Science Gk Question Part – 2

Q.11 जड़त्व का नियम कहलाता है?
1 न्यूटन का गति का दूसरा नियम
2 न्यूटन का गति का तीसरा नियम
3 न्यूटन का गति का पहला नियम
4 इनमें से कोई नहीं

Answer – [ C ]

Q.12 धुप से बचने के लिए छाते में रंग संयोजन निम्न में से कौन सा सबसे उचित है
A. उपर काला नीचे सफेद 
B. उपर सफेद नीचे काला 
C. उपर व् नीचे दोनों काला 
D उपर व् नीचे दोनों सफेद

Answer – [ B ]

Q.13 शीतकाल में कपडे हमे गर्म रखते है क्यूंकि-
A.ऊष्मा प्रदान करते है
B.ऊष्मा का विकीर्ण नही करते है
C.वायु को शरीर के सम्पर्क में आने से रोकते है
D.शरीर की ऊष्मा को बाहर जाने से रोकते है

Answer – [ D ]

Q.14 निम्न में से कौनसी ग्रंथि एक अंत: स्रावी ग्रंथि नहीं है?
1 लार ग्रंथि
2 पीयूष ग्रंथि
3 थायराइड ग्रंथि
4 पैराथायराइड ग्रंथि

Answer – [ A ]

Q.15 शारीरिक निर्माण और वृद्धि के लिये कौनसा तत्व उपयोगी होता है-
1 वसा
2 जल
3 प्रोटीन
4 कार्बोहाइड्रेट

Answer – [ C ]

Q.16 रक्त दाब मापने के यंत्र का नाम है-
1 वैरीमीटर
2 स्फिग्नोमैनोमीटर
3 टैकोमीटर
4 एक्टीमीटर

Answer – [ B ]

Q.17 इन्सुलिन के अत्यधिक स्राव से कौनसा रोग हो जाता है?
1. कुसिंग सिंड्रोम
2 मधुमेह
3 हाइपोग्लाइसीमिया
4 ऐल्डोस्टीरॉनिज्म

Answer – [ C ]

Q.18 इन्सुलिन के कमी से कौनसा रोग हो जाता है?
1 कुसिंग सिंड्रोम
2 मधुमेह
3 हाइपोग्लाइसीमिया
4 ऐल्डोस्टीरॉनिज्म

Answer – [ B ]

Q.19 निम्नलिखित में से किसे मास्टर ग्रंथि कहा जाता है?
1 यकृत (लीवर)
2 पीयूष ग्रंथि
3 अधिवृक्क ग्रंथि
4 थायराइड ग्रंथि

Answer – [ B ]

Q.20 ‘कार्डियोलॉजी’ है-
1 यकृत का अध्ययन
2 हृदय का अध्ययन
3 RBC मापन का यंत्र
4 RBC का अध्ययन

Answer – [ B ]

Note : इस टेस्ट से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।

Science Gk Quiz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *