन/कन्दरा समस्या में सर्वाधिक प्रभावित जिला है-

राजस्थान के निम्नलिखित में से किन जिलों में

सर्वाधिक वनाच्छादन है ?

Q. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?

मुख्य रूप से चिंकारों के लिए प्रसिद्ध अभयारण्य है-

महान शुष्क मरुस्थल राजस्थान के किन जिलों में मुख्यतः विस्तृत है?

राणकपुर मन्दिर का मुख्य शिल्पि कौन था ?

Who was the chief architecture of 'Ranakpur temple’?

वायु का तापमान बड़ने पर निरपेक्ष आर्द्रता :

On inceasing air temperature the obsolute humidity:

देश में वर्तमान में राजस्थान ड्रिप एवं फव्वारा सिंचाई क्षेत्र में

कौनसे स्थान पर है?

राजस्थान में पान की खेती सर्वाधिक कहाँ की जाती है?

सन्तरा उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का नागपुर किसे कहा

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 पर निम्न में से कौनसा नगर नहीं आता है वह है |

of the following the national highway 15 does not pass through.

सुमेल का युद्ध लड़ा गया -

राजस्थान में दुलारी योजना का सम्बन्ध है?

कोपेन ने जलवायु प्रदेश के वर्गीकरण का आधार माना है ?

अनावृष्टि जनित अकाल को राजस्थान में क्या माना जाता है-

सहायता से संचालित किया जा रहा है-

राव सीहा की मृत्यु के बाद मारवाड़ के राठौड़ वंश का शासक

कौन बना?

Q. बोहरा समाज का उर्स कहाँ भरता है?

निम्न में से कौन सा शिलालेख चौहान राजवंश की वंशावली के बारे में जानकारी उपलब्ध कराता है ?

Q. इनमें से कौन हिमालयी नदी प्रणाली का हिस्सा नहीं है ?

मालतीमाधव' के चित्र है :

The picture of 'Malti Madhav' is

सूखा से सर्वाधिक प्रभाव पड़ता है-

राजस्थान में भेड़-ऊन शिक्षण संस्थान कहाँ है?

भील-गरासिया जनजाति में 'दापा' का क्या अर्थ है?

राज्य की कौनसी मिट्टी में सर्वाधिक नाइट्रोजन की मात्रा पाई जाती है?

जालौर सिवाना की पहाडिया बनी है

महाराणा सांगा निःशुल्क आवासीय शिक्षण संस्थान कहाँ पर

स्थित है?

"मिलिट्री मेमोयॉर्स ऑफ जॉर्ज थॉमस"पुस्तक के रचायता का

नाम बताइए

30 मार्च, 1949 को स्थापित बृहद् राजस्थान के प्रथम प्रधानमंत्री

कौन थे?

प्रसिद्ध वेणेश्वरधाम कहाँ स्थित है?

नागपानी किसका नाम है-

राज्य में सागवान के वनों का एकमात्र अभयारण्य कौनसा है?

कड़कनाथ योजना का संबंध किससे है?

राजस्थान का खजुराहो निम्न में से किसे कहा जाता है?

राजस्थान में जलविद्युत-शक्ति के विकास में सर्वाधिक बाधक तत्व कौनसा है?

'वीर विनोद' पुस्तक के रचयिता कौन थे?

फसल को नाइट्रोजन से भरपूर करती है-

स्तर पर कौनसी संस्था की स्थापना की गई है?

राजपूताना' नाम का प्रयोग सर्वप्रथम कब और किसने किया था

प्रतिहार वंश का अन्तिम शासक था

दरी निर्माण का ढाँचा क्या कहलाता है?

बाड़मेर प्रिंट किस नाम से जाना जाता है ?

Q. 'मावठ क्या है?

निम्नलिखित में से कौन सी नदी राजस्थान की

बंगाल की खाड़ी अपवाह-तंत्र की नदियों में

शामिल नहीं है ?

जयसमन्द झील के पूर्व में पठार स्थिति है ?

Q. “गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य" कहाँ पर स्थित है ?

केरायमाता मन्दिर का निर्माण करवाया था -

मध्यवर्ती अरावली पर्वतीय प्रदेश का विस्तार राज्य के कितने जिलों में है?

एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम के सम्बन्ध में सत्य कथन है ?

जयपुर शहर को गुलाबी रंग' किस राजा के द्वारा दिया गया?

राजस्थान में जिन पवनो से शरद कालीन वर्षा होती है वे है

The winds which provide winter rains in Rajasthan

राजस्थान में कोन सी जलवायु नहीं पाई जाती है ?

राष्ट्र का सबसे बड़ा घड़ियाल अभयारण्य राष्ट्रीय चम्बल घड़ियाल

अभयारण्य कहाँ स्थित है?

मेजा बाँध कहाँ है?

निम्न में से कौनसा कार्यक्रम अकाल की समस्या से निपटने हेतु

नहीं है?

बीकानेर का प्राचीन नाम क्या था ?

What was the early name of Bikaner?

गाल्व ऋषि' का आश्रम कहाँ स्थित है ?

Where is 'Galva Rishi' asnram is situated?

राजस्थान में नवाबों की नगरी के नाम से विख्यात है?

बनास नदी पर कौन-सा बाँध है?

Q. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस जिले की जनसंख्या सबसे अधिक है ?

निम्न में से किस जिले में अरावली पहाड़ियों का विस्तार नहीं है?

दक्षिणी पूर्वी पठार के दो भाग हैं ?

हम्मीर महाकाव्य' का लेखक कौन था ?

Who was the author of 'Hammir Mahakavya'?

धरातल जो पाया जाता है, उसे कहते है:

काजरी के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार रासायनिक मिश्रण, जिसे पानी

में मिलाकर भेड़-बकरी को पिलाने से उनके दूध में आश्चर्यजनक

वृद्धि होती है, वह क्या कहलाता है?

पुरा उत्खनन स्थल 'बागोर' एवं 'नाडोल' क्रमशः किन जिलों में

स्थित हैं?

स्त्रियों का ‘बाजूबन्द' आभूषण कहाँ पहिना जाता है ?

'Bajubandh' on ornament is worn by ladies or and ?

मीनाकारी की कला राजस्थान में सर्वप्रथम किसके द्वारा लाई गई?

 

राजस्थान का ग्रेनाइट उद्योग का सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र है ।

The most important centre of granite industry in Rajasthan

जैतमलोत राठौड़ को किस लोक देवता के नाम से जाना जाता है ?

भेड़ की सोनाड़ी प्रजाति अधिकांशतः राजस्थान के निम्न में से किन जिलों में पाई जाती है ?

अरावली पर्वत प्रकार के हैं ?

DA'W जलवायु पाई जाती है

मुर्गी के अण्डे का पीले रंग का कारण है-

खेत में निरर्थक घास को उखाड़ना कहलाता है-

राजस्थान में खनिज विकास हेतु 'विजन-2020' नामक

दीर्घकालीन योजना कब जारी की गई?

सहकारिता संस्थाओं में लाभ के वितरण का आधार है-

दादू पंथ का अधिकांश साहित्य किस बोली में लिपिबद है?

Q. गोगाजी का प्रमुख मेला गोगामेड़ी (हनुमानगढ़) में भरता है जबकि दूसरा मेला कहाँ भरता है?

किस प्रजामण्डल आन्दोलन के तहत “कृष्ण दिवस' मनाया गया ?

पोपाबाई की पोल' नामक पुस्तक किसने लिखी ?

Who wrote the book 'Popa bai ki pol'?

पटेल्या बीछियों एवं लालर प्रमुख लोकगीत है

Q. निम्न में से राजस्थान के किस पहाड़ी किले को यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल में शामिल नहीं

किया गया है ?

'अचलगढ़ का दुर्ग' किसने बनवाया ?

Who built the Achalgarh fort' ?

महाराणा प्रताप की मृत्यु के पश्चात् निम्न में से कौन सा राजपूत मेवाड़ का शासक बना ?

राजस्थान का कौन सा भौगोलिक अंचल प्राचीनतम है?

स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा 1883ई में परोपकारिणी सभा की स्थापना कँहा की ?

निम्न में से कौनसा तत् वादा नहीं है ?

राजस्थान के किन जिलों के पुलिस अधिकारियों को कार्यपालक

मजिस्ट्रेट की शक्तियाँ प्राप्त हैं?

मुख्यमंत्री निःशुल्क जाँच योजना प्रारम्भ की गई

बैराठ राजस्थान के कौनसे भाग में स्थित है?

Q. मेवाड़ के रक्षक के रूप में निम्न में किसे स्मरण किया जाता है?

राजस्थान का कौनसा भौतिक विभाग उत्तरी भारत के प्रमुख प्रवाह

तन्त्रों का जल विभाजक तथा अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी

से उठने वाली मानसूनी हवाओं का मिलन-स्थल भी हैं?

हल्दीघाटी के युद्ध को निम्न में से किस विद्वान ने

'खमनौर का युद्ध' कहा है ?

किस खेल के लिये कहा गया था कि अन्य सब किले नंगे है,

जबकि यह बख्तरबंद है?

'कांठल' नाम किससे सम्बन्धित है ?

Kanthal' name is related to:

Q. चुनाई का कार्य करने वाले को क्या कहते है?

प्राचीन समय में सिरोही एवं आबू के आसपास का क्षेत्र किस

नाम से जाना जाता था?

राणा कुम्भा द्वारा निर्मित अचलगढ़ का किला किस स्थान पर

स्थित है?

भारतीय कृषि विभाग ने मिट्टियों का वर्गीकरण किस आधार पर

 

किया है-

चम्बल व उसकी सहायक नदियों जल से राज्य का कौनसा

भू-भाग सिंचित है?

राजस्थान का सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला जिला कौन-सा है?

Q. राजस्थान में पंचायत समिति का प्रधान अपना इस्तीफा किसे देता है?

राजस्थान में निम्न में से कौनसे जिले मुख्यतः बीहड़ प्रभावित हैं?

भारत में टंगस्टन की एकमात्र खान कहाँ पर स्थित है?

पूर्वी बेसिन मैडान का भाग नही है

राजस्थान राज्य टंगस्टन विकास निगम लिमिटेड की स्थापना ।

कब हुई थी-

सांकलिया ने आहड़ सभ्यता को किस प्रकार की सभ्यता की

संज्ञा दी?

नाथों का मन्दिर स्थित हैं :

The Nath temple is situated in

Q. जवाहर सागर बाँध किस जिले में है?

मिट्टी में लवणीकरण की समस्या अधिकांशतः संबंधित है-

सिरोही क्षेत्र की पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है।

भारत का कौन सा राज्य राजस्थान की सीमा से नहीं लगता ।

Which State of does not border with Rajastan.

'मौताणा प्रथा' के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सही है?

Q निम्नलिखित में से कौन से मेले और उनके मनाने

के महीने का जोड़ा सही नहीं है ?

मुर्गियों के प्रमुख रोगों के संबंध में सत्य कथन है-

सेंदड़ा स्टेशन के पास चट्टाने आकृति में पाई जाती है

निम्नलिखित में से किस जिले में 2001 से 2011 के दौरान सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि हुई है?

Which one of the following districts has the highst population growth during

राजस्थान का वह समुदाय जो पारिस्थितिकी तन्त्र की रक्षा धार्मिक

भावना से करता आ रहा है-

Q. निम्न में से कौनसी खारे पानी की झील नहीं है?

पश्चिमी विक्षोभ सम्बन्धित नही है :

Western distrurbances are not related to

बनास नदी का निकास है :

The Source of river Banasis

अरावली पर्वतमाला के कौन-से भाग में सर्वाधिक अन्तराल

विद्यमान है-

कतिपय राजपूत शासकों की सूची नीचे दी गई है :

1. राणा सागा 2. चन्द्रसेन

2. 3. मानसिंह 4. रायसिंह

3. इनमें से उन दो का चयन करें जिन्होंने मुगलों का

4. सहयोग नहीं किया:

'सूबटिया लोकगीत' का सम्बन्ध किससे है?

देश में वर्तमान में राजस्थान ड्रिप एवं फव्वारा सिंचाई क्षेत्र में

कौनसे स्थान पर है?

निम्न में कौन खेतड़ी (झुन्झुनूं) आये थे?

गरीब का घी की संज्ञा किसे दी गई है?

निम्न में से किस स्थान पर राजस्थान की सबसे प्राचीन सभ्यता के

अवशेष पाए गए हैं?

निम्न में से किस जिले में कोई राष्ट्रीय उद्यान नहीं है?

राजस्थान के किस जिले से अधिकतम सीमाए स्पर्श करती है

The district of Rajasthan touching the brandaries of the maximum number of districts is

राजस्थान में न्यूनतम महिला साक्षरता 2011 थी

Lowest female literacy 2001 in Rajasthan was in

निम्नलिखित में से राजस्थान में किस श्रेणी की मिट्टी नहीं पाई जाती है?

किस विद्वान ने सूखा व अकाल को राजस्थान का प्राकृतिक

रोग की संज्ञा दी है-

'कीर्तिस्तम्भ स्थित है :

The ‘Kirth Stambh' is situated

निम्न में से किसने राजस्थान की 'बहुरूपिया कला' को विदेशों में

प्रदर्शित किया?

खेत में निरर्थक घास को उखाड़ना कहलाता है-

उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

अरावली प्रदेश को कितने उप-प्रदेशों में विभक्त किया गया है

राजस्थान का सामरिक दृष्टि से अत्यधिक महत्व है, क्योंकि-

वनों को काट देने से होने वाले नुकसानों में निम्न में प्रमुख है-

बालाथल कहाँ स्थित है?

राजस्थान की कौन सी झील टोडरोक से जानी जाती है

कांठल की गंगा' और 'कामधेनु' के नाम से प्रसिद्ध नदियों के लिए. सही सुमेलित युग्म कौन-सा है?

राजस्थान के किस जिले से अधिकतम सीमाए स्पर्श करती है

The district of Rajasthan touching the brandaries of the maximum number of districts is

राजस्थान में कपास का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?

आन्टा पावर प्लान्ट किस प्रकार का है :

Which tipe of Anta Power Plant ?

मारवाड़ में सामन्त प्रथा का जनक कौन था?

किस नदी के पाटको राजस्थान में नाली के नाम से जाना जाता है-

थार मरुस्थल का विस्तार किन राज्यों तक है?

राज्य में 'शुष्क उद्यानिकी हेतु केन्द्रीय संस्थान' की स्थापना की 2

गई है-

राजस्थान सरकार की दूसरी गैस आधारित परियोजना कौनसी है?

राजस्थान के लोक वाद्य यंत्रों के विषय में कौन-सा कथन सही नहीं है

ऊंट की खाल पर चित्रांकन किस कला शैली की विशेषता है?

अजमेर की आनासागर झील में किस नदी का पानी आता है?

किसान आन्दोलन व उसके प्रारम्भ होने के वर्ष की निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी सही है ?

राव चन्दसेन की मृत्यु कब हुई?

लालनाथजी, चोखनाथजी, और सवाईदास जी सन्त किस सम्प्रदाय से सम्बन्धित है ?

किस भूमि को ऊसर भूमि कहते हैं?

दोहरी रक्षा-प्रस्वीर के साक्ष्य राजस्थान की किस सभ्यता से प्राप्त हुए हैं ?

जोधपुर के निकट ओसिया में स्थित मंदिर समूह किस राजस्थान की

देन है?

कृष्णमृग किस अभयारण्य में पाए जाते हैं?

राजस्थान में जास्पर के भंडार है-

राव जोधा कौन था ?

Who was ‘Rao Jodha'?

देश का दूसरा तथा राजस्थान का पहला दूरदर्शन रिले स्टेशन

कहां स्थापित किया गया है?

इजलास खास' की स्थापना की थी

निम्न में से किस नदी के किनारे स्थित गणेश्वर में ताम्रयुगीन सभ्यता

. के अवशेष पाये गये हैं?

सरसों सर्वाधिक कहाँ उत्पादित की जाती है-

सहसा मूदसा क्या है?

पश्चिमी मरूस्थलीय भू-भाग में जनसंख्या का प्रतिशत है

जालौर ग्रेनाइट से निर्मित पहाडियों होती है

गलत युग्म की पहचान करें-

रातात्विक स्थल ओझियाना के संदर्भ में निम्न में से कौनसा

फथन सत्य है?

मेवाड़ का शाब्दिक अर्थ क्या होता है?

राजस्थान में ऊँट के बीमार होने पर किस देवता की पूजा की

जाती है?

लोकदेवता महाराज का पवित्र तीर्थस्थल बाँसी दुगारी कहाँ स्थित है?

भीनमाल' का प्राचीन नाम क्या था ?

What was the early name of the 'Bhinmal'?

रेगिस्तान का जलमहल किसे कहा जाता है?

कातले-स्टोन आदि बहुतायत से निकलते हैं?

पश्चिमी मरूस्थली क्षेत्र का क्षेत्रफल लगभग है

चम्पानेर की संधि किन राज्यों के बीच हुई ?

कर्क रेखा किस जिले से गुजरती है ?

निम्न में से अन्तर पर्वतीय मैडान नही है ?

रॉक फास्फेट की खान कहाँ पर स्थित है?

राजस्थान पर्यटन के विपणन अभियान की वर्तमान टैगलाइन क्या है ?

लिग्नाइट के लिए प्रसिद्ध भू-भाग गिरल स्थित है-

गोल्डन फाइबर किसे कहा जाता है?

बाप बोल्डर्स युग से सम्बंधित है ?

Q. राजस्थान की पहली प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना कौन सी है ?

राजस्थान के पूर्वी मैदानी भाग प्राक्-ऐतिहासिक काल की किस

- भौतिक इकाई के अवशेष माने जाते हैं?

बीकानेर में प्रवाहित होने वाली नदी कौनसी है?

राजस्थान प्रान्त के लिये सर्वप्रथम राजपूताना नाम किस ने किस वर्ष में प्रयोग किया?

सूखा शब्द का अर्थ होता है-

मारवाड़ के मालदेव ने अपनी कौनसी रानी के प्रभाव में आकर

चन्द्रसेन को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था?

राजस्थान के नवगठित 33वें जिले प्रतापगढ़ का गठन किन-किन

जिलों के क्षेत्रों को मिलाकर किया गया है?

राजस्थान के दक्षिण में होकर गुजरती है?

मरु महोत्सव कहाँ मनाया जाता है?

मथैरण किस जिले की प्रसिद्ध लोक कला है?

सवाई जयसिंह द्वारा निर्मित वेधशालाएं (जंतर-मंतर) निम्न में से किस शहर में नहीं है?

राजीव गाँधी अक्षय ऊर्जा दिवस कब मनाया जाता है?

अकाल पड़ने पर राहत हेतु किये जाने वाले सरकारी कार्यों में

निम्न में कौनसा शामिल है?

राजस्थान के किस अंचल को बांगर प्रदेश' भी कहा जाता है?

गरदड़ा स्थल किस जिले में स्थित है, जहाँ से वर्ष 2003 में देश

की पहली बर्ड राइडर रॉक पेन्टिंग (शैलचित्र) पाई गई है-

लघु खनिज औद्योगिक पार्क कहाँ पर स्थित है?

मानसिंह ने अंग्रेजों से कब संधि की थी?

लाखेरी इन्द्रगढ़ क्षेत्र जिसके के लिए प्रसिद्ध है वह है ।

Lakheri-indragarh area is famous for

अरावली पर्वतमाला दक्षिण-पश्चिम में राजस्थान के किस जिले में

प्रारम्भ होकर उत्तर-पूर्व जाती है?

राजस्थान में स्थित मरुस्थल में कौनसा बालुका स्तूप का प्रकार नहीं है?

राज्य में ईसबगोल की खेती में अग्रणी जिला है-

'फाइरे-फाइरे' किस जनजाति का रणघोष है?

निम्न में से किसका निर्माण अजीतसिंह ने नहीं करवाया?

अरावली के किस भाग में रेतीली मिट्टी पाई जाती है?

देश में तापविद्युत परियोजनाएँ किसके द्वारा संचालित की जाती है?

निम्न में से बाड़मेर में स्थित तेल क्षेत्र है-

हल्दीघाटी का युद्द लड़ा गया था ।

The battle of Hallighati was fought in the year:

सागरमल गोपा का संबंध किस रियासत से है?

राजस्थान में “बूढी तीज" मनायी जाती है

राजस्थान में कपास का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?

राजस्थान में शीतकाल में होने वाली वर्षा (मावठ) किन कारणों से

होती है?

राजस्थान की स्थलीय सीमा कितने राज्यों को स्पर्श करती है?

राजस्थान सेवा संघ' की स्थापना कब हुई ?

When the “Rajasthan Sewa Sangh' was establish?

राजस्थान के समीपवर्ती राज्यों का निम्न में से वह जिला कौनसा

है, जो सीधे राजस्थान को नहीं छूता?

मोरनी-मोड़ना' किस जनजाति से संबंधित है?'

अशोक परमार की ऊपरमाल की जागीर किससे प्राप्त हुई ?

राजस्थान में वीक्यूलाइट का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में

होता है-

अनावृष्टि जनित अकाल को राजस्थान में क्या माना जाता है-

सूखाव अकाल का अल्पकालीन समाधान जिसे सरकार अपनाती

है, क्या है-

Q. 'बजेड़ा' किसे कहते हैं?

राजस्थान में भूरी मृदा पाई जाती है

राज्य में लघु कृषक व्यापार संघ' की स्थापना कहां की गई है-