राजस्थान के भौतिक प्रदेश के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Rajasthan Gk Questions

rajasthan gk questions in hindi

Rajasthan Gk Questions : राजस्थान एक भौतिक प्रदेश है जो बारेली, थार रेगिस्तान और अरावली पर्वत श्रृंखला से मिलकर बनता है। इसमें सबसे अधिक भौतिक विस्तार थार रेगिस्तान है, जो भारत का सबसे बड़ा रेगिस्तान है और प्राकृतिक संसाधनों की अभावता और कठोर जलवायु के लिए जाना जाता है।

Rajasthan Gk Questions In Hindi

राजस्थान परिचय व राजस्थान के भौतिक प्रदेश जो उत्तर में पाकिस्तान, पश्चिम में गुजरात, दक्षिण में मध्य प्रदेश और पूर्व में उत्तर प्रदेश से सम्मिलित होता है। इसके स्थानीय लोगों द्वारा राजस्थान को अक्सर ‘अजमेर-मेरवाड़ा क्षेत्र’ के नाम से भी जाना जाता है।

Q:  राजस्थान मे अरावली पर्वतमाला की कितने प्रतिशत लम्बाई है ?
(a) 80 %
(b) 55 %
(c) 66 %
(d) 43 %

Answer (a) 80 %

Q:  निम्न मे से राजसंमद जिले मे कौनसी पर्वत चोटी स्थित है ?
  (a) सेर
  (b) जरगा
  (c) अचलगढ
  (d) इनमे से कोई नही

Answer (b) जरगा

Q :  राजस्थान का कौनसा भू-आकृतिक भाग सबसे कम क्षेत्र मे विस्तृत है ?
   (a) पूर्वी मैदान
   (b) अरावली पर्वतीय क्षेत्र
   (c) हाडौती पठार
   (d) मरूस्थलीय क्षेत्र

Answer   (b) अरावली पर्वतीय क्षेत्र

Q :  राजस्थान राज्य का कौनसा नगर तश्तरीनुमा बेसिन पर बसा हुआ है ?
   (a) डूगरपुर
    (b) उदयपुर
    (c) चितौड़गढ
    (d) सिरोही

Answer    (b) उदयपुर

Q :  निम्न मे से भौमट है ?
  (a) कुम्भलगढ का पर्वतीय क्षेत्र
  (b) डूंगरपुर का अगम्य क्षेत्र
  (c) हाडौती का पठार
  (d) नाग पहाडियॉ , अजमेर

Answer (b) डूंगरपुर का अगम्य क्षेत्र

Q :  राजस्थान मे अरावली श्रृंखला की समुद्रतल से औसत ऊचाई है ?
  (a) 930 मी.
  (b) 1000 मी.
  (c) 1600 मी.
  (d) 550 मी.

Answer (a) 930 मी.

Q :  निम्न मे से अरावली पर्वतमाला का विस्तार सबसे कम राजस्थान के किस जिले मे है ?
   (a) उदयपुर
   (b) अजमेर
   (c) डूगरपुर
   (d) राजसमंद

  Answer   (b) अजमेर

Q :  निम्न मे से राजस्थान मे रघुनाथ पर्वत शिखर स्थित्त है ?
  (a) सिरोही
  (b) सीकर
  (c) चितौड़गढ
  (d) जयपुर

Answer   (b) सीकर

Q :  निम्न मे से अरावली पर्वतमाला मे स्थित राजस्थान के जिलो की संख्या कितनी है ?
   (a) 11
   (b) 65
   (c) 34
   (d) 16

Answer  (d) 16

Q :  अरावली पर्वत राजस्थान राज्य के कितने प्रत्तिशत भू-भाग पर विस्तृत है ?
   (a) 10 प्रतिशत
   (b) 23 प्रतिशत
   (c) 9 प्रतिशत
   (d) 12 प्रतिशत

Answer (c) 9 प्रतिशत

FAQs

राजस्थान के किस जिले में सूर्य की किरणें सबसे पहले निकलती हैं?

राजस्थान में सूर्य की किरणें सबसे पहले धौलपुर जिले में निकलती हैं

राजस्थान का प्रवेश द्वार किसे कहते हैं

भरतपुर

जल महलों की नगरी कहा जाता है

डीग

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *