SSC Gk Questions In Hindi

यहां एसएससी की परीक्षा के लिए उत्तर के साथ चुनिंदा टॉप जीके प्रश्न दिए गए हैं। सामान्य ज्ञान के ये Top 100 Gk Questions In Hindi प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी इन्हें फिर से पूछने की संभावना है।

SSC Gk Questions In Hindi

सामान्य ज्ञान जीके परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण विषय में से एक है। कभी-कभी, एसएससी के लिए सामान्य ज्ञान के प्रश्न कठिन लग सकते हैं। इस प्रकार विधार्थी यहाँ से सामान्य ज्ञान विषय की अच्छी तरह से तैयारी का सकता है।

[ays_quiz id=’3′]

इस लेख में, हमने 20 प्रश्नों की एक सूची तैयार की है जो पहले कई वर्षों में आयोजित एसएससी परीक्षा में पूछे गए थे। चूंकि अधिकांश प्रश्न एसएससी परीक्षाओं में कई बार पूछे जाते हैं। इस लेख में दिए गए सभी प्रश्नों को पढ़ें।

एसएससी जीके प्रश्न हिंदी में

Q 1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना
Ans-1885 ई.

Q 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन)
Ans-1905 ई.

Q 3. मुस्लिम लीग की स्थापना
Ans-1906 ई.

Q 4.कांग्रेस का बंटवारा
Ans-1907 ई.

Q 5. होमरूल आंदोलन
Ans1916 ई.

Q 6. लखनऊ पैक्ट
Ans-दिसंबर 1916 ई.

Q 7. मांटेग्यू घोषणा
Ans-20 अगस्त 1917 ई.

Q 8. रौलेट एक्ट
Ans-19 मार्च 1919 ई.

Q 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड
Ans-13 अप्रैल 1919 ई.

Q 10. खिलाफत आंदोलन
Ans-1919 ई.

Q 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित
Ans-18 मई 1920 ई.

Q 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन
Ans-दिसंबर 1920 ई.

Q 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत
Ans-1 अगस्त 1920 ई.

Q 14. चौरी-चौरा कांड
Ans-5 फरवरी 1922 ई.

Q 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना
Ans-1 जनवरी 1923 ई.

Q 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन
Ans-अक्टूबर 1924 ई.

Q 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति
Ans-8 नवंबर 1927 ई.

Q 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन
Ans-3 फरवरी 1928 ई.

Q 19. नेहरू रिपोर्ट
Ans-अगस्त 1928 ई.

Q 20. बारदौली सत्याग्रह
Ans-अक्टूबर 1928 ई.

Frequently Asked Questions

“सतीश धवन स्पेस सेंटर” कहां स्थित है?

श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश)

भारत और श्रीलंका के बीच में कौन सी जल सन्धि है?

पाक जल संधि

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *