राजस्थान एकीकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न | Rajasthan Ka Akikaran Questions इसमें जितने भी Multiple Choice Questions (MCQ) and Answers on the Rajasthan Gk (राजस्थान एकीकरण) को cover किया गया है सारे questions different different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
Join Telegram Channel
[Note यदि आपलोगों को Akresult के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके]
Join Whatsapp Group
राजस्थान एकीकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न | Rajasthan Ka Akikaran Questions - इस भाग में राजस्थान एकीकरण संबंधित बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर हिंदी भाषा में ( Rajasthan Gk Questions with Answers in Hindi) प्रकाशित किये गए हैं जिसका अध्ययन कर विधार्थी आगामी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है.
Rajasthan Ka Akikaran Questions
Q. अजमेर मेरवाड़ा के प्रथम (एकमात्र) मुख्यमंत्री है-
【A】 ज्वाला प्रसाद शर्मा
【B】 हरिभाऊ उपाध्याय
【C】 माणिक्यलाल वर्मा
【D】 इनमें से कोई नहीं
【B】 हरिभाऊ उपाध्याय
Q. राजस्थान की उस एकमात्र देशी रियासत का नाम बताइये जहाँ के शासक सुदर्शन देव ने पूर्ण उत्तरदायी शासन की स्थापना 14 अगस्त, 1947 को कर दी थी-
【A】किशनगढ़
【B】 शाहपुरा
【C】 बीकानेर
【D】 जयपुर
【B】 शाहपुरा
Q. स्वतंत्रता से पूर्व राजस्थान की रियासतों में एजेंट ऑफ द गवर्नर जनरल का प्रधान कार्यालय कहाँ थाथा
【A】 झालरापाटन
【B】 सिरोही
【C】माउंट आबू
【D】 देवगढ़
【C】माउंट आबू
Q. स्वतंत्रता के पश्चात् राजस्थान के पहले प्रधानमंत्री बनाये गये-
【A】 जमनालाल बजाज
【B】 जयनारायण व्यास
【C】 सवाई मानसिंह.
【D】 हीरालाल शास्त्री
【D】 हीरालाल शास्त्री
Q. राजस्थान गठन के पश्चात् सरकार के वास्तविक मुखिया प्रधानमंत्री का पदनाम मुख्यमंत्री कब किया गया?
【A】 26 जनवरी, 1950
【B】 1 जनवरी, 1950
【C】 15 नवम्बर, 1950
【D】 1 जुलाई, 1950
【A】 26 जनवरी, 1950
Q. भारतीय संविधान के निर्माण के समय प्रचलित 4 श्रेणियों के राज्यों में से राजस्थान किस श्रेणी में शामिल था?
【A】 श्रेणी A
【B】 श्रेणी B
【C】श्रेणी C
【D】 श्रेणी D
【B】 श्रेणी B
Q. राजस्थान के एकीकरण के समय भंरतपुर का शासक कौन था?
【A】 कीरत सिंह
【B】शंभूं सिंह
【C】 ब॒जेन्द्र सिंह
【D】 सूजमल
【C】 ब॒जेन्द्र सिंह
Q. मत्स्य संघ के उघाटनकर्ता थे-
【A】 शोभाराम कुमावत
【B】 एन.वी. गॉडगिल
【C】उदयभान सिंह
【D】 अर्जुनसिंह
【B】 एन.वी. गॉडगिल
Q. पूर्व राजस्थान संघ का राजप्रमुख किसे बनाया गया?
【A】सरदार वल्लभ भाई पंटेल.
【B】कोटा नरेश भीमंसिंह का
【C】 भूपालसिंह
【D】 उदय भानूसिंह॑
【B】कोटा नरेश भीमंसिंह का
Q. पूर्व राजस्थान संघ का प्रधानमंत्री किसे बंनाया गया था?
【A】 शोभाराम कुमावत
【B】एन.वी. गॉडगिल
【C】 गोकुललाल असावा
【D】 माणिक्यवाल वर्मा
【C】 गोकुललाल असावा
राजस्थान एकीकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न | Rajasthan Ka Akikaran Questions, Most Important Rajasthan Question Answer in Hindi, विद्यार्थियो आज हम आप सभी प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए (Rajasthan GK Mcq Quiz In Hindi राजस्थान एकीकरण प्रश्न-उत्तर ) को आप सभी छात्र-छात्राओ से साझा कर रहे हैं।
जो आपके सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण 'मंत्रिपरिषद में लेकर आए है। जिन्हें आप सभी अभ्यर्थी नीच दिए गए लेख के माध्यम से पढ़ सकते है, और आने वाले आगामी परीक्षा की तयारी अच्छे से कर सकते है।