Q. सूरज पर थूकना’ मुहावरे का सही अर्थ कौन-सा है?
(1) लीक से हटकर कार्य करना
(2) निर्दोष पर कलंग लगाकर बदनाम करना
(3) असंभव कार्य करना
(4) सूर्य से घृणा करना
उत्तर: (2) निर्दोष पर कलंग लगाकर बदनाम करना
उतर विस्तार से – दोस्तों, क्या आप सूरज पर थूकना मुहावरे का क्या अर्थ होता है इसको जानते हो अगर आप ये नहीं जानते हो तो आज की इस पोस्ट में हम आपको सूरज पर थूकना मुहावरे का क्या अर्थ होता है? इसके बारे में जानकारी देने वाले है ।
- सूरज पर थूकना मुहावरे का अर्थ – निर्दोष व्यक्ति पर दोष लगाकर उसे बदनाम करना होता है
सूरज पर थूकना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
वाक्य 1 – आज कल के वकील पेसो के लिए सूरज पर थूकने के लिए तैयार हो जाते है
वाक्य 2 – रमेश को फंसाने के लिए दिनेश ने उस पर दोष लगा दिया। यह तो सूरज पर थूकने के समान है।
वाक्य 3 – राम के बारे में कुछ भी कहना तो सूरज पर थूकना के बराबर है।
वाक्य 4 – मुझे लगता है कि सूरज पर थूकना एक बेवकूफ़ काम होगा, क्योंकि वहाँ थूकने से कुछ नहीं होगा।
वाक्य 5 – उसकी योजना ने मुझे जैसे सूरज पर थूकने के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया।