राजस्थान मंदिर स्थापत्य कला प्रश्न Rajasthan Sthapatya kala Mcq Quiz Hindi

राजस्थान स्थापत्य कला का एक महत्वपूर्ण टॉपिक राजस्थान मंदिर स्थापत्य कला प्रश्न (Rajasthan Sthapatya kala Mcq Quiz Hindi) है जिसका पढ़ना और इसके प्रश्न उत्तर को हल करना आपके लिए आवशयक है क्योकि ये आपके राजस्थान जीके का ज्ञान बढ़ने में मदद करेगा 

rajasthan ki sthapatya kala mcq quiz hindi
Q. राजस्थान का वेल्लोर है?

(a) चित्तौड़गढ़
(b) नाहरगढ़
(c) भैसरोडगढ
(d) जूनागढ़

Ans (c) भैसरोडगढ

Q. राजाओं के मरणोपरांत उनके याद में बनाए गए स्मारक को किस नाम से जाना जाता है?

(a) राजाप्रसाद
(b) मकबरा
(c) दरगाह
(d) छतरी

Ans (d) छतरी

Q. राजस्थान की स्थापत्य कला का जनक -किसे कहा गया है?

(a) पृथ्वीराज चौहान
(b) महाराणा कुंभा
(c) सवाई जयसिंह
(d) महाराणा सांगा

Ans (b) महाराणा कुंभा

Q. पटवों की हवेली राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

(a) जैसलमेर
(b) उदयपुर
(c) जयपुर
(d) जोधपुर

Ans (a) जैसलमेर

Q. जिस दुर्ग चारों ओर खाई होती है कहलाता है?

(a) धान्वन दुर्ग
(b) पारिख दुर्ग
(c) जलदुर्ग
(d) परन दुर्ग

Ans (b) पारिख दुर्ग

Q. गुलाब का मकबरा राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) कोटा
(d) उदयपुर

Ans (a) जोधपुर

Q. विश्व का सबसे बड़ा चांदी का पात्र कहां रखा हुआ है?

(a) सिटी पैलेस जोधपुर
(b) सिटी पैलेस जयपुर
(c) सिटी पैलेस उदयपुर
(d) सिटी पैलेस भरतपुर

Ans (b) सिटी पैलेस जयपुर

Q. राजस्थान का एकमात्र काष्ट महल कहां पर बनाया गया था?

(ब) झालावाड़
(b) अलवर
(c) उदयपुर
(d) पुष्कर

Ans (ब) झालावाड़

Q. झरोखों वाली पटवों की हवेली किस जिले में स्थित है?

(a) जैसलमेर
(b) बाड़मेर
(c) बीकानेर
(d) सिरोही

Ans (a) जैसलमेर

Q. राजस्थान के किस जिले में काठ का रैन बसेरा महल है?

(a) पुष्कर
(b) करौली
(c) राजसमंद
(d) झालावाड़

Ans (d) झालावाड़

Q. मुगल यूरोपीय एंव राजपूत स्थापत्य कला का उद्भव समन्वय लिए मेहमानबाजी के लिए निर्मित मुबारक महल में स्थित है?

(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) अलवर
(d) कोटा

Ans (a) जयपुर

Q. दूध बावड़ी स्थित है?

(a) आबू – (सिरोही)
(b) सीकर
(c) बीकानेर
(d) सूरतगढ़

Ans (a) आबू – (सिरोही)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *