Respiratory System Mcq Quiz Questions In Hindi
आपके सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण ‘ Respiratory System Mcq Quiz Questions में लेकर आए है। जिन्हें आप सभी अभ्यर्थी नीच दिए गए लेख के माध्यम से पढ़ सकते है, और आने वाले आगामी परीक्षा की तयारी अच्छे से कर सकते है।
Join Telegram Channel
Q.ऑक्सीजन के ग्रहण एवं कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन की मात्रा किसके ऊपर निर्भर करती है?
【A】 फेफड़ों पर
【B】धमनियों पर
【C】 हीमोग्लोबिन पर
【D】 हृदय की क्रिया पर
【C】 हीमोग्लोबिन पर
Q.फेफड़ों में कितने लीटर गैस धारण करने की अधिकतम क्षमता होती है?
【A】 5 लीटर
【B】 9 लीटर
【C】 7 लीटर
【D】11 लीटर
【A】 5 लीटर
Q.किसके ऑक्सीकरण के द्वारा उत्पन्न ऊर्जा को श्वसन कहा जाता है?
【A】 माल्टोज
【B】 शर्करा
【C】 ग्लूकोज
【D】 उपरोक्त सभी
【C】 ग्लूकोज
Q.फेफड़ों की सुरक्षा हेतु इनके ऊपर कौन सी झिल्ली का आवरण बना होता है?
【A】 ऑक्सी झिल्ली
【B】 क्रेब्स झिल्ली
【C】 श्लेष्मा झिल्ली
【D】 प्ल्यूरा झिल्ली
【D】 प्ल्यूरा झिल्ली
Q.हीमोग्लोबिन के विषय में असत्य कथन की पहचान कीजिए-
【A】 यह लौहयुक्त प्रोटीन है।
【B】 इसका निर्माण हीम वर्णक तथा ग्लोबिन प्रोटीन के द्वार होता है।
【C】 यह वायु के सम्पर्क में आकर आक्सीहीमोग्लोबिन नामक अस्थायी
यौगिक का निर्माण करता है।
【D】 इनमें से कोई नहीं
【D】 इनमें से कोई नहीं
Q.मानव शरीर में कार्बन डाइ ऑक्साइड का परिवहन किस माध्यम से होता है?
【A】 प्लाज्मा में घुलकर
【B】 बाइकार्बोनेट्स के रूप में
【C】 हीमोग्लोबिन के माध्यम से
【D】 उपर्युक्त सभी माध्यमों से
【D】 उपर्युक्त सभी माध्यमों से
Q.उच्छवसन की प्रक्रिया में शरीर से बाहर निकाली गई वायु में ऑक्सीजन का कितना प्रतिशत होता है?
【A】 4%
【B】 17%
【C】 21%
【D】 23%
【B】 17%
Q.फेफड़ों में गैसों का आदान-प्रदान किन के माध्यम से होता है?
【A】 रुधिर द्वारा
【B】 श्वास नली द्वारा
【C】 वायु कूपिकाओं द्वारा
【D】 धमनियों द्वारा
【C】 वायु कूपिकाओं द्वारा
Q.निःश्वसन के समय ग्रहण की गई वायु में ऑक्सीजन का कितना प्रतिशत होता है?
【A】 0.03%
【B】 23%
【C】 21%
【D】 17%
【C】 21%
Q.मानव शरीर में ऑक्सीजन का परिवहन किसके माध्यम से किया जाता है?
【A】 हीमोग्लोबिन
【B】 रूधिर प्लाज्मा
【C】 a तथा b दोनों
【D】 रूधिर प्लेटलेट्स
【C】 a तथा b दोनों
Respiratory System Mcq Quiz Questions हम सभी एग्जामओं को ध्यान में रखते हुए से संबंधित 10 महत्वपूर्ण प्रश्नों को इस टॉपिक में कवर किया है जो आपको प्रत्येक एग्जाम में बार-बार पूछे जाते हैं
Join Whatsapp Group
आज इस पोस्ट में Respiratory System Mcq Quiz Questions In Hindi से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में आपको जानकारी दी गई अगर आपको Akresult की टीम द्वारा बनाई गई यह बहुत प्रश्नोत्तरी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे