General knowledge is an important part of government job exams. Candidates are faced with these questions from written test to interview. Good preparation of General Knowledge can make the job path easy. General knowledge questions are permanent.
Top 20 Gk Questions In Hindi
Once they are remembered well, they always come in handy. It does not change like current affairs. That’s why focus on general knowledge is necessary. We have brought for you top 20 general knowledge questions.
दण्डकारण्य’ प्रदेश स्थित नहीं है-
(a) Andhra Pradesh/आन्ध्र प्रदेश
(b) Chhattisgarh/छत्तीसगढ़ में
(c) Madhya Pradesh/मध्य प्रदेश में
(d) Orissa/उड़ीसा में
Show Answer
ANS: (C)
Q.निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) गढ़जात पहाड़ियाँ – उड़ीसा
(b) महादेव पहाड़ियाँ – महाराष्ट्र
(c) नल्लामलाई पहाड़ियाँ – आन्ध्र प्रदेश
(d) शेवरॉय पहाड़ियाँ – तमिलनाडु
Show Answer
ANS: (B)
Q.दण्डकारण्य में सम्मिलित राज्य हैं –
(a) उत्तर प्रदेश, कर्नाटक एवं महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश एवं कर्नाटक
(c) आन्ध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा
(d) आन्ध्र प्रदेश, केरल एवं तमिलनाडु
Show Answer
ANS: (C)
Q.मणिपुर का अधिकांश धरातल है
(a) Ground/मैदानी
(b) Plateau/पठारी
(c) Swampy/दलदली
(d) Mountain/पर्वतीय
Show Answer
ANS: (D)
Q.निम्नलिखित पर्वत शिखरों में से कौन उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है?
(a) Kamet/कामेट
(b) Banderpunch/बन्दरपूँछ
(c) Doonagiri/दूनागिरि
(d) Nanga Parbat/नंगा पर्वत
Show Answer
ANS: (D)
Q.निम्न में से कौन एक मूल स्थलरूप है?
(a) ज्वालामुखी शंकु
(b) अवशिष्ट पर्वत
(c) मोनाडनॉक
(d) अपरदनात्मक जलप्रपात
Show Answer
ANS: (A)
Q.जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर जवाहर सुरंग संबंधित है-
(a) पीर पंजाल श्रेणी से
(b) काराकोरम श्रेणी से
(c) जास्कर श्रेणी से
(d) त्रिकुट श्रेणी से
Show Answer
ANS: (A)
Q.नंगा पर्वत’ अवस्थित है
(a) उत्तराखंड में
(b) हिमाचल प्रदेश में
(c) जम्मू एवं कश्मीर में
(d) मेघालय में
Show Answer
ANS: (C)
Q.विदर्भ’ एक प्रादेशिक नाम है भारत में, और यह
(a) गुजरात का अंग है
(b) महाराष्ट्र का अंग है
(c) मध्य प्रदेश का अंग है
(d) उड़ीसा का अंग है
Show Answer
ANS: (B)
Q.अधोलिखित युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) माउण्ट आबू – अरावली पहाड़ियाँ
(b) कोडाईकनाल – अन्नाइमलाई पहाड़ियाँ
(c) ऊटकमण्ड – नीलगिरी पहाड़ियाँ
(d) उत्तराखंड – पीर पंजाल श्रेणी
Show Answer
ANS: (D)
Q.निम्नलिखित पर्वत शिखरों में कौन सा एक भारत में अवस्थित नहीं है?
(a) Gosain Than/गोसाई थान
(b) Kamat/कामेत
(c) Nanda Devi/नंदा देवी
(d) Trishul/त्रिशूल
Show Answer
ANS: (A)
Q.अरावली एवं विंध्य श्रृंखलाओं के मध्य कौनसा पठार स्थित है?
(a) मालवा का पठार
(b) छोटा नागपुर का पठार
(c) दक्कन का पठार
(d) प्रायद्वीपीय पठार
Show Answer
ANS: (A)
Q.निम्नलिखित में से कौन सी पर्वत श्रृंखला सबसे लम्बी है?
(a) The Rocky/रॉकी
(b) The Alps/आल्प्स्
(c) The Himalayas/हिमालय
(d) The Andes/एण्डीज
Show Answer
ANS: (D)
Q.कुल्लू घाटी निम्नलिखित पर्वत श्रेणियों के बीच अवस्थित है
(a) धौलाधार तथा पीरपंजाल
(b) रणज्योति तथा नागटिब्बा
(c) लद्दाख तथा पीरपंजाल
(d) मध्य हिमालय तथा शिवालिक
Show Answer
ANS: (A)
Q.भू-वैज्ञानिक कालानुक्रम के अनुसार अधोलिखित का सही क्रम है-
1. अरावली 2. पूर्वी घाट
3. दक्कन ट्रैप 4. हिमालय
(a) 4, 2, 3,1
(b) 1, 2, 3, 4
(c)2, 1,3,4
(d) 3, 1, 2, 4
Show Answer
ANS: (B)
Q.अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे अधिक ऊँचाई वाली चोटी कौन है?
(a) Saddle Peak/सैडिल पीक
(b) Mount Thuillier/माउन्ट
(c) Mount Diavolo/माउन्ट दियावोलो
(d) Mount Koyel/माउन्ट कोयेल
Show Answer
ANS: (A)
Q.निम्न कालों में से किसे प्रायः ‘लघु हिमकाल’ माना गया है?
(a) 750 ई. से 850 ई.
(b) 950 ई. से 1250 ई.
(c) 1650 ई. से 1870 ई.
(d) 8000 to 10,000 years B.P. (Before Present)
Show Answer
ANS: (C)
हिमालय का विस्तार अराकान योमा कहाँ स्थित है?
(a) Baluchistan/बलूचिस्तान में
(b) Myanmar/म्यांमार में
(c) Nepal/नेपाल में
(d) Kashmir/कश्मीर में
Show Answer
ANS: (B)
Q.निम्नलिखित पहाड़ियों का दक्षिण से उत्तर की ओर बढ़ते हुए सही अवस्थित अनुक्रम चुनिए
1. Satmala hills/सतमाला पहाड़ियाँ
2. Kaimur hills/कैमूर पहाड़ियाँ
3. Pir Panjal range/पीर पंजाल श्रेणी
4. Naga hills/नागा पहाड़ियाँ
(a) 2, 3, 1,4
(b) 1, 2,4,3
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 4, 3, 2, 1
Show Answer
ANS: (B)
Q.धूपगढ़ चोटी स्थित है-
(a) Sapura range/सतपुड़ा रेंज में
(b) Maikal range/मैकाल रेंज में
(c) Vindhyan range/विंध्य रेंज में
(d) None of these/इनमें से किसी में नह
Show Answer
ANS: (C)