राजस्थान जिसे भारत का रणथम्भ कहा जाता है, एक विशाल राज्य है जो बिना समुद्र तट के भारत में स्थित है। राजस्थान का भौगोलिक निर्माण जंगल, रेगिस्तान, पहाड़ और नदियों से घिरा हुआ है। राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण नदियां हैं जो इसकी समृद्ध जलवायु का सबूत हैं।
इन नदियों में से कुछ नदियां राजस्थान में उद्गमित होती हैं जबकि कुछ अन्य राज्यों से होती हुई यहां से गुजरती हैं। इस ब्लॉग में हम राजस्थान की नदियों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
Rajasthan Ki Nadiya Mcq Quiz In Hindi
Q : निम्न मे से अरावली पर्वत की स्थिति है ?
(a) उत्तर पूर्व से दक्षिण पूर्व तक
(b) उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व तक
(c) दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व तक
(d) पश्चिम से पूर्व तक
Q : किस नदी के प्रवाह क्षेत्र को राजस्थान मे छप्पन का मैदान कहते है ?
(a) सोम
(b) माही
(c) बनास
(d) चम्बल
Q : निम्न मे से राजस्थान मे आन्तरिक जल प्रवाह की नदी नही है ?
(a) खारी
(b) घग्घर
(c) बॉंड़ी
(d) कांकनी
Q : निम्न मे से चुरू जिले मे प्रवाहित होने वाली नदी है ?
(a) खारी, ड़ाई
(b) कांकनी, घग्घर
(c) कान्तली, मेन्था
(d) इनमे से कोई नही
Q : निम्न मे से जोजडी व सूकडी नदी किसकी सहायक नदियॉ है ?
(a) मोरेल
(b) लूनी
(c) खारी
(d) कोठारी
Q : राजस्थान मे बनास नदी का उद्गम स्थल है ?
(a) गोगुन्दा की पहाडियॉ
(b) बैराठ की पहाडियॉ
(c) कुम्भलगढ की पहाडियॉ
(d) खमनौर की पहाडियॉ
Q : राजस्थान मे खारे पानी की सर्वाधिक झीले किस जिले मे है ?
(a) जोधपुर
(b) नागौर
(c) जयपुर
(d) बाडमेर
Q : राजस्थान मे चम्बल नदी का प्रवेश सर्वप्रथम किस जिले मे होता है ?
(a) कोटा
(b) बॉसवाड़ा
(c) चितौड़गढ
(d) झालावाड़
Q : निम्न मे से कौनसी नदी अरब सागर मे गिरती है ?
(a) बामनी
(b) पश्चिमी बनास
(c) बाणगंगा
(d) बनास
Q : निम्न मे से कर्क रेखा को दो बार पार करने वाली नदी है ?
(a) लूनी
(b) माही
(c) बनास
(d) चम्बल
FAQs
राजस्थान में सर्वाधिक नदियों वाला जिला उदयपुर है।
राजस्थान की सबसे प्रदूषित नदी बांडी नदी (पाली) है