Rajasthan Police Constable Recruitment 2021 Notification for 4588 Post
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 का 4588 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
पुलिस मुख्यालय ने 4588 पदों के लिए होने वाली कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन 10 नवंबर से 3 दिसंबर तक ऑनलाइन के भरे जा सकेंगे। वहीं भर्ती परीक्षा दिसंबर 2021 या जनवरी 2022 में जिला मुख्यालयों पर ऑफलाइन होगी। भर्ती प्रक्रिया में 62 पद खिलाड़ी कोटे के भी योग हैं। एडीजी बिनीता ठाकुर ने बताया कि संग कोई परेशानी हो तो हेल्पलाइन नंबर 9352323625 या 7340557555 पर संपर्क किया जा सकेगा।
2 घंटे का पेपर
2 घंटे की परीक्षा होगा। एक-एक नंबर के 150 सवाल होंगे। गलत उत्तर पर 25%
निगेटिव मार्किंग। विवेचना, तार्किक योग्यता, कम्प्यूटर संबंधी 60, महिला व
बच्चों के प्रति अपराध संबंधी 10 सवाल होंगे।
• Constable GD : 4161 Posts (Non TSP –
3536 Posts, TSP – 625 Posts)
• Constable Telecom : 154 Posts
• Constable Driver : 100 Posts
• Constable Band: 23
Rajasthan Police Constable Recruitment 2021 Education Qualifications
Rajasthan Police Constable Bharti 2021 लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रहेगी.
• Police/Intelligence : Senior Secondary or 12th class pass or equivalent thereof from recognised
school/examining body.
• RAC/MBC Battalion : Secondary or 10th class pass from a recognised
school.
• Police Telecommunication : Senior Secondary in Science with Physics &
Maths/ Computer Science as subjects by a Board established by law or equivalent, or declared equivale
Rajasthan Police Constable Bharti 2021 Age Limit
Rajasthan Police Constable Recruitment 2021 के लिए सामान्य वर्ग की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ड्राइवर पद हेतु अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष रहेगी. आरक्षित वर्ग के पुरुष और सामान्य वर्ग
की महिलाओं को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी. आरक्षित वर्ग की महिलाओं को आयु में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी. एक्स सर्विसमैन के मामले में अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष होगी. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें
Rajasthan Police Bharti 2021 Application fee
सामान्य वर्ग और राजस्थान से बाहर के अभ्यर्थियों हेतु : 500 रुपए
एससी, एसटी, ओबीसी,
Saharia के अभ्यर्थियों हेतु : 400 रुपए
Selection Process Rajasthan Police Bharti 2021-22
Rajasthan Police Bharti 2021 अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, प्रोफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के
आधार पर किया जायेगा. फाइनल मेरिट लिस्ट अलग- अलग जिलों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. राजस्थान पुलिस भर्ती में हर जिले के लिए अलग-अलग पेपर होगा. इसलिए मेरिट भी हर जिले की अलग-अलग बनेगी. अभ्यर्थी 1 से अधिक जिलों में आवेदन कर सकेंगे.
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर शीट आधारित होगी.
लिखित परीक्षा
शारीरिक दक्षता & क्षमता
मेडिकल टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
फाइनल मेरिट लिस्ट
Exam Name | CT/GD | CT/Driver |
written Test | 150 | 150 |
Physical Standard & Physical Efficiency Test | 30 | 20 |
Proficiency Test | N/A | 30 |
Special Qualification (N.C.C., Home guard), Marks to be awarded on basis of certificate | 20 | N/A |
Total Marks | 200 | 200 |
Syllabus & Exam Pattern 2021
Rajasthan Police Constable Recruitment 2021 लिखित परीक्षा में पेपर के 4 पार्ट
होंगे. पिछली बार तीनों पार्ट को अलग-अलग पास करना अनिवार्य था. लेकिन इस बार ऐसा नहीं है
इस बार तीनों पार्ट को जोड़कर मिनिमम क्वालिफिकेशन अंक प्राप्त करने होंगे. अब लिखित परीक्षा
में पास होने के लिए कम से कम इतने अंक कैटेगरी वाइज लाने होंगे. अब 2 घंटे का समय मिलेगा.
• General & OBC = 40%
• SC & ST = 36%
• Saharia & TSP area no minimum passing marks
Rajasthan Police Constable Bharti 2021 की लिखित परीक्षा में प्रश्नों की संख्या 150
होगी और लिखित पेपर 150 नंबर का होगा. यानी प्रत्येक प्रश्न आधा 1 नंबर का होगा. और नेगेटिव
मार्किंग 25% Marks की होगी. अब 2 घंटे का समय मिलेगा.
Paper Part | subject Name | Question | Marks |
Part A | Reasoning & Logical Ability, Basic Computers | 60 | 60 |
Part B | General Knowledge, General Science, Current Affairs | 35 | 35 |
Part C | Knowledge about crimes against women & children and legal provisions/rules relating to it (some reference material is available on departmental website also) | 10 | 10 |
Part D | History, culture, Art, Geography, Economy and Polity etc. of Rajasthan. | 45 | 45 |
So sweet