RSMSSB VDO Cut Off Marks 2021 ग्राम सेवक कट ऑफ मार्क्स Category Wise Gram Vikas Adhikari Exapacted Cut Off Marks Merit List

RSMSSB VDO Cut off Marks 2021 [राजस्थान ग्रामीण विकाश अधिकारी/ग्राम सेवक कट ऑफ लिस्ट] Raj VDO Expected Cut Off Marks 2021 Rajasthan Gram Sevak Cut off Marks Download Category wise OBC,SC, ST, General Rajasthan Gram Sevak 2021 Pre Cut Off Merit list PDF link www.rsmssb.rajasthan.gov.in RSMSSB VDO CUT OFF MARKS 2021 राजस्थान ग्राम सेवक एग्जाम की कट ऑफ 50 से 60 तक सम्भावित: RSMSSB VDO CATEGORY WISE CUT OFF MARKS 2021 राजस्थान में कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 3896 ग्राम विकास अधिकारी के पदों की भर्ती के लिए परीक्षा 27 और 28 दिसम्बर 2021 को दोनों पारियों में आयोजित की गयी थी. राजस्थान में राजस्थान ग्राम सेवक एग्जाम 27 और 28 दिसम्बर को दोनों पारियों में करवाया गया था. राजस्थान ग्राम सेवक पदों की भर्ती की परीक्षा की ऑफिशल आंसर की कुछ दिनो बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी. अभी के लिए उम्मीदवार विभिन्न कोचिंग संस्थानों द्वारा जारी की गई आंसर की को देख सकते है. इस परीक्षा में इस बार उम्मीदवारों के अनुसार ही मैथ का लेवल डिफिकल्ट था तथा पेपर का लेवल सामान्य से हार्ड था. इस परीक्षा के बाद एक्सपर्ट और उम्मीदवारों ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से पेपर का नॉर्मलाइजेशन  करने की मांग की है. राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती में सामान्य वर्ग की कट ऑफ मार्क्स  52-56 तक रहने की सम्भावना है. इस भर्ती में कैटेगरी वाइज कट ऑफ मार्क्स होगी, जो हम उम्मीदवारों को नीचे बता रहे है.

rsmssb vdo cut off (Expected)

RSMSSB VDO CATEGORY WISE CUT OFF MARKS 2021

RSMSSB VDO CUT OFF MARKS 2021 इस बार राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा का स्तर अच्छा था. इस परीक्षा में जिन उम्मीदवारों ने अच्छी तैयारी की थी, वो इस परीक्षा में पेपर को हल कर पाए. इस परीक्षा में गणित और रिजनिंग का स्तर पीछे की परीक्षा से थोडा हार्ड था. इस बार पेपर के तुलनात्मक अध्ययन को देखते हुए नॉर्मलाइजेशन की आवश्यकता बताई जा रही है. इस परीक्षा में उम्मीदवारों ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से पेपर के नार्मलाइजेशन करने की मांग की है. इस परीक्षा में एक्सपर्ट्स के अनुसार राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा में 50-60 प्रतिशत अंक लाने  वाले उम्मीद्वार मेंस के लिए चयनित होंगे. राजस्थान ग्राम सेवक की पिछली भर्ती में केवल एक परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का इस भर्ती के लिए चयन किया गया था, लेकिन इस बार इस परीक्षा में प्री के बाद मेंस का भी आयोजन किया जाएगा. राजस्थान ग्राम सेवक एग्जाम 2021 होने के बाद उम्मीदवार अब इसकी कट ऑफ मार्क्स जानना चाहते है, इस परीक्षा की सम्भावित कट ऑफ मार्क्स हम नीचे बता रहे है.

Join Telegram Channel

RSMSSB VDO CUT OFF MARKS

RSMSSB VDO CUT OFF MARKS 2021 राजस्थान ग्राम सेवक एग्जाम की मुख्य परीक्षा के लिए लगभग 60 हजार उम्मीदवारों को क्वालीफाई किया जाएगा. राजस्थान ग्राम सेवक मेंस एग्जाम में प्रत्येक पद पर 15 विद्यार्थियों के बीच मुकाबला होगा. इस भर्ती की प्रारम्भिक परीक्षा में माइनस मार्किंग नही रखी गयी थी. यदि इस परीक्षा में माइनस मार्किंग रखी गयी होती तो कट ऑफ 50% से नीचे रहती. लेकिन अब माइनस मार्किंग न होने के कारण कट ऑफ मार्क्स 50 से 60 अंक तक रहने की सम्भावना है. इस भर्ती के लिए कैटेगरी वाइज कट ऑफ मार्क्स हम नीचे बता रहे है. राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 की ऑफिशियल कट ऑफ राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी.इसके लिए उम्मीदवार समय-समय पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट को जरुर चेक करते रहे. राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 की ऑफिशल कट ऑफ जारी होने की सूचना यहाँ पर भी अपडेट कर दी जाएगी. अभी के लिए हम उम्मीदवारों के लिए राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती की सम्भावित कट ऑफ मार्क्स उपलब्ध करवा रहे है.

Join Whatsapp Group

RSMSSB VDO CUT OFF MARKS 2021 GEN OBC SC ST

RSMSSB VDO CUT OFF MARKS 2021 राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021  की सम्भावित कट ऑफ मार्क्स हम नीचे बता रहे है. लेकिन उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखे की यह राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती की केवल एक सम्भावित कट ऑफ मार्क्स है.  राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 में जनरल  कैटेगरी की कट ऑफ 55 से 60 अंक तक रह सकती है, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की कट ऑफ 54 से 58 अंक तक रह सकती है. राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2021 में एससी और एसटी की कट ऑफ 46 से 52 परसेंट तक रह सकती है. राजस्थान ग्राम सेवक मेन एग्जाम 2022 के लिए लगभग 60 हजार उम्मीदवार को उतीर्ण किया जाएगा.

RSMSSB VDO Category wise Cut off Marks  2021Expected Cut off
General55 to 60
OBC50 to 55
EWS52 to 56
SC46 to 52
ST46 to 52

HOW TO CHECK RSMSSB VDO CUT OFF MARKS 2021

RSMSSB VDO CUT OFF MARKS 2021 राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 की कट ऑफ कैसे चेक करे? राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021  की कट ऑफ रिजल्ट के साथ ही जारी की जाएगी. राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 की कट ऑफ देखने का तरीका हम नीचे बता रहे है. राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 की कट ऑफ उम्मीदवार नीचे दिए गये स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के माध्यम से देख सकते है.

  • सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है.
  • इसके बाद में लेटेस्ट न्यूज पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद में राजस्थान ग्राम सेवक प्री एग्जाम कट ऑफ 2021 के लिंक पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने राजस्थान ग्राम सेवक प्री एग्जाम कट ऑफ की पीडीएफ़ खुल जाएगी. इसमें आप अपने कट ऑफ चेक कर सकते है.

RSMSSB VDO CUT OFF MARKS 2021 IMPORTANT LINKS

RSMSSB VDO Cut off Release DateComing Soon
RSMSSB VDO Cut off Marks 2021Coming Soon
ग्राम सेवक कट ऑफ जारी होने की सूचना सबसे पहले प्राप्त करने के लिएClick Here
RSMSSB VDO Answer KeyComing Soon
Official WebsiteClick Here
Join Telegram / WhatsApp GroupClick Here

RSMSSB VDO CUT OFF MARKS 2021 CATEGORY WISE कितनी रहेगी?

राजस्थान ग्राम सेवक कट ऑफ मार्क्स 2021 कैटेगरी वाइज सम्भावित कट ऑफ उपर उपलब्ध करवा दी गयी है.

RSMSSB VDO CUT OFF MARKS 2021 KAISE CHECK KARE?

राजस्थान ग्राम सेवक कट ऑफ मार्क 2021 करने की सम्पूर्ण प्रोसेस उपर दी गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *