राजस्थान की कृषि से संबंधित प्रश्न Rajasthan Ki Krishi MCQ Quiz

Q. निम्नलिखित में से ‘स्यालू या सावणु’ फसल है-
(a) गेहँ
(b) बाजरा
(c) सरसों
(d) चना
Ans (b)
Q. एशिया का सबसे बड़ा ‘केन्द्रीय कृषि फार्म’ स्थित है-
(a) जैतसर (श्रीगंगानगर)
(b) काजरी (जोधपुर)
(c) सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर)
(d) सेवर (भरतपुर)
Ans (c)
Q. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि जलवायु खण्ड है –
(a) उत्तरी सिंचित मैदान
(b) अर्द्ध शुष्क पूर्वी मैदान
(c) शुष्क मैदानी पश्चिमी क्षेत्र
(d) लूनी बेसिन मैदानी क्षेत्र
Ans (c)
Q. राजस्थान में स्वामी केशवानन्द कृषि विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) बीकानेर
(d) क़ोटा
Ans (c)
Q. राजस्थान में सर्वाधिक व न्यूनतम सिंचाई वाले जिले हैं
(a) श्रीगंगानगर व चरू
(b) हनुमानगढ़ व बीकानेर
(c) नागौर व जोधपुर
(d) श्रीगंगानगर व बीकानेर
Ans (a)
Q. काला सोना कौन-सी फसल को कहा जाता है?
(a) कपास
(b) तम्बाकू
(c) अफीम
(d) जोजोबा
Ans (c)
Q. निम्नलिखित में से राजस्थान के किन जिलों में सर्वाधिक गेहँ पैदा होता है?
(a) उदयपुर, जयपुर
(b) जयपुर, श्रीगंगानगर
(c) श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़
(d) श्रीगंगानगर, अलवर
Ans (c)
Q. राज्य का प्रथम कृषि रेडियो स्टेशन कहाँ स्थित है?
(a) भीलवाडा
(b) जालोर
(c) जोधपुर
(d) बीकानेर
Ans (a)
Q. राज्य का प्रथम कृषि विज्ञान केन्द्र कहाँ स्थित है?
(a) वराल (सीकर)
(b) फतेहपुर (सीकर)
(c) अविकानगर (टोंक)
(d) नगर (भरतपुर)
Ans (b)
Q. राज्य का प्रथम पादप क्लिनिक कहाँ स्थित है?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) कोटा
(d) उदयपुर
Ans (b)