राजस्थान की जलवायु से संबंधित प्रश्न Rajasthan Ki Jalvayu Mcq Questions In Hindi

Rajasthan Ki Jalvayu Mcq Questions In Hindi

राजस्थान भारत का एक विशेष राज्य है जो अपनी अनोखी जलवायु के लिए जाना जाता है। इस राज्य में तापक्रम बहुत ऊँचा होता है और वर्षा की मात्रा बहुत कम होती है। इस लेख में हम राजस्थान की जलवायु के बारे में विस्तार से जानेंगे।

हम यह भी देखेंगे कि इस राज्य में जलवायु का क्या प्रमुख लक्षण होता है और इसमें कौन सी वनस्पतियों की आवाज होती है। इस लेख से आप राजस्थान की जलवायु के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Rajasthan Ki Jalvayu Mcq Questions In Hindi

Q. राजस्थान के दक्षिणी और दक्षिणी पश्चिमी भाग में तापमान अपेक्षाकृत कम रहने का प्रमुख कारण क्या है?
(a) कर्क रेखा से समीपता
(b) समुद्र तल से ऊँचाई
(c) सूर्याताप की कम मात्रा
(d) कोई नहीं

(b) समुद्र तल से ऊँचाई

Q. राज्य में सूर्य के प्रकाश की सर्वाधिक अवधि किस दिन रहती है?
(a) 21 मई
(b) 22 जून
(c) 21 जून
(d) 21 मार्च

(c) 21 जून

Q. अक्टूबर-नवम्बर में राजस्थान में लौटते हुए मानसून के प्रवाह की दिशा क्या रहती है?

(a) दक्षिण पूर्व से उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व
(C) दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व
(d) कोई नहीं

(b) उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व

Q. किस क्षेत्र में राजस्थान का दैनिक तापान्तर सर्वाधिक रहता है?
(a) पूर्वी क्षेत्र
(b) पूर्वी उत्तरी क्षेत्र
(c) पश्चिमी क्षेत्र
(d) कोई नहीं

(c) पश्चिमी क्षेत्र

Q. निम्न में से राजस्थान का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा कृषि – जलवायु खण्ड कौनसा है?

  [A] सिंचित उत्तर-पश्चिमी मैदानी खण्ड
  [B]बाढ़ संभाव्य पूर्वी मैदानी खण्ड
  [C]शुष्क पश्चिमी मैदानी खण्ड
  [D]आर्द्र दक्षिणी मैदानी खण्ड

[C]शुष्क पश्चिमी मैदानी खण्ड

Q. गर्मियों में माउन्ट आबू का तापमान, राजस्थान के अन्य स्थानों की तुलना में कम रहता है, क्योंकि-

[A]माउन्ट आबू पर वायुमण्डलीय दबाव कम है।
[B]राजस्थान में माउन्ट आबू की समुद्र तट से दूरी सर्वाधिक है। |
[C]माउन्ट आबू में मानसूनी हवाओं का प्रभाव अधिक रहता है।
[D]माउन्ट आबू उच्चतर ऊँचाई पर अवस्थित है।

   [D]माउन्ट आबू उच्चतर ऊँचाई पर अवस्थित है।

Q. अरावली क्षेत्र में वर्षा का वार्षिक औसत क्या है?

(a) 140 सेमी.
(b) 110 सेमी.
(c) 80 सेमी.
(d) 75 सेमी.

  (c) 80 सेमी.

  Q.निम्न में से राजस्थान के किस जिले में ‘बांका पट्टी’ पेटी फैली हुई है?

[A]चुरू
  [B]सीकर
  [C]भीलवाड़ा
  [ D]नागौर

  [D] नागौर

Q.अति आर्द्र जलवायु प्रदेश के अंतर्गत कौनसे जिले आते है?

  [A]अलवर, जयपुर
  [B]भरतपुर, धौलपुर
  [C] झालावाड़, बाँसवाड़ा
  [D]बूंदी, सिरोही

  [C] झालावाड़, बाँसवाड़ा

FAQs

राजस्थान में मानसून सर्वप्रथम किस जिले में प्रवेश करता है?

बाँसवाड़ा

‘कुरिया’ शब्द किसके लिए प्रयुक्त किया जाता है?

अर्द्ध अकाल के लिए प्रयुक्त किया जाता है?

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *