Best GK Hindi Question भारत सामान्य ज्ञान 100+ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 

Best GK Hindi Question भारत सामान्य ज्ञान 100+ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी  : यहां हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं Gk के बेसिक प्रश्न जो हिंदी में हैं और जिन्हें जानना आपके लिए जरुरी है क्योकि यदि आप भारत में रहते है तो आपको भारत का जनरल नॉलेज आना जरुरी है क्योकि भारत का सामान्य ज्ञान आपकी बेसिक ज्ञान को बढ़ाने में मदद कर सकता है। 

Toppr Gk Questions

सामान्य ज्ञान क्वेश्चन

सामान्य ज्ञान क्वेश्चन का जवाब देने से आप अपने सामान्य ज्ञान को मजबूत कर पाते हैं और साथ ही इन प्रश्नों को याद रखने से आप अच्छा ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।  

Q. दण्डकारण्य’ प्रदेश स्थित नहीं है-

(a) Andhra Pradesh/आन्ध्र प्रदेश
(b) Chhattisgarh/छत्तीसगढ़ में
(c) Madhya Pradesh/मध्य प्रदेश में
(d) Orissa/उड़ीसा में

Show Answer

ANS: (C)

Q. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a)  गढ़जात पहाड़ियाँ – उड़ीसा
(b)  महादेव पहाड़ियाँ – महाराष्ट्र
(c)  नल्लामलाई पहाड़ियाँ – आन्ध्र प्रदेश
(d)  शेवरॉय पहाड़ियाँ – तमिलनाडु

Show Answer

ANS: (B)

Q. दण्डकारण्य में सम्मिलित राज्य हैं –

(a)  उत्तर प्रदेश, कर्नाटक एवं महाराष्ट्र
(b)  तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश एवं कर्नाटक
(c)  आन्ध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा
(d)  आन्ध्र प्रदेश, केरल एवं तमिलनाडु

Show Answer

ANS: (C)

Q. मणिपुर का अधिकांश धरातल है

(a) Ground/मैदानी
(b) Plateau/पठारी
(c) Swampy/दलदली
(d) Mountain/पर्वतीय

Show Answer

ANS: (D)

Q. निम्नलिखित पर्वत शिखरों में से कौन उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है?

(a) Kamet/कामेट
(b) Banderpunch/बन्दरपूँछ
(c) Doonagiri/दूनागिरि
(d) Nanga Parbat/नंगा पर्वत

Show Answer

ANS: (D)

Q. निम्न में से कौन एक मूल स्थलरूप है?

(a) ज्वालामुखी शंकु
(b) अवशिष्ट पर्वत
(c)  मोनाडनॉक
(d) अपरदनात्मक जलप्रपात

Show Answer

ANS: (A)

Q. जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर जवाहर सुरंग संबंधित है-

(a) पीर पंजाल श्रेणी से
(b) काराकोरम श्रेणी से
(c) जास्कर श्रेणी से
(d) त्रिकुट श्रेणी से

Show Answer

ANS: (A)

Q. नंगा पर्वत’ अवस्थित है

(a) उत्तराखंड में
(b) हिमाचल प्रदेश में
(c) जम्मू एवं कश्मीर में
(d) मेघालय में

Show Answer

ANS: (C)

Q. विदर्भ’ एक प्रादेशिक नाम है भारत में, और यह

(a) गुजरात का अंग है
(b) महाराष्ट्र का अंग है
(c) मध्य प्रदेश का अंग है
(d) उड़ीसा का अंग है

Show Answer

ANS: (B)

Q. अधोलिखित युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?

(a) माउण्ट आबू  –  अरावली पहाड़ियाँ
(b) कोडाईकनाल  –  अन्नाइमलाई पहाड़ियाँ
(c)  ऊटकमण्ड  –  नीलगिरी पहाड़ियाँ
(d)  उत्तराखंड  –  पीर पंजाल श्रेणी

Show Answer

ANS: (D)

Q. निम्नलिखित पर्वत शिखरों में कौन सा एक भारत में अवस्थित नहीं है?

(a) Gosain Than/गोसाई थान
(b) Kamat/कामेत
(c) Nanda Devi/नंदा देवी
(d) Trishul/त्रिशूल

Show Answer

ANS: (A)

Q. अरावली एवं विंध्य श्रृंखलाओं के मध्य कौनसा पठार स्थित है?

(a) मालवा का पठार
(b) छोटा नागपुर का पठार
(c) दक्कन का पठार
(d) प्रायद्वीपीय पठार

Show Answer

ANS: (A)

Q. निम्नलिखित में से कौन सी पर्वत श्रृंखला सबसे लम्बी है?

(a) The Rocky/रॉकी
(b) The Alps/आल्प्स्
(c) The Himalayas/हिमालय
(d) The Andes/एण्डीज

Show Answer

ANS: (D)

Q. कुल्लू घाटी निम्नलिखित पर्वत श्रेणियों के बीच अवस्थित है

(a) धौलाधार तथा पीरपंजाल
(b) रणज्योति तथा नागटिब्बा
(c) लद्दाख तथा पीरपंजाल
(d) मध्य हिमालय तथा शिवालिक

Show Answer

ANS: (A)

Q. भू-वैज्ञानिक कालानुक्रम के अनुसार अधोलिखित का सही क्रम है-

1. अरावली  2. पूर्वी घाट
3. दक्कन ट्रैप  4. हिमालय

(a) 4, 2, 3,1
(b) 1, 2, 3, 4
(c)2, 1,3,4
(d) 3, 1, 2, 4

Show Answer

ANS: (B)

Q.अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे अधिक ऊँचाई वाली चोटी कौन है?

(a) Saddle Peak/सैडिल पीक
(b) Mount Thuillier/माउन्ट
(c) Mount Diavolo/माउन्ट दियावोलो
(d) Mount Koyel/माउन्ट कोयेल

Show Answer

ANS: (A)

Q. निम्न कालों में से किसे प्रायः ‘लघु हिमकाल’ माना गया है?

(a) 750 ई. से 850 ई.
(b) 950 ई. से 1250 ई.
(c) 1650 ई. से 1870 ई.
(d) 8000 to 10,000 years B.P. (Before Present)

Show Answer

ANS: (C)

Q. हिमालय का विस्तार अराकान योमा कहाँ स्थित है?

(a) Baluchistan/बलूचिस्तान में
(b) Myanmar/म्यांमार में
(c) Nepal/नेपाल में
(d) Kashmir/कश्मीर में

Show Answer

ANS: (B)

Q. निम्नलिखित पहाड़ियों का दक्षिण से उत्तर की ओर बढ़ते हुए सही अवस्थित अनुक्रम चुनिए

1. Satmala hills/सतमाला पहाड़ियाँ
2. Kaimur hills/कैमूर पहाड़ियाँ
3. Pir Panjal range/पीर पंजाल श्रेणी
4. Naga hills/नागा पहाड़ियाँ
(a) 2, 3, 1,4
(b) 1, 2,4,3
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 4, 3, 2, 1

Show Answer

ANS: (B)

Q. धूपगढ़ चोटी स्थित है-

(a) Sapura range/सतपुड़ा रेंज में
(b) Maikal range/मैकाल रेंज में
(c) Vindhyan range/विंध्य रेंज में
(d) None of these/इनमें से किसी में नह

Show Answer

ANS: (C)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *