राजस्थान की नदियां Rajasthan Ki Nadiya Quiz MCQ In Hindi

Q. माही की सहायक नदियों का ‘असंगत’ युग्म बताइए-
(a) मानसी – वाकल
(b) चाप-लाखन
(C) सोम-जाखम
(d) अनास- एराव
Ans (a)
Q. पूर्णत: राजस्थान में बहने वाली सबसे लम्बी नदी है-
(a) चम्बल
(b) घग्घर
(c) लूनी
(d) बनास
Ans (d)
Q. अर्जुन की गंगा किस नदी को कहते हैं?
(a) बनास
(b) चम्बल
(c) लूणी
(d) बाणगंगा
Ans (d)
Q. बीकानेर में प्रवाहित होने वाली नदी कौन- सी है?
(a) काकनेय
(b) रूपनगढ़
(C) घग्घर
(d) उपर्युक्त से कोई नहीं
Ans (d)
Q. सोम नदी किसकी सहायक नदी है?
(a) चम्बल
(b) माही
(c) घग्घर
(d) रूपारेल
Ans (b)
Q. साबरमती नदी का उद्गम स्थल बताइए-
(a) विन्ध्याचल की पहाड़ी
(b) अरावली पहाड़ी-उदयपुर
(c) गोगुन्दा की पहाड़ी-उदयपुर
(d) बीछामेड़ा पहाड़ी-उदयपुर सोन
Ans (b)
Q. बीसलपुर बाँध किस जिले में स्थित है?
(a) जयपुर
(b) अजमेर
(c) टोंक
(d) झालावाड़
Ans (c)
Q. मरुद्वधा, अन्त:सलिला, सागरमती किस नदी के अन्य नाम हैं?
(a) साबरमती
(b) माही
(c) लूनी
(d) पश्चिमी बनास
Ans (c)
Q. माही नदी की राजस्थान में लम्बाई कितनी है?
(a) 576 कि.मी.
(b) 330 कि.मी.
(c) 171 कि.मी.
(d) 100 कि.मी.
Ans (c)