राजस्थान सामान्य परिचय की महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

Rajsthan Samany Parichy Questions

दोस्तों, आज के इस लेख में हम राजस्थान परिचय पर आधारित प्रश्न पर चर्चा करने वाले है  राजस्थान की सभी भर्ती परीक्षाओं में राजस्थान परिचय पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर पूछे जाते हैं।

इसलिए आपको राजस्थान परिचय और राजस्थान के भौतिक प्रदेश टॉपिक को अच्छी तरह से तैयार करना चाहिए। इसके बिना आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त नहीं कर सकते हैं।

Rajsthan Samany Parichy Questions

राजस्थान का परिचय परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है।इसलिए हमने राजस्थान के परिचय के प्रश्न उत्तर इस पोस्ट में निचे दिए गए हैं। 

Q:  राजस्थान मे अरावली पर्वतमाला की कितने प्रतिशत लम्बाई है ?
(a) 80 %
(b) 55 %
(c) 66 %
(d) 43 %

Answer (a) 80 %

Q:  निम्न मे से राजसंमद जिले मे कौनसी पर्वत चोटी स्थित है ?
  (a) सेर
  (b) जरगा
  (c) अचलगढ
  (d) इनमे से कोई नही

Answer (b) जरगा


Q :  राजस्थान का कौनसा भू-आकृतिक भाग सबसे कम क्षेत्र मे विस्तृत है ?
   (a) पूर्वी मैदान
   (b) अरावली पर्वतीय क्षेत्र
   (c) हाडौती पठार
   (d) मरूस्थलीय क्षेत्र

Answer   (b) अरावली पर्वतीय क्षेत्र



Q :  राजस्थान का कौनसा नगर तश्तरीनुमा बेसिन पर बसा हुआ है ?
   (a) डूगरपुर
    (b) उदयपुर
    (c) चितौड़गढ
    (d) सिरोही

Answer    (b) उदयपुर


Q :  निम्न मे से भौमट है ?
  (a) कुम्भलगढ का पर्वतीय क्षेत्र
  (b) डूंगरपुर का अगम्य क्षेत्र
  (c) हाडौती का पठार
  (d) नाग पहाडियॉ , अजमेर

Answer (b) डूंगरपुर का अगम्य क्षेत्र


Q :  अरावली श्रृंखला की समुद्रतल से औसत ऊचाई है ?
  (a) 930 मी.
  (b) 1000 मी.
  (c) 1600 मी.
  (d) 550 मी.

Answer (a) 930 मी.

Q :  निम्न मे से अरावली पर्वतमाला का विस्तार सबसे कम राजस्थान के किस जिले मे है ?
   (a) उदयपुर
   (b) अजमेर
   (c) डूगरपुर
   (d) राजसमंद

  Answer   (b) अजमेर


Q :  निम्न मे से राजस्थान मे रघुनाथ पर्वत शिखर स्थित्त है ?
  (a) सिरोही
  (b) सीकर
  (c) चितौड़गढ
  (d) जयपुर

Answer   (b) सीकर


Q :  निम्न मे से अरावली पर्वतमाला मे स्थित राजस्थान के जिलो की संख्या कितनी है ?
   (a) 11
   (b) 65
   (c) 34
   (d) 16

Answer  (d) 16

Q :  अरावली पर्वत राजस्थान राज्य के कितने प्रत्तिशत भू-भाग पर विस्तृत है ?
   (a) 10 प्रतिशत
   (b) 23 प्रतिशत
   (c) 9 प्रतिशत
   (d) 12 प्रतिशत

Answer (c) 9 प्रतिशत

Frequently Asked Questions

Q :  निम्न मे से अरावली पर्वतमाला मे स्थित राजस्थान के जिलो की संख्या कितनी है ?

16

Q :  राजस्थान राज्य का कौनसा नगर तश्तरीनुमा बेसिन पर बसा हुआ है ?

उदयपुर

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *