ब्रह्माण्ड एवं सौरमण्डल (UNIVERSE AND SOLAR SYSTEM)
Q. बिग-बैंग सिद्धान्त’ निम्नलिखित के उद्भव की व्याख्या करता है: (a) Mammal organism/स्तनधारी जीव (b) Glacial era/हिम युग (c) The universe/ब्रह्मांड (d) Ocean/महासागर
Answer [ C ]
Q. ‘महाविस्फोट सिद्धान्त” संबंधित है- (a) महाद्वीपीय विस्थापन से (b) ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति से (c) हिमालय की उत्पत्ति से (d) ज्वालामुखियों के विस्फोट से
Answer [ B ]
Q. Super nova is- / ‘सुपर नोवा’ है- (a) Asteroid/एक ग्रहिका (b) A black hole/एक ब्लैक होल (c) A comet/एक पुच्छलतारा (d) A dead star/एक मृतप्राय तारा
Answer [ D ]
Q. Zero discovered- / शून्य की खोज की (a) Romans/रोमवासियों ने (b) Chinese/चीनियों ने (c) Indians/भारतीयों ने (d) Sumerians/सुमेरियों ने
Answer [ C ]
Q. निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले यह कहा था कि पृथ्वी गोलाकार है? (a) Arastu/अरस्तू (b) Copernicus/कोपरनिकस (c) Ptolemi/टॉलेमी (d) Strabo/स्ट्रैबो
Answer [ A ]
Q. निम्न विद्वानों में से किस एक ने सुझाव दिया है कि पृथ्वी की उत्पत्ति गैसों और धूल कणों से हुई है? (a) James Jeans/जेम्स जीन्स (b) H. Alwin/एच. आल्वेन (c) F. Hoil/एफ. हॉइल (d) O. Shmid/ओ. शमिड
Answer [ D ]
Q. ब्लैक होल’ की जानकारी सर्वप्रथम दी थी (a) Harman Bandi/हरमान बाण्डी ने (b) Meghnath saha/मेघनाथ साहा ने (c) S. Chandrashekhar/एस. चन्द्रशेखर ने (d) J.V. Narlikar/जे. वी. नार्लिकर ने
Answer [ D ]
Q. निम्नलिखित वैज्ञानिकों में से किसने यह सिद्ध किया कि सूर्य के द्रव्यमान से 1.44 गुना कम द्रव्यमान वाले तारे मृत होकर श्वेत वामन तारे (ह्वाइट ड्र्वास) बन जाते हैं? (a) Advin Habbal/एडविन हबल (b) S.Chandrashekhar/एस. चन्द्रशेखर (c) Stephen Hocking/स्टीफेन हॉकिंग (d) Steven Vinberg/स्टीवेन वीनबर्ग
Answer [ D ]
Q. Black Hole-/ श्याम विवर- (a) कोई भी विकिरण प्रवाहित नहीं करता। (b) पराबैंगनी किरणों को पार रक्त किरणों में बदल देता है। (c) सारे विकिरण जो इसके पास से प्रवाहित होते है उनका अवशोषण करता है। (d) एक काल्पनिक विचार है।
Answer [ C ]
Q. वह सीमा जिसके बाहर तारे आन्तरिक मृत्यु से ग्रसित होते हैं, कहलाती है – (a) चन्द्रशेखर सीमा (b) एडिंगटन सीमा (c) हायल सीमा (d) फाउलर सीमा