हिंदी व्याकरण संधि Sandhi Objective Question In Hindi

Q. ‘रत्नाकर’ का सन्धि-विच्छेद होगा-
(a) रत्न + आकर
(b) रत्न + आकार
(c) रत्ना + कर
(d) रति + आकर
Ans (a)
Q. ‘महर्षि’ का सही सन्धि-विच्छेद है-
(a) महत + ऋषि
(b) महान + ऋषि
(c) महा + ऋषि
(d) महर + ऋषि
Ans (c)
Q. ‘तथैव’ का सही सन्धि-विच्छेद है-
(a) तथा + एव
(b) तथ + एव
(c) तथै + एव
(d) त + थैव
Ans (a)
Q. ‘व्यवहार’ का सही सन्धि-विच्छेद है-
(a) वि + अव + हार
(b) व्यव + हार
(c) व्य + वहार
(d) व्य+ व + हार
Ans (a)
Q. ‘अत्याचार’ का सही सन्धि-विच्छेद है-
(a) अतिया + चार
(b) अत् + आचार
(c) अति + आचार
(d) अत्या + चार
Ans (c)
Q. ‘अन्वीक्षण’ का सन्धि-विच्छेद करिए-
(a) अन + वीक्ष्ण
(b) अनु + ऐषण
(c) अनु + इक्ष्ण
(d) अन्वी + क्षण
Ans (c)
Q ‘नाविक’ का सही सन्धि-विच्छेद हैं-
(a) नौ + विक
(c) नौ + इक
(b) ना + विक
(d) न + आविक
Ans (c)
Q. ‘सद्धर्म’ का सही सन्धि-विच्छेद है
(a) सद् + धर्म
(b) सद् + अधर्म
(c) स + द्धर्म
(d) सत् + धर्म
Ans (d)
Q’. उज्ज्वल’ का सही सन्धि-विच्छेद है-
(a) उत् + ज्वल
(b) उज् + ज्वल
(c) उज्ज + वल
(d) उजु+ ज्वल
Ans (a)
Q. ‘दिगम्बर’ का सही सन्धि-विच्छेद है-
(a) दिग + अम्बर
(b) दिग् + अम्बर
(c) दिक + अम्बर
(d) दिक् + अम्बर
Ans (d)
Q. ‘उद्यान’ का शुद्ध वर्ण-विच्छेद
(a) उ + द + य + आ + न् + अ
(b) उ + द् + य + अन + अ
(c) उ + द् + य् + आ + न् +अ
(d) उ + द् + य् + अ + अ + अ
Ans (c)
Q. निः + ‘कलंक’ का सही सन्धि शब्द कौन-सा है ?
(a) निष्कालंक
(b) निष्कलंक
(c) निस्कलंक
(d) निश्कलंक
Ans (b)
Q. ‘गायक’ का सन्धि-विच्छेद है-
(a) गा + यक
(b) गाय + इक
(c) गै + अक
(d) ग + आयक
Ans (c)
Q. स्वर सन्धि में किसका मेल होता है?
(a) स्वरों का
(c) शब्दों का
(b) व्यंजनों का
(d) मात्रा का
Ans (a)
Q. ‘परमाथ’ का सन्धि-विच्छेद है-
(a) परम अर्थ
(c) पर + आर्थ
(b) पर + अर्थ
(d) परमो + अर्थ
Ans (a)
Q. सन्धि-विच्छेद कीजिए- पुष्पांजलि
(a) पुष्प + अंजलि
(b) पुष्पा + अंजलि
(c) पुष्प + आंजलि
(d) पुष्प + जली
Ans (a)
Q. ‘ तथापि ‘ शब्द का सन्धि-विच्छेद है-
(a) तथ + अपि
(b) तथा + पि
(c) तथा + अपि
(d) कोई नहीं
Ans (c)
Q. ‘लघूर्मि’ में कौन-सी सन्धि है?
(a) वियोग सन्धि
(b) व्यंजन सन्धि
(c) स्वर सन्धि
(d) विसर्ग सन्धि
(e) इनमें से कोई नहीं
Ans (c)